Rain Alert: उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान सहित कई राज्यों में सोमवार यानी 7 जुलाई को बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में लोगों को सोमवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, कैमूर और रोहतास जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 4 दिनों तक राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की संभाना है.
भारत मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों तक देश में मॉनसून सक्रिय बना रहेगा. 7 से 12 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 8 जुलाई तक झारखंड, गंगा के मैदानी इलाके (पश्चिम बंगाल), ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश के आसार हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सतर्क रहें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर रखें.
हरियाणा- चंडीगढ़ में 10 जुलाई को बारिश
आईएमडी का कहना है कि 7 से 11 जुलाई के बीच उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 10 और 11 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भी तेज बारिश की संभावना है. जबकि, 10 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि 9 जुलाई के दिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले सात दिनों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें और सावधानी बरतें.
मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग ने मुंबई के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा (45-55 किमी/घंटा) के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मई में मॉनसून की शुरुआत के बाद से मुंबई में कभी-कभी तेज बारिश और बादल छाए रहने का मौसम बना हुआ है. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक, कोलाबा वेदर स्टेशन पर 9 मिमी और सांताक्रूज स्टेशन पर 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पालघर और रायगढ़ जिलों में रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ रहेगा. रायगढ़ में यह अलर्ट सोमवार तक जारी रहेगा.
हिमाचल में अब तक 74 की मौत
वहीं, हिमाचल प्रदेश में समय से पहले आए मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है. बीते दो हफ्तों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 74 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (SEOC) के आंकड़ों के आधार पर एएनआई ने दी है. तेज बारिश और तूफान की वजह से क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) जैसी घटनाएं हुई हैं. अभी भी 31 लोग लापता हैं.