क्या एक ही दिन पड़ेंगी छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा? पंचांग के अनुसार जानें सही तिथि के साथ शुभ मुहुर्त!

Diwali 2025 Calendar: हर साल दिवाली आते ही पूरे देश में रौनक छा जाती है. घरों की सफाई, नए कपड़ों की खरीदारी, मिठाइयों की खुशबू और दीयों की टिमटिमाती रोशनी चारों ओर फैली होती है. लेकिन इस बार, दिवाली 2025 को लेकर लोगों के बीच थोड़ा-सा कंफ्यूजन भी देखने को मिल रहा है. वजह है, एक दुर्लभ खगोलीय संयोग, जिसकी वजह से इस साल के त्योहारों की तारीखों में थोड़ा बदलाव दिख रहा है. लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि, क्या छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा इस बार एक ही दिन पड़ेंगी?

नोएडा | Published: 16 Oct, 2025 | 02:09 PM
1 / 6

Diwali 2025: इस साल दिवाली की तारीखों को लेकर लोगों में भ्रम है, क्योंकि 2025 में एक दुर्लभ खगोलीय घटना पड़ रही है. यही वजह है कि छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा एक ही दिन आने की संभावना बनी हुई है.

2 / 6

Diwali Date: दिवाली आमतौर पर पांच दिनों तक चलती है, धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक. हर राज्य में इन दिनों के उत्सवों का क्रम थोड़ा अलग होता है, लेकिन मुख्य भावना एक ही रहती है जो है बुराई पर अच्छाई की जीत.

3 / 6

Diwali kab Hai: ड्रिक पंचांग के मुताबिक दिवाली 2025 की शुरुआत 17 अक्टूबर (गुरुवार) से गोवत्स द्वादशी के साथ होगी और 23 अक्टूबर (गुरुवार) को भाई दूज के साथ समाप्त होगी.

4 / 6

Lakshmi Puja Kab Kare: ड्रिक पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर (सोमवार) को लक्ष्मी पूजा, काली पूजा और छोटी दिवाली तीनों एक ही दिन पड़ेंगे. यही दिन मुख्य दिवाली की रात होगी जब देशभर में दीप जलाए जाएंगे.

5 / 6

Lakshmi Puja Muhurat: लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर की शाम 7:08 बजे से 8:18 बजे तक के बीच की जाएगी. यह समय प्रदोष काल और वृषभ काल में आता है, जिसे मां लक्ष्मी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है.

6 / 6

Amawasya Tithi: अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे समाप्त होगी. इस अवधि में लक्ष्मी-गणेश की पूजा, दीपदान और घरों में रौशनी करना अत्यधिक फलदायक माना जाता है.

Topics: