सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

Bel Patra Ke Fayde: सावन का महीना आते ही शिवभक्तों की आस्था चरम पर पहुंच जाती है. हर सोमवार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने की होड़ लग जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस बेलपत्र को हम भोलेनाथ को चढ़ाते हैं, वो सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं है? आयुर्वेद के अनुसार, बेलपत्र का सेवन भी उतना ही पवित्र और फायदेमंद है जितना इसका चढ़ावा. खासकर सावन में जब मौसम बार-बार करवट लेता है, तब बेलपत्र का खाली पेट सेवन आपको कई बीमारियों से दूर रख सकता है. ऐसे में आइए इश खबर में जानते हैं बेलपत्र को सुबह-सुबह चबाने से शरीर को कौन-कौन से फायदे होते हैं.

नोएडा | Published: 3 Jul, 2025 | 03:01 PM
1 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

सुबह खाली पेट बेलपत्र की पत्तियां चबाने से पेट साफ रहता है और पाचन तंत्र बेहतर होता है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज, गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह आंतों की सफाई करके शरीर को अंदर से हेल्दी बनाता है.

2 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

बेलपत्र में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर में इंसुलिन का स्तर संतुलित रहता है और टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलता है.

3 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

बेलपत्र का सेवन त्वचा को निखारने में भी मदद करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे के मुंहासे, दाग-धब्बे और एलर्जी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. यह त्वचा को ग्लोइंग और स्वस्थ बनाता है.

4 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

बेलपत्र में प्राकृतिक एंटी-स्ट्रेस गुण पाए जाते हैं, जो मानसिक शांति देने में सहायक होते हैं. सुबह इसे चबाने से मन शांत रहता है, मूड बेहतर होता है और फोकस बढ़ता है. यह एंग्जायटी से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद लाभकारी है.

5 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

बेलपत्र की तासीर ठंडी होती है, जो गर्मियों में शरीर की गर्मी को कम करने में मदद करती है. यह पूरे दिन शरीर को ठंडा बनाए रखता है और मुंह के छाले, पेट की जलन जैसी परेशानियों में भी राहत देता है.

6 / 6सावन में खाली पेट चबा लें भोलेनाथ की ये पसंदीदा चीज, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, पाचन भी होगा मजबूत

हालांकि बेलपत्र फायदेमंद है, लेकिन इसका अधिक सेवन पेट में जलन या अन्य समस्याएं पैदा कर सकता है. अगर आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं या नियमित दवाएं ले रहे हैं, तो बेलपत्र का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामन्य ज्ञान पर आधारित है.)