
Goat Farming: सर्दी के मौसम में बकरियों को ठंडा पानी देने से बचें, क्योंकि इससे उनके पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और दूध उत्पादन में कमी आती है. उन्हें हमेशा हल्का गुनगुना पानी पिलाएं ताकि शरीर में गर्माहट बनी रहे और वे स्वस्थ रहें.

Goat Care Tips: बकरियों के खानपान में अनाज जैसे जौ, मक्का, बाजरा और ज्वार शामिल करें. प्रोटीन के लिए मूंगफली, सरसों या सोयाबीन की खली और ऊर्जा के लिए गेहूं या चावल का चोकर मिलाएं. साथ ही हरा चारा और मिनरल मिक्स देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं.

Goat Winter Care Tips: ठंड के मौसम में बकरियों को पीपीआर, निमोनिया और एंटरोटॉक्सिमिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय-समय पर नजदीकी पशु चिकित्सक से टीकाकरण और डीवर्मिंग करवाना जरूरी है. इससे बकरियां संक्रमण से सुरक्षित रहती हैं.

Bakri Palan: बकरियों को ठंडी हवा, नमी और गंदगी से दूर रखना बेहद जरूरी है. उनके रहने की जगह पर सूखी घास बिछाएं और हवादार लेकिन बंद जगह रखें. इससे शरीर की गर्माहट बनी रहती है और वे बीमारियों से बची रहती हैं.

Goat Farming Tips: सर्दियों में बाड़े में मक्खी-मच्छर और संक्रमण से बचने के लिए नीम के पत्तों का धुआं करें. यह न केवल प्राकृतिक कीटाणुनाशक की तरह काम करता है, बल्कि बकरियों को गर्माहट भी देता है और वातावरण को स्वच्छ रखता है.

Bakriyon Ko Thand Se Kaise Bachaye: पशुपालक अगर बकरियों को पौष्टिक आहार, नियमित पानी, आरामदायक बाड़ा और समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराएं, तो ठंड में भी दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. सही देखभाल से बकरियां स्वस्थ रहती हैं और पूरे मौसम में भरपूर दूध देती हैं.