Shardiya Navratri: इस बार हाथी पर हो रहा है मां दुर्गा का आगमन, जानें किसानों के लिए क्यों शुभ है ये संकेत?

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि इस बार भक्तों के लिए बेहद खास रहने वाली है. 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलने वाला यह पावन पर्व इस बार 9 नहीं बल्कि पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा. इस बार माता माता रानी गज (हाथी) पर सवार होकर आ रही हैं. घटस्थापना का विशेष शुभ मुहूर्त और दस दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का संयोग इसे और भी मंगलकारी बना रहा है. इस नवरात्रि हर घर में भक्ति, उमंग और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 2 Sep, 2025 | 12:38 PM
1 / 6इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. चतुर्थी तिथि में वृद्धि होने के कारण यह नवरात्रि नौ की जगह पूरे 10 दिनों तक चलेगी, जो भक्तों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.

इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. चतुर्थी तिथि में वृद्धि होने के कारण यह नवरात्रि नौ की जगह पूरे 10 दिनों तक चलेगी, जो भक्तों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.

2 / 6मां दुर्गा इस बार गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी और मनुष्य के कंधे पर प्रस्थान करेंगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गज पर माता का आगमन सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

मां दुर्गा इस बार गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी और मनुष्य के कंधे पर प्रस्थान करेंगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गज पर माता का आगमन सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

3 / 6जब मां दुर्गा हाथी की सवारी करके आती हैं तो माना जाता है कि देश में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती. यह समय किसानों, व्यापारियों और गृहस्थ जीवन जीने वालों के लिए उन्नति और खुशहाली लेकर आता है.

जब मां दुर्गा हाथी की सवारी करके आती हैं तो माना जाता है कि देश में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती. यह समय किसानों, व्यापारियों और गृहस्थ जीवन जीने वालों के लिए उन्नति और खुशहाली लेकर आता है.

4 / 6नवरात्रि का प्रारंभ घटस्थापना से होता है. इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 सितंबर को सुबह 06:09 से 08:06 बजे तक रहेगा. वहीं, अभिजित मुहूर्त 11:49 से 12:38 बजे तक मान्य है. कुल मिलाकर भक्तों को इस बार घटस्थापना के लिए 49 मिनट का विशेष समय मिलेगा.

नवरात्रि का प्रारंभ घटस्थापना से होता है. इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 सितंबर को सुबह 06:09 से 08:06 बजे तक रहेगा. वहीं, अभिजित मुहूर्त 11:49 से 12:38 बजे तक मान्य है. कुल मिलाकर भक्तों को इस बार घटस्थापना के लिए 49 मिनट का विशेष समय मिलेगा.

5 / 6इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर प्रतिपदा तिथि से होगी और समापन 1 अक्टूबर नवमी को होगा. 2 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा. पूरे 10 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी.

इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर प्रतिपदा तिथि से होगी और समापन 1 अक्टूबर नवमी को होगा. 2 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा. पूरे 10 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी.

6 / 6लंबे समय बाद नवरात्रि 10 दिनों की हो रही है, जिसे अत्यंत शुभ और दुर्लभ संयोग माना जा रहा है. इस अवधि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से साधक को आध्यात्मिक बल, भौतिक सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है. इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

लंबे समय बाद नवरात्रि 10 दिनों की हो रही है, जिसे अत्यंत शुभ और दुर्लभ संयोग माना जा रहा है. इस अवधि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से साधक को आध्यात्मिक बल, भौतिक सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है. इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?