इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

How To Grow Durva Grass In Pot: भगवान गणेश की पूजा में दूर्वा चढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. बाजार में अक्सर दूर्वा आसानी से नहीं मिलता, लेकिन अगर आप इसे घर पर गमले में उगाएं, तो पूजा निरंतर और लाभकारी बनी रहती है. इससे न सिर्फ गणेशजी खुश रहते हैं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है.

नोएडा | Published: 13 Aug, 2025 | 05:40 PM
1 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

भगवान गणेश की पूजा में मोदक के साथ-साथ दूर्वा घास चढ़ाना भी अनिवार्य माना जाता है. ऐसा करने से पूजा का आध्यात्मिक लाभ और भी बढ़ता है. इसके साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होता है.

2 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

इसे घर में पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है.

3 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

दूर्वा बेल जैसी घास है और इसे चौड़े गमले में उगाना आसान होता है. किसी भी प्रकार की मिट्टी में यह उग सकती है और कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ सकती है.

4 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

दूर्वा घास को मैदान से कटिंग लाकर गमले में लगाना सबसे आसान तरीका है. इसे बीज से भी उगाया जा सकता है, जो अंकुरित होने में 7–21 दिन का समय लेता है.

5 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

अंकुरित होने के बाद पौधे को 18–24°C तापमान और फुल सनलाइट में रखना चाहिए. रोजाना पानी देने से पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहता है.

6 / 6इस गणेश चतुर्थी घर में लगाएं बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा, यहां जानें आसान तरीका

दूर्वा की पत्तियां जितनी हरी और घनी होंगी, घर में उतनी ही खुशहाली, समृद्धि और तरक्की आती है. ये पौधा गणेशजी की भूख शांत करने के साथ घर की ऊर्जा भी बढ़ाता है.

Published: 13 Aug, 2025 | 05:40 PM