5 मिनट में करेगा 15 मजदूरों का काम, जानिए क्या है मक स्प्रेडर मशीन और इसके फायदे

यह मशीन ट्रैक्टर से जोड़ी जाती है. इसके अंदर लगभग 150 स्क्वायर फुट तक खाद या गोबर भरा जा सकता है. जिसके बाद यह केवल 5 मिनट में पूरा खाद खेत में फैला देती है.

नई दिल्ली | Published: 11 May, 2025 | 03:29 PM

भारत एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन यहां खेती के दौरान समय, मेहनत और मजदूरी की कई समस्याएं सामने आती हैं. खासतौर पर जब बात खेतों में खाद या गोबर फैलाने की हो, तो यह काम न सिर्फ थकाने वाला होता है, बल्कि इसमें मजदूरों की भी काफी जरूरत पड़ती है. लेकिन अब किसानों के लिए एक शानदार मशीन आई है मक स्प्रेडर मशीन.

यह मशीन खेती में खाद फैलाने के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है. तो आइए जानते हैं इस मशीन ये जुड़ी हर एक बात.

क्या है मक स्प्रेडर मशीन?

मक स्प्रेडर एक ऐसी मशीन है जो खेतों में गोबर या खाद को बहुत ही तेजी और आसानी से फैला देती है. इस मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोड़ा जाता है और इसमें खाद या गोबर भरकर खेत में चला दिया जाता है. जैसे ही मशीन का हाइड्रोलिक गेट खुलता है, मशीन के अंदर लगे ब्लेड घूमने लगते हैं और खाद खेतों में बराबर मात्रा में दूर-दूर तक फैल जाती है.

कैसे करती है काम?

यह मशीन ट्रैक्टर से जोड़ी जाती है. इसके अंदर लगभग 150 स्क्वायर फुट तक खाद या गोबर भरा जा सकता है. जिसके बाद यह केवल 5 मिनट में पूरा खाद खेत में फैला देती है. दरअसल, मशीन के पीछे लगे हाइड्रोलिक गेट को ड्राइवर रिमोट से खोलता है और काम शुरू हो जाता है.

इस मशीन के मुख्य फायदे

समय की बचत- जहां 15 मजदूरों को पूरा दिन लगता है, वहीं यह मशीन 4 मिनट में वही काम कर देती है.

पैसों की बचत- मजदूरी पर आने वाला खर्च बहुत कम हो जाता है.

कम मेहनत, ज्यादा काम- किसान को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और काम भी जल्दी हो जाता है.

लंबे समय तक उपयोग- एक बार मशीन खरीद ली जाए तो यह सालों तक इस्तेमाल की जा सकती है.

मक स्प्रेडर की कीमत

इस मशीन की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. अगर कोई बड़ा किसान इस मशीन को खरीदता है, तो वह इसे छोटे किसानों को किराए पर देकर अपनी लागत भी वसूल सकता है और दूसरों की मदद भी कर सकता है.