महाराष्ट्र अब फर्जी फसल बीमा दावे पेश करने वाले किसानों को ब्लैक लिस्ट में डालेगा

Agriculture News Live Updates Today 7th July 2025 Monday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान कई इलाको में भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 45-55 किमी/घंटा होगी. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक, कोलाबा वेदर स्टेशन पर 9 मिमी और सांताक्रूज़ स्टेशन पर 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

नोएडा | Updated On: 7 Jul, 2025 | 10:19 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 07:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र अब फर्जी फसल बीमा दावे पेश करने वाले किसानों को ब्लैक लिस्ट में डालेगा

    महाराष्ट्र सरकार ने फर्जी फसल बीमा दावे प्रस्तुत करने वाले किसानों को काली सूची में डालने का फैसला किया है. इससे पहले यह कार्रवाई केवल बिचौलियों और सेवा प्रदाताओं तक ही सीमित थी. यह जानकारी रविवार को राज्य कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि फसल बीमा कार्यक्रम के तहत फर्जी आवेदन दाखिल करने के कई मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. अधिकारी ने बताया, "महाराष्ट्र सरकार ने अब किसानों को भी काली सूची में डालने का फैसला किया है, अगर वे फसल बीमा का अनुचित लाभ पाने के लिए फर्जी दावे प्रस्तुत करते पाए जाते हैं. यह किसानों को रोकने के लिए एक निवारक उपाय है, ताकि वे इस तरह की गलत हरकतों में शामिल न हों."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    डीडीए वसंत कुंज इलाके में आवासीय भूखंडों की नीलामी करेगा

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दक्षिणी दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में आवासीय भूखंडों की पेशकश करने की योजना बना रहा है. प्राधिकरण ने सेक्टर डी6-वसंत कुंज में 118 भूखंडों की योजना और सीमांकन के लिए एक पेशेवर एजेंसी को नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है. इसके दायरे में सड़कों, सीवेज सिस्टम और जल अवसंरचना का विकास भी शामिल है. इन भूखंडों की बाद में डीडीए द्वारा नीलामी की जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    राहुल गांधी 9 जुलाई को पटना में मतदाता सूची संशोधन और श्रम संहिता के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार में नए श्रम संहिता और मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन के खिलाफ "चक्का जाम" के लिए पटना आएंगे, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने कहा. यह घोषणा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार के लिए एआईसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और वामपंथी दलों के नेता शामिल हुए. कुमार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी राज्य की राजधानी में प्रदर्शनकारियों में शामिल होंगे, जहां चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च प्रस्तावित है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    सिवनी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

    मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से लखनवाड़ा घाट का छोटा पुल डूब चुका है, वहीं आसपास के खेतों में भी पानी भर गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवाजाही बाधित हो रही है. हालात को देखते हुए कलेक्टर संस्कृति जैन ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी पुल या पुलिया पर पानी हो तो वहां से न गुजरें. साथ ही किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला कंट्रोल रूम को दें, जिससे राहत एवं बचाव दल को समय पर भेजा जा सके. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 06:16 PM (IST)

    CA फाईनल, इंटरमीडिएट और फाउण्डेशन मई 2025 का रिजल्ट जारी

    भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीए फाईनल, इंटरमीडिएट और फाउण्डेशन मई 2025 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा परिणाम के अनुसार कुल 14 हजार 247 नए चार्डेट एकाउंटेंट्स बने है. इसमें जयपुर सेंटर से मेरिट में आने वाले छात्रों ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों और परिवारजनों को दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 06:13 PM (IST)

    महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है - NCP-SCP प्रमुख शरद पवार

    रायगढ़, महाराष्ट्र: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. आजकल के राजनीतिक नेता ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों में रुचि नहीं दिखाते हैं. एक बार फिर, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर आधारित सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में आनी चाहिए. इसके लिए हमें किसान मजदूर प्रजा पार्टी, कांग्रेस, NCP और अन्य दलों को साथ लेकर महाराष्ट्र में ऐसी विचारधारा की सरकार लानी होगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश मेंबरगी डैम के 9 गेट खुले, जबलपुर समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. महाकौशल क्षेत्र में झमाझम बारिश के चलते रविवार को बरगी डैम के 21 में से 9 गेट औसतन 1.33 मीटर तक खोले गए. वर्तमान में डैम में 98 हजार 742 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डिंडोरी और शहडोल में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

    मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला और दमोह में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा और खरगौन सहित कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन ने नर्मदा तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी और पुलों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. सभी तटवर्ती क्षेत्रों में निगरानी और सतर्कता के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. में जनजीवन प्रभावित, प्रशासन सतर्क मोड पर

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 05:40 PM (IST)

    मुल्लापेरियार बांध से छोड़ा गया पानी नहरों से खेतों तक नहीं पहुंचा- AIADMK नेता पलानीस्वामी

    AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी की इस आलोचना पर कि 'मुल्लापेरियार बांध से छोड़ा गया पानी नहरों की सफाई न होने के कारण अंतिम छोर के इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है', तमिलनाडु के मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा, "उन्हें क्या पता? सब कुछ ठीक से संभाला जा रहा है. अगर विपक्षी नेता हमारी तारीफ करना शुरू कर देते हैं, तो हमें तभी चिंता करनी चाहिए. उनसे कहिए कि वे खुद जाकर स्थिति देखें."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, पूरे देश से लोग यहां सपना लेकर आते हैं- आदित्य ठाकरे

    मुंबई: बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "...ये उत्तर भारतीय नहीं है ये भाजपा का सांसद है और ये भाजपा की मानसिकता है उत्तर भारत ऐसा नहीं है. महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय,दक्षिण भारतीय, पूरे देश से लोग यहां सपना लेकर आते हैं. भाजपा का ये खेल है तोड़ो-फोड़ो राज करो. हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी, हमारी लड़ाई भाजपा की शक्ति, जो हिंदी की शक्ति के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी और यही मैं कहना चाहता हूं कि निशिकांत दुबे उत्तर भारत का प्रतीक नहीं है और मैं यही कहना चाहता हूं कि जो ऐसे लोग है जो आग लगना चाहते हैं आप उनकी बात पर ध्यान न दें तो इनकी राजनीति नहीं चलेगी.'

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की तीखी टिप्पणी

    दिल्ली: राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष जंगलराज के नायक लालू प्रसाद के पुत्र हैं... ना ही वे अपनी जाति के प्रति और ना ही अपने धर्म के प्रति ईमानदार हैं... मुहर्रम के जुलूस के दौरान अजय यादव की हत्या हुई लेकिन आप (तेजस्वी यादव) मौन क्यों हैं? 'यादव' टाइटल लगाने के बाद भी आपने अजय यादव के प्रति संवेदना व्यक्त क्यों नहीं की?... धिक्कार है वोट की राजनीति और तुष्टीकरण की राजनीति में अपना जमीर बेचने वाले लोगों पर... ऐसे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रश्न उठा रहे हैं?..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    सूरतगढ़ में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद शहर के कई निचले वार्डों में पानी भरा

    राजस्थान के सूरतगढ़ में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद शहर के कई निचले वार्डों में पानी भर गया है. आज वार्ड में 45 के नागरिकों के द्वारा पूर्व पार्षद रोहिताश होटेला के नेतृत्व में शहर की मुख्य सड़क हनुमानगढ़ गंगानगर बाईपास रोड पर धरना लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया. जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और मौके की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा पहुंची और वार्ड वासियों को लगातार हो रही बारिश के बारे में वार्ड में हुए नुकसान और घरों में घूस पानी का निरीक्षण किया गया. जिसकी जानकारी धरने पर बैठे हुए वार्डों वासीयों को दी और अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने शहर में निकले वार्डों में पानी भराव की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया गया.

    पूजा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार जिले में हो रही भारी बारिश के कारण और शहर के निचले वार्डों में पानी भर जाने के कारण इस प्रकार की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का नगर पालिका प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है मौके पर ही तुरंत बड़े पंप सेटल निकालकर पानी निकालने की व्यवस्था करवाई गई. पूजा शर्मा की समझाइए इसके बाद वार्ड वासियों ने उठाया धरना.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा 2025: जम्मू में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, प्रशासन मुस्तैद

    अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई है और इसके चलते जम्मू में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार ने दूरदर्शन समाचार से खास बातचीत में बताया कि इस साल यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों से अधिक है. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह था. आज की स्थिति में 8,605 श्रद्धालु जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए, जो कि पिछले साल से अधिक है.

    साथ ही, डीसी ने बताया कि तत्काल रजिस्ट्रेशन काउंटर भी स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यात्रा में प्रशासन ने सभी आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. डीसी सचिन कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन सेवाएं पूरी तरह से सुनिश्चित की गई हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    वाराणसी में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बिना लाइफ जैकेट यात्रियों को नाव पर बैठाने पर रोक

    वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे तक गंगा 63 मीटर के स्तर को छू चुकी है, और हर दो घंटे में एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ाव जारी है. अस्सी घाट के मंच से महज कुछ दूर बह रही है गंगा, जबकि हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह स्थल को भी बदलना पड़ा है. तीर्थ पुरोहितों ने अपनी चौकियां सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर ली हैं. एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी के मुताबिक, 25 प्रमुख घाटों को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन घाटों पर जल पुलिस मुस्तैद है. बिना लाइफ जैकेट यात्रियों को नाव पर बैठाने पर रोक है. सावन को देखते हुए प्रशासन ने दो फ्लड टीमों की मांग भी की है. जलस्तर 65 मीटर पार करते ही बड़ी नावों पर भी रोक लगाई जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, किया ऐलान

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं. साथ ही मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 03:09 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे में बारिश से धान की फसल प्रभावित, अब तक 5000 एकड़ में हुई बुवाई

    महाराष्ट्र के पुणे जिले में लगातार बारिश के कारण धान की खेती पर असर पड़ा है. इस साल अब तक केवल 5,000 एकड़ में ही धान की बुवाई हो पाई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,000 एकड़ से ज्यादा था. ऐसे जिले में धान की औसतन रकबा 60,000 हेक्टेयर क्षेत्र है. अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में धान रोपाई में तेजी आएगी.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  जिले के भोर, वेल्हे, मावल, मुलशी, अंबेगांव और जुन्नर तहसीलें प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्र हैं. इन तहसीलों में किसान मुख्य रूप से इंद्रायणी और अंबेमोहोर किस्म के साथ-साथ पारंपरिक धान की किस्में भी उगाते हैं. जिला कृषि अधिकारी संजय काचोले ने कहा कि मई से लगातार हो रही बारिश की वजह से किसान धान की नर्सरी ठीक से नहीं तैयार कर पाए. उन्हें बारिश से दो हफ्ते का विराम चाहिए था, जो नहीं मिला. इससे रोपाई की प्रक्रिया पर असर पड़ा है. हालांकि पिछले 10 दिनों में कुछ इलाकों में गतिविधियां बढ़ी हैं और अगले कुछ हफ्तों में धान की रोपाई बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 02:56 PM (IST)

    पंजाब के मुक्तसर जिले में किसानों के साथ फर्जीवाड़ा, 'सुपर' नाम से बेची दूसरी खाद

    पंजाब के मुक्तसर जिले के कई किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें एक प्राइवेट कंपनी द्वारा बेचे गए "सुपर" नाम के उत्पाद को लेकर धोखा दिया गया है. यह उत्पाद कुछ कोऑपरेटिव सोसायटियों के जरिए बेचा गया और किसानों को इसे एक हाई-ग्रेड फर्टिलाइज़र, यानी सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) समझाया गया. हालांकि, कृषि विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि यह "सुपर" नाम का उत्पाद SSP नहीं है, बल्कि केवल कैल्शियम सल्फेट है, जो सामान्य तौर पर जिप्सम जैसा होता है और मिट्टी सुधारक के रूप में उपयोग होता है. जहां 50 किलो की एक जिप्सम की बोरी की कीमत लगभग 205 रुपये होती है, वहीं यह "सुपर" उत्पाद 759 रुपये में बेचा गया. जबकि असली SSP की एक बोरी बाज़ार में 475 रुपये में मिलती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    2047 तक भारत में मक्का उत्पादन बढ़ाकर हो जाएगा 86 मिलियन टन

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि भारत 2047 तक मक्का उत्पादन को मौजूदा 42.3 मिलियन टन से बढ़ाकर 86 मिलियन टन से भी ज्यादा कर सकता है. इसके लिए ज्यादा स्टार्च वाली हाई-यील्डिंग किस्मों के बीज विकसित करने की ज़रूरत है. FICCI द्वारा आयोजित 11वें मक्का सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा मक्का उत्पादक देश है और बिना जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) बीजों का इस्तेमाल किए भी उत्पादन बढ़ाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि देश में मक्का की औसत उत्पादकता 3.7 टन प्रति हेक्टेयर है. हालांकि पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे कुछ राज्यों में यह औसत से ज्यादा है, लेकिन समग्र स्तर पर उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    अमेरिका के टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ में 28 बच्चों समेत 78 की मौत

    अमेरिका: टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ में 28 बच्चे समेत 78 की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी प्रसार भारती के अनुसार अमेरिका के टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 78 तक पहुंच गई है, जिसमें 28 बच्चे भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि बाढ़ से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 02:25 PM (IST)

    तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आम किसान की तगड़ी कमाई

    तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के आम किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही, क्योंकि जैसे-जैसे सीजन खत्म हो रहा है आम की कीमतें बढ़ने लगी हैं. सूत्रों के अनुसार, जिले में कुल 1158.064 हेक्टेयर में आम के पेड़ लगे हुए हैं.जिले की उद्यान विभाग की उप निदेशक वाई. शीला जॉन ने कहा कि पलाथोट्टम स्थित उद्यानिकी फार्म में इस सीजन में 4480 किलो आम की फसल हुई, जिससे 2.2 रुपये लाख की आमदनी हुई. पिछले साल सिर्फ 900 किलो आम ही निकले थे, जबकि उससे पहले 4200 किलो की पैदावार हुई थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर बोले इमरान मसूद- निष्पक्ष नहीं है चुनाव आयोग

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और हठधर्मिता दिखा रहा है. बिहार में 80 फीसदी लोग पिछड़े और दलित हैं. बहुत से लोग गांवों में रहते हैं, बहुत से बच्चे घरों में पैदा हुए, वे जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे. चुनाव आयोग लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. अगर लोकतंत्र को बचाना है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए, नदियों में डाला जा रहा नालों का पानी: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि पूरे प्रदेश के ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है. बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया है कि हर जिले में सड़क पर, खेत के किनारे टीले बने हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    ओडिशा में राइस मिल मालिकों ने मिलिंग रोकने का फैसला लिया, ये है वजह

    ओडिशा में एमएसपी पर खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग करने वाले राइस मिल मालिकों ने मिलिंग रोकने का फैसला लिया है. जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस भरोसा नहीं देती, वे काम दोबारा शुरू नहीं करेंगे.ऑल ओडिशा राइस मिलर्स एसोसिएशन (AORMA) कहना है कि कस्टम मिलिंग चार्ज पिछले 20 सालों से नहीं बढ़ाया गया है. फिलहाल एक क्विंटल धान की मिलिंग के बदले मिलर्स को सिर्फ 20 रुपये मिलते हैं, जो बहुत कम हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 जुलाई तक करें नामांकन

    केन्द्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्रालय नई दिल्ली के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये आवेदन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला कलेक्टर्स एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. आवेदन एवं नामांकन वेब पोर्टल http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर 13 जुलाई तक स्वीकार किये जायेंगे. जिन शिक्षकों द्वारा 13 जुलाई तक नामांकन कर दिया जायेगा उनके अभिलेख, ऑडियो, वीडियो 15 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड किये जा सकेंगे.

    जिला स्तरीय चयन समिति शिक्षक द्वारा किये गये नामांकन की प्रथम स्तर पर स्कूटनी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी. समिति में राज्य शासन का प्रतिनिधित्व जिले के डाइट प्राचार्य और कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सदस्य के रूप में करेंगे. राज्य स्तरीय चयन समिति राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार एवं सम्मान के लिये राज्य स्तर पर भी समिति होगी.

    राज्य चयन समिति द्वारा नेशनल ज्यूरी को शॅार्ट-लिस्टेड 6 अनुशंसाएं केन्द्र सरकार को ऑनलाइन 26 जुलाई से 4 अगस्त तक भेजी जा सकेंगी. पुरस्कार के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के बेव पोर्टल से प्राप्त किये जा सकते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से यातायात बाधित, कई जगह पर सड़कें बनी तालाब

    दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव से पहियों तक वाहन डूब गए, जिससे आवागमन बाधित हुआ है. बता दें कि आज तड़के सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश ने दस्तक दी, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    झारखंड में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आश्वासन के बाद काम पर लौटे कृषक मित्र

    झारखंड में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आश्वासन के बाद काम पर कृषक मित्र लौटे हैं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिले आश्वासन के बाद पिछले चालीस दिनों से हड़ताल पर चल रहे कृषक मित्र काम पर लौट आये हैं. कल महासंघ के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की, जिसमें प्रोत्साहन राशि के बकाया भुगतान और कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा हुई. वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने समिति के निदेशक को यह निर्देश दिया कि कृषक मित्रों से केवल वही कार्य लिये जायें, जो केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    कोडरमा पहुंची हॉस्पीटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस, 30 जुलाई तक होगा मरीजों का इलाज

    देश की हॉस्पीटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस झारखंड के कोडरमा पहुंच चुकी है. इस हॉस्पीटल ट्रेन के जरिये यहां ग्यारह जुलाई से तीस जुलाई तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मिलनी शुरू होगी. लाइफ लाइन एक्सप्रेस कोडरमा जंक्शन के आउटर एरिया में खड़ा किया गया है. आठ बोगी वाले इस ट्रेन में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर के अलावा अलग-अलग विभाग के जांच केन्द्र और केयर यूनिट भी हैं. एसडीओ रिया सिंह ने इस ट्रेन का जायजा लिया.

    उन्होंने लोगों से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की. रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य और रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य देने की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन की टीम को सहयोग और स्थानीय स्तर पर सभी सुविधायें दी जायेंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    RJD सांसद ने बिहार में मतदाता सूची को लेकर दिया बड़ा बयान- 22 साल में ऐसा नहीं हुआ

    RJD सांसद मनोज झा ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना पर कहा कि हमने मुख्य चुनाव आयुक्त और बाकी दो चुनाव आयुक्तों से अपील की, छोटे-छोटे सवाल पूछे, हमने कहा कि 22 साल में ऐसा नहीं हुआ, हमने उनसे कहा कि जब आपने कार्यभार संभाला था तो आपने कहा था कि मेरे सारे फैसले राजनीतिक दलों से बात करने के बाद होंगे, तो आपने किससे बात की? आपने सिर्फ एक से बात की और वही काफी था? आपने कहां से तय कर लिया कि 25 दिनों के अंदर सिर्फ 11 दस्तावेज ही वैध होंगे और बाकी सभी अवैध होंगे. ये बेदखली की योजना है, पूरा बिहार इसे वोटबंदी कह रहा है. इस संदर्भ में हमने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि सबसे मौलिक अधिकार, वोट के अधिकार पर काले बादल मंडरा रहे हैं, इसे रोकें

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    राजस्थान में 8700 रुपये क्विंटल लहसुन, MP के मुकाबले कम है प्राइस

    देश के दूसरे सबसे बड़े लहसुन उत्पादक राज्य राजस्थान में मध्य प्रदेश के मुकाबले अधिकतम प्राइस थोड़ा कम रहा. 5 जुलाई को बारां मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 8400 रुपये क्विंटल रहा, जो दलौदा मंडी के मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल के मुकाबले 5100 रुपये कम है. वहीं, बारां मंडी में मिनिमम प्राइस 3000 रुपये दर्ज किया गया. खास बात यह है कि राजस्थान में 5 जुलाई को सबसे अधिक लहसुन का रेट झालावार जिला स्थित खानपुर मंडी में 8700 रुपये दर्ज किया गया. जबकि, मॉडल प्राइस 5120 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में लहसुन किसानों की बंपर कमाई, 13500 रुपये क्विंटल रेट

    देश के प्रमुख लहसुन उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में लहसुन अच्छा कारोबार कर रहा है. मंदसौर जिले की अलग-अलग मंडियों में 5 जुलाई यानी शनिवार को लहसुन का रेट अलग-अलग रहा. लेकिन लहसुन का सबसे ज्यादा भाव दलौदा मंडी में दर्ज किया गया. यहां पर FAQ ग्रेड के लहसुन का मिनिमम भाव 1300 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मॉडल प्राइस 11000 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि जिले में सबसे अधिक किसानों को इसी मंडी में लहसुन का रेट मिला. क्योंकि 5 जुलाई को दलौदा मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं का नाम हटाना चाहता है- कांग्रेस

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) पर कहा कि अगर चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं के नाम हटाना चाहता है, तो इसे संवैधानिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और हम इसे जनता की अदालत में भी चुनौती देंगे. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक या जो गरीब उनके परंपरागत विरोधी हैं उनके नाम हटाने की भाजपा की साजिश हमें स्वीकार नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान,

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कहा कि सीधी बात यह है कि भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई समझौता होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:57 AM (IST)

    BRICS के मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीत

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि BRICS जैसे वैश्विक मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीत है और इसका श्रेय पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी विदेश नीति को जाता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस और आतंकवाद के समूल नाश की नीति को पूरी दुनिया को अपनाने की जरूरत है. अब दुनिया आतंक के खिलाफ एकजुट है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:34 AM (IST)

    18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे पर, यह उनका 53वां दौरा

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है. प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है.

    उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जो चल रहा हैं पहले उसे देखें. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग से भी मिलेंगे, लेकिन जब तक सब ठीक चल रहा है, किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं है, तब तक विरोध करना ठीक नहीं है। अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:14 AM (IST)

    यासंगी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर धान की खेती, किसान खुश

    तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य के किसानों ने हाल ही में यासंगी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर धान की खेती की है, जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने BRS विधायक टी. हरीश राव पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया, खासतौर पर धान उत्पादन, सिंचाई परियोजनाओं और पानी की आपूर्ति को लेकर. मंत्री ने कहा कि BRS ने यासंगी से पहले भी किसानों में डर फैलाने की कोशिश की थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:46 AM (IST)

    पंजाब में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, पहली बार 17,233 मेगावॉट की खपत

    पंजाब में शनिवार को बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो पहली बार 17,233 मेगावॉट के पार चली गई. यह अब तक की सबसे ज्यादा बिजली खपत है. भीषण गर्मी और धान की रोपाई के कारण कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने से यह उछाल देखने को मिला. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के अनुसार, यह मांग शुक्रवार के रिकॉर्ड 16,983 मेगावॉट और जून में दर्ज 16,800 मेगावॉट के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पंजाब ने उत्तरी ग्रिड से 10,600 मेगावॉट से ज्यादा बिजली ली और 6,560 मेगावॉट बिजली खुद उत्पन्न की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:31 AM (IST)

    नालंदा में गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत, 7 लोग हिरासत में

    नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने कहा कि आज शाम दीप नगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली. पता चला कि गोलीबारी हुई है, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई. नौलेश और आदेश समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:12 AM (IST)

    हिंदी देश की मातृ भाषा, पूरे देश को एक साथ जोड़ती है- भाजपा सांसद

    भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि संजय राउत समेत अन्य नेता जो हिंदी भाषा का विरोध कर रहे हैं, क्या वे यह नहीं जानते कि हिंदी देश की मातृ भाषा है. हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो पूरे देश को एक साथ जोड़ती है. आज अपने राजनीतिक हितों के लिए जो लोग हिंदी का विरोध कर रहे हैं, वे नफरत के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब

    भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है. इससे सड़कों पर जाम लग गया. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    हरियाणा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की कार्रवाई, 450 बोरी सब्सिडी वाली खाद जब्द

    पिछले दो महीनों में यह दूसरा बड़ा एक्शन है, जब हरियाणा के यमुनानगर जिले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने सब्सिडी वाले कृषि ग्रेड यूरिया के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने एक गांव में स्थित गैर-कानूनी गोदाम से 450 बोरी सब्सिडी वाला कृषि ग्रेड यूरिया बरामद किया है. विभाग ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है और सभी यूरिया की बोरियों को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:27 AM (IST)

    तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यहां आज से तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तथा समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेतागण विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने आएंगे. यह निश्चित रूप से हम सांसदों तथा विधायकों के लिए लाभकारी होगा. इससे हमारा ज्ञान बढ़ेगा तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी लाभ होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:09 AM (IST)

    1 लाख एकड़ में प्राकृतिक खेती, नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

    हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर इसे लागू करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती अपनाएं. मंत्री ने ‘भावांतर भरपाई योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसानों को बाजार में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से कम दाम मिलता है, तो सरकार उस नुकसान की भरपाई करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:54 AM (IST)

    व्यवस्था हर तरफ से दबाव महसूस कर रही है, विश्व अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बहुपक्षवाद, आर्थिक-वित्तीय मामलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मजबूत करने' विषय पर आयोजित सत्र के दौरान कहा कि आज जब विश्व व्यवस्था हर तरफ से दबाव महसूस कर रही है, विश्व अनेक चुनौतियों और अनिश्चितताओं से गुजर रहा है. ऐसे में ब्रिक्स की प्रासंगिकता और प्रभाव बढ़ना स्वाभाविक है. हमें मिलकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आने वाले समय में ब्रिक्स कैसे बहुध्रुवीय विश्व का अग्रदूत बन सकता है. (सोर्स: MEA)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:38 AM (IST)

    ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए प्रधानमंत्री इब्राहिम को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद निरोध, शिक्षा, व्यापार और निवेश तथा फार्मा सहित भारत-मलेशिया ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने भारत-आसियान साझेदारी पर भी चर्चा की. (सोर्स: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल/X)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:20 AM (IST)

    मुंबई में ‘येलो अलर्ट’ जारी, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

    भारत मौसम विभाग ने मुंबई के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा (45-55 किमी/घंटा) के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मई में मॉनसून की शुरुआत के बाद से मुंबई में कभी-कभी तेज बारिश और बादल छाए रहने का मौसम बना हुआ है

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:05 AM (IST)

    हिमाचल में समय से पहले आए मॉनसून ने भारी तबाही मचाई, अब तक 74 लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश में समय से पहले आए मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है. बीते दो हफ्तों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 74 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (SEOC) के आंकड़ों के आधार पर एएनआई ने दी है. तेज बारिश और तूफान की वजह से क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) जैसी घटनाएं हुई हैं. अभी भी 31 लोग लापता हैं.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 7 Jul, 2025 | 07:03 AM