ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी के साथ–साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पूरी कहानी बताने विदेश जाने वाले भारतीय सांसदों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. भारत से सर्वदलीय सांसदों की सात लिस्ट बनाई गई हैं, जिनमें सत्ता पक्ष के साथ–साथ विपक्ष के सांसद और राजनायिक अधिकारी भी शामिल है. ये सभी लोग आने वाले दिनों में अलग–अलग देशों की यात्रा कर आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और पाकिस्तान की नापाक साजिशों की पोल खोलेंगे. प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए जिन नेताओं का चयन किया है, उनमें सत्तारूढ़ दल बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और जेडीयू के संजय झा शामिल हैं. विपक्षी दलों से कांग्रेस के शशि थरूर, द्रविड़ मुनेत्र कणगम (डीएमके) की कनिमोई, NCP (SP) की सुप्रिया सुले शामिल हैं.
ट्रंप फिर बोले, मैंने रोका भारत–पाकिस्तान युद्ध, ट्रेड का रखा था प्रस्ताव
दिन की दूसरी खबर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि वे परमाणु जंग के बहुत करीब पहुंच गए थे. ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हालात बहुत गंभीर हो गए थे. अगला कदम क्या होता, आप जानते हैं… ‘N वर्ड’। यानी न्यूक्लियर वॉर. विदेश नीति की सफलताओं पर ट्रम्प ने कहा कि भारत–पाकिस्तान जंग को रोकना उनकी सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है. हालांकि उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला. ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को जंग रोकने के बदले उनके साथ ट्रेड करने का प्रस्ताव रखा था. अब मैं बिजनेस का इस्तेमाल हिसाब चुकता करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं.
बांग्लादेश से आयात पर भारत ने उठाया कड़ा कदम
खबर नंबर तीन. केंद्र सरकार ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में शनिवार को बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्ड फूड पदार्थों जैसी कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (Directorate General of Foreign Trade) ने बांग्लादेश से भारत में रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड जैसे कुछ सामानों के आयात पर सीमित बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है. DGFT द्वारा लगाए गए सीमित प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. यह कदम पिछले महीने बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है.
आईपीएल की वापसी बारिश ने टाली, बगैर खेले बाहर हुआ केकेआर
तेज बारिश ने IPL 2025 की वापसी एक दिन टाल दी है. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच का मैच नहीं खेला जा सका, दोनों टीमों को एक–एक अंक दिया गया. इसके साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि बेंगलुरु मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर आ गई है. भारत–पाकिस्तान तनाव के बीच IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. उसके बाद 17 मई से मौजूदा सीजन के बाकी मैच शुरू होने थे. लेकिन, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार शाम से बारिश शुरू हो गई, जो देर रात तक चलती रही. ऐसे में मैच को रद्द कर दिया गया.
अमेरिका में भीषण तूफान, 21 लोगों की मौत
आज की पांचवीं खबर. अमेरिका में भीषण तूफान से पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई. इसका मिसौरी और दक्षिण–पूर्वी केंटकी समेत 7 राज्यों में सबसे ज्यादा असर हुआ है. 21 में से 14 मौतें केंटकी में जबकि 7 मौतें मिसौरी राज्य में हुईं. मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. शनिवार सुबह तक 12 राज्यों में लगभग 6.60 लाख घर में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई है. तूफान के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कई घरों की छत और दीवार हवा में उड़ गई है। शहर के शहर मलबे में बदल गए. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. हजारों लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. तूफान की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से ये भीषण टॉरनेडो में बदल गया. इस वजह से इन इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तूफान कई दिनों तक चलेगा. अगले कुछ हफ्तों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.