Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
तमिलनाडु के कई शहरों में आंधी के बाद तेज बारिश

Agriculture News Today Live Updates 19th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु के कई शहरों में आंधी के बाद तेज बारिश
आज दोपहर बाद तमिलनाडु के कई शहरों में आंधी और बारिश दर्ज की गई. शाम को राज्य के विरुधुनगर शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. इससे गर्म मौसम से लोगो को राहत मिली. अगले कुछ दिनों तक राज्य में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू-कश्मीर के कटरा में आंधी के बाद तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ
जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज दोपहर बाद शुरू हुई आंधी के बाद शाम को तेज बारिश हुई. माता वैष्णो देवी भवन में भारी बारिश देखी गई. कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को मौसम में बदलाव से राहत मिली है. कई जगहों पर लोग सुहाने मौसम का मजा लेते देखे गए.
#WATCH | Katra, J&K: Heavy downpour seen at Mata Vaishno Devi Bhawan. Visuals from Adhkunwari. pic.twitter.com/la1Itr1d5P
— ANI (@ANI) April 19, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में इमारत ढहने से दबकर 11 लोगों की मौत, 5 घायल
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में सुबह इमारत ढहने से अब तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है और 5 लोगों का इलाज चल रहा है. मलबे में कई लोग दब गए थे, मलबे से एक व्यक्ति को निकाला गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है. NDRF और अन्य एजेंसियां मुस्तफाबाद इलाके में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं.
UPDATE | Mustafabad, Delhi: So far, 11 deaths have been confirmed, and five are undergoing treatment: Delhi Police https://t.co/S3kitNO3VA
— ANI (@ANI) April 19, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विकास परियोजनाओं के लिए सीएम योगी ने 1498 करोड़ राशि को मंजूरी दी
जनपद गोरखपुर में 1,498 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है, जो लोग विकास नहीं कर सकते हैं वे जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं. आज जो भी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, किसी भी जिले में जाता है. वो कहता है विकास हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
कर्नाटक के वडगेरा तालुक में आंधी-तूफान और बारिश से आम की फसल को भारी नुकसान
कर्नाटक के यदगिर जिले के वडगेरा तालुक में हुई अचानक तेज हवाओं, ओलावृष्टि और असमय बारिश ने आम किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. स्थानीय आम उत्पादक किसान इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे और केवल एक-दो दिन बाद फल तोड़ने की तैयारी में थे. लेकिन तेज हवाएं और बारिश आई, जिसके साथ ओले भी गिरे. इससे पेड़ों पर लगे ढेर सारे आम टूटकर जमीन पर गिर गए.किसानों ने बताया कि मौसम ने एक बार फिर से उन्हें झटका दिया है, जिससे उनका मेहनत और उम्मीदों पर पानी फिर गया.
-
Posted By: Kisan India
कृषि अधिकारी परीक्षा कल, जानें समय, केंद्र, और जरूरी निर्देश
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 का आयोजन कल, 20 अप्रैल 2025 को अजमेर में किया जाएगा. परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एकल पारी में संपन्न होगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से लगभग 13,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो अजमेर के 39 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. अधिक जानकारी के लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
SSO पोर्टल के माध्यम से भी Admit Card प्राप्त किया जा सकता है.
आयोग ने इस बार OMR शीट पर एक अतिरिक्त विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है.पहचान से जुड़ी जरूरी बातें
परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.
पहचान के लिए रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड अनिवार्य है.
आधार पर फोटो स्पष्ट न होने पर, पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता ID जैसे वैध पहचान पत्र मान्य होंगे, बशर्ते वे भी रंगीन और स्पष्ट हों.
प्रवेश पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना अनिवार्य है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिकी टैरिफ के बाद झींगा उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ी, कीमतों में भारी गिरावट
आंध्र प्रदेश के झींगा उत्पादक किसानों के लिए हालात कठिन होते जा रहे हैं. अमेरिका द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने के बाद झींगा की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक गिरावट आई है. अमेरिका को झींगा निर्यात करने वाले भारतीय किसानों को अब अपने उत्पाद पर कम दाम मिल रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट गहराया है.
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कई देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसके असर से भारतीय किसानों को झींगा के दामों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. आंध्र प्रदेश के किसान जैसे केबी गंगाधर राव, जिनका कारोबार पहले 400 रुपये प्रति किलो था, अब मुश्किल से 230 रुपये प्रति किलो मिल पा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
भारतीय अनार ने किया पहली बार समुद्री सफर, न्यूयॉर्क पहुंची 14 टन की खेप
कभी जिस अनार को जल्दी खराब हो जाने वाला फल माना जाता था, आज वही अमेरिका की धरती तक समुद्र के रास्ते भेजा गया है. जी हां, भारत ने पहली बार न्यूयॉर्क को समुद्री मार्ग से 14 टन अनार की खेप भेजकर एक नई शुरुआत की है. आमतौर पर हवाई मार्ग से होने वाला यह निर्यात अब और भी किफायती और टिकाऊ बना दिया गया है. इस उपलब्धि के पीछे किसानों, वैज्ञानिकों और निर्यात एजेंसियों की एकजुट मेहनत छुपी है.
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने करीब 72,000 मीट्रिक टन अनार निर्यात किया, जिसकी कीमत लगभग 69 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही. इस साल अब तक 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो दिखाता है कि भारतीय अनार की मांग तेजी से बढ़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
सिरसा के लुदेसर गांव में लगी आग से 700 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
हरियाणा के सिरसा जिले के लुदेसर और रूपाना गांवों में शनिवार को अचानक भयंकर आग लग गई, जिससे करीब 700 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी तेज थी कि करीब 10 किलोमीटर तक का खेत इलाका इसकी चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची. किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने फायर ब्रिगेड का सही इंतजाम नहीं किया. सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुआवजे की मांग की है. किसान मंडी में फसल बेचने की तैयारी में थे, लेकिन आग ने उनकी सालभर की मेहनत को राख कर दिया. अब गांव के लोग सरकार से उचित मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
फसल बीमा योजना में होगा बड़ा बदलाव, अब पशुपालक और पट्टेदार किसान भी होंगे शामिल
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है. जल्द ही इस योजना में उन किसानों को भी शामिल किया जा सकता है जो किराये पर जमीन लेकर खेती करते हैं या पशुपालन जैसे कामों से जुड़े हैं. कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर उस किसान तक बीमा का फायदा पहुंचे जो फसल या पशुपालन से जुड़ा है. इस फैसले से लाखों किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें नुकसान की भरपाई भी आसान होगी. साथ ही मुआवजे की तारीखें भी अब तय हो सकती हैं, ठीक पीएम किसान सम्मान निधि की तरह.
-
Posted By: Kisan India
सीहोर: आष्टा की मंडी में बेमौसम बारिश ने भीगाया गेहूं
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्मी के बीच बेमौसम बारिश हो गई. जिसका वजह से कृषि उपज मंडी में खुले में रखा गेहूं भीग गया. मंडी में मौजूद किसानों और व्यापारियों ने जैसे-तैसे तिरपाल डालकर गेहूं को बचाने की कोशिश की, लेकिन कई जगह अनाज भीग चुका था. बारिश इतनी तेज थी कि आष्टा के मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया. किसानों का कहना है कि बारिश से फसल के खराब होने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन से मुआवज़े की मांग की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
2040 तक बढ़ सकता है पशुओं में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर पशुपालन के तरीके नहीं बदले, तो 2040 तक पशुओं में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल 30% तक बढ़ सकता है. लेकिन अगर पशु स्वास्थ्य और प्रबंधन में सुधार किया जाए, तो यह इस्तेमाल 57% तक घट सकता है. अगर कोई बदलाव नहीं किया गया तो 2040 तक एंटीबायोटिक की खपत 1.43 लाख टन तक पहुंच सकती है. लेकिन अगर उन्नत तकनीकों और प्रबंधन से पशुओं की उत्पादकता बेहतर की जाए, तो यह खपत घटकर 62,000 टन रह सकती है.
-
Posted By: Kisan India
भारतीय मसालों की दुनिया में फिर धाक, 4.7% की हुई बढ़ोतरी
दुनिया भर में भारतीय चाय, कॉफी, तंबाकू और मसालों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. साल 2024-25 में इन फसलों का कुल निर्यात 9.16 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है. खास बात यह है कि चाय, कॉफी और तंबाकू जैसी परंपरागत फसलें अब आधुनिक ग्लोबल मार्केट में भी भारत की ताकत बनती जा रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
चंपारण में बारिश बनी किसानों की मुसीबत, गेहूं-मक्का की फसलें बर्बाद
पूर्वी चंपारण जिले में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है. कई किसानों की गेहूं की फसल अब भी खेत में खड़ी है या कटाई के बाद खेत में ही सूखने के लिए छोड़ी गई थी, जो अब भीग चुकी है. इससे न सिर्फ फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि दाम मिलने की उम्मीद भी कम हो गई है. किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, अब फसल बर्बाद हो गई तो कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा.
कृषि विभाग की मानें तो जिले में बीते 18 दिनों में औसतन 48.56 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि मधुबन और पकड़ीदयाल इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही सब्जी, आम और लीची की फसलें भी ओलावृष्टि और असमय बारिश की चपेट में हैं. जलवायु परिवर्तन का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान और गुजरात में गर्मी का कहर, कुछ इलाकों में लू की चेतावनी
राजस्थान में 19 अप्रैल को कई जगहों पर लू चलेगी, वहीं कुछ जगहों पर गंभीर लू की स्थिति भी बन सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में भी लू चलने की संभावना है. मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 19 से 21 अप्रैल तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा. गुजरात में भी 22 से 24 अप्रैल तक गर्म और नमी वाला मौसम रहने की संभावना है. राजस्थान में 19 अप्रैल को रात में भी गर्मी बनी रहेगी, जिससे राहत की उम्मीद नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
कानपुर में तैयारियां तेज, चीफ सेक्रेटरी पहुंचे निरीक्षण पर, पीएम मोदी का 24 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कानपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री इस दौरे में करीब ₹19 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह भव्य आयोजन चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय (CSAU) परिसर में होगा, जहां पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
सऊदी अरब की ओर बढ़े पीएम मोदी के कदम: व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं, जो उनके तीसरे कार्यकाल की पहली आधिकारिक सऊदी यात्रा होगी. यह दौरा 22-23 अप्रैल को तय किया गया है, जिसमें वे जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इस अहम मुलाकात में भारत-सऊदी रिश्तों को नई ऊंचाई देने पर जोर रहेगा. व्यापार, ऊर्जा सहयोग, रक्षा साझेदारी और भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर (IMEEC) को फिर से गति देने जैसे मुद्दे इस यात्रा के केंद्र में होंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब पश्चिम एशिया में अस्थिरता बनी हुई है, और भारत क्षेत्रीय शांति व स्थायित्व के लिए अहम भूमिका निभाना चाहता है. पीएम मोदी की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित सऊदी यात्रा से ठीक पहले हो रही है, जिससे कूटनीतिक समीकरण और भी दिलचस्प हो गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में गेहूं खरीद रिकॉर्ड स्तर पर, अब तक 31 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीद
हरियाणा में इस बार रबी फसलों की खरीद जोरों पर है. राज्य सरकार के अनुसार 1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 16 अप्रैल तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं खरीदा गया और इसके बदले 1,400 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है. वहीं, सरसों की भी 5 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीद हो चुकी है. सरकार का दावा है कि इस बार पारदर्शी और समयबद्ध भुगतान प्रणाली के चलते किसान संतुष्ट हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम, आंधी और बूंदाबांदी के आसार
आज 19 अप्रैल की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट ले सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है, जिसकी रफ्तार करीब 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आज अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं कल 20 अप्रैल को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिनभर हल्की हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. कल अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.