किसानों के धरने से नोएडा में कई रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जानें नया रूट

जिले के सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर और निजी वाहनों के साथ पंचायत और धरना-प्रदर्शन की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 29 May, 2025 | 07:59 AM

गौतमबुद्ध नगर में आज ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. जिले के सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर और निजी वाहनों के साथ पंचायत और धरना-प्रदर्शन की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. इस कदम का मकसद है कि कलेक्ट्रेट के आसपास और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहे और आम लोगों को अनावश्यक जाम से बचाया जा सके.

किस रूट पर क्या बदलाव?

  • सूरजपुर घंटा चौक से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन अब सूरजपुर घंटा चौक से सूरजपुर कचहरी होकर पुलिस चौकी सूरजपुर से दाईं ओर मुड़कर मेजर बायर गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
  • परी चौक से सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन एल्डी गोलचक्कर से दाईं ओर मुड़कर कासना पुलिस चौकी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से होते हुए सूरजपुर साई-सिटी गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
  • मलकपुर गांव की ओर से आने वाले वाहन दुर्गा टॉकिन गोलचक्कर से क्राउन प्लाजा, घंटा चौक सूरजपुर से दाईं ओर मुड़कर सूरजपुर कचहरी पुलिस चौकी से दाईं ओर मुड़कर मेजर बायर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
  • कचहरी सूरजपुर से दुर्गा टॉकिन होकर परी चौक की ओर जाने वाले वाहन भी दुर्गा टॉकिन गोलचक्कर से क्राउन प्लाजा, घंटा चौक सूरजपुर से दाईं ओर मुड़कर सूरजपुर कचहरी पुलिस चौकी से दाईं ओर मुड़कर मेजर बायर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी छूट

पुलिस ने साफ किया है कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को निर्बाध रूप से पास कराया जाएगा. साथ ही, आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें.

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो. ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर तैनात रहेगी और जरूरत पड़ने पर रूट में और बदलाव किए जा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?