विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाए जानने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी निर्देश जारी किए.
1.5 करोड़ किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 700 जिलों को कवर किया जाएगा. इस 15 दिन के अभियान के दौरान देशभर के कृषि वैज्ञानिकों की 2 हजार टीमें बनाई जाएंगी. बता दें इन टीमों में सरकारी अधिकारी समेत देश के प्रगतिशील किसान भी शामिल होंगे. ये टीमें 700 जिलों के 1.5 करोड़ किसानों तक अपनी पहुंच बनाएंगे और किसानों को प्राकृतिक खेती और जैविक खादों और कीटनाशकों के इस्तेमाल पर ट्रेनिंग देंगे. इसके साथ ही किसानों को अपनी मिट्टी के सेहत के अनुसार खाद के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया जाएगा.
खरीफ फसलों की खेती पर जोर
बैठक के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था करने की बात की. इसके साथ ही आपको बता दें कि कृषि वैज्ञानिकों की मदद से किसानों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के इस्तेमाल से खरीफ सीजन में मक्का, अरहर, उड़द, तिल और धान की उन्नत किस्मों के चुनाव और जलवायु के अनुकूल खेती की जानकारी दी जाएगी. साथ ही सरकार की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी किसान सेवा रथ के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जाएगी. वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को खरीफ फसलों की उपज बढाने पर जोर देने को कहा है.
कृषि ड्रोन तकनीकों का प्रदर्शन
इस अभियान के दौरान देशभर में आई.सी.आर संस्थानों और इफको की मदद से कृषि ड्रोन तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन की मदद से किसानों को खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करन के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही इस अभियान के दौरान किसानों को धान की सीधी बुवाई और दलहनी फसलों की अच्छी उपज और गुणवत्ता के लिए उन्नत तकनीकों के इस्तेमाल को लेकर जरूरी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी.