अब लाइव

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से यातायात बाधित, कई जगह पर सड़कें बनी तालाब

Agriculture News Live Updates Today 7th July 2025 Monday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान कई इलाको में भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 45-55 किमी/घंटा होगी. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक, कोलाबा वेदर स्टेशन पर 9 मिमी और सांताक्रूज़ स्टेशन पर 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

नोएडा | Updated On: 7 Jul, 2025 | 01:09 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से यातायात बाधित, कई जगह पर सड़कें बनी तालाब

    दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव से पहियों तक वाहन डूब गए, जिससे आवागमन बाधित हुआ है. बता दें कि आज तड़के सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश ने दस्तक दी, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    झारखंड में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आश्वासन के बाद काम पर लौटे कृषक मित्र

    झारखंड में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आश्वासन के बाद काम पर कृषक मित्र लौटे हैं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिले आश्वासन के बाद पिछले चालीस दिनों से हड़ताल पर चल रहे कृषक मित्र काम पर लौट आये हैं. कल महासंघ के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की, जिसमें प्रोत्साहन राशि के बकाया भुगतान और कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा हुई. वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने समिति के निदेशक को यह निर्देश दिया कि कृषक मित्रों से केवल वही कार्य लिये जायें, जो केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    कोडरमा पहुंची हॉस्पीटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस, 30 जुलाई तक होगा मरीजों का इलाज

    देश की हॉस्पीटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस झारखंड के कोडरमा पहुंच चुकी है. इस हॉस्पीटल ट्रेन के जरिये यहां ग्यारह जुलाई से तीस जुलाई तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मिलनी शुरू होगी. लाइफ लाइन एक्सप्रेस कोडरमा जंक्शन के आउटर एरिया में खड़ा किया गया है. आठ बोगी वाले इस ट्रेन में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर के अलावा अलग-अलग विभाग के जांच केन्द्र और केयर यूनिट भी हैं. एसडीओ रिया सिंह ने इस ट्रेन का जायजा लिया.

    उन्होंने लोगों से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की. रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य और रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य देने की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन की टीम को सहयोग और स्थानीय स्तर पर सभी सुविधायें दी जायेंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    RJD सांसद ने बिहार में मतदाता सूची को लेकर दिया बड़ा बयान- 22 साल में ऐसा नहीं हुआ

    RJD सांसद मनोज झा ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना पर कहा कि हमने मुख्य चुनाव आयुक्त और बाकी दो चुनाव आयुक्तों से अपील की, छोटे-छोटे सवाल पूछे, हमने कहा कि 22 साल में ऐसा नहीं हुआ, हमने उनसे कहा कि जब आपने कार्यभार संभाला था तो आपने कहा था कि मेरे सारे फैसले राजनीतिक दलों से बात करने के बाद होंगे, तो आपने किससे बात की? आपने सिर्फ एक से बात की और वही काफी था? आपने कहां से तय कर लिया कि 25 दिनों के अंदर सिर्फ 11 दस्तावेज ही वैध होंगे और बाकी सभी अवैध होंगे. ये बेदखली की योजना है, पूरा बिहार इसे वोटबंदी कह रहा है. इस संदर्भ में हमने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि सबसे मौलिक अधिकार, वोट के अधिकार पर काले बादल मंडरा रहे हैं, इसे रोकें

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    राजस्थान में 8700 रुपये क्विंटल लहसुन, MP के मुकाबले कम है प्राइस

    देश के दूसरे सबसे बड़े लहसुन उत्पादक राज्य राजस्थान में मध्य प्रदेश के मुकाबले अधिकतम प्राइस थोड़ा कम रहा. 5 जुलाई को बारां मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 8400 रुपये क्विंटल रहा, जो दलौदा मंडी के मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल के मुकाबले 5100 रुपये कम है. वहीं, बारां मंडी में मिनिमम प्राइस 3000 रुपये दर्ज किया गया. खास बात यह है कि राजस्थान में 5 जुलाई को सबसे अधिक लहसुन का रेट झालावार जिला स्थित खानपुर मंडी में 8700 रुपये दर्ज किया गया. जबकि, मॉडल प्राइस 5120 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में लहसुन किसानों की बंपर कमाई, 13500 रुपये क्विंटल रेट

    देश के प्रमुख लहसुन उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में लहसुन अच्छा कारोबार कर रहा है. मंदसौर जिले की अलग-अलग मंडियों में 5 जुलाई यानी शनिवार को लहसुन का रेट अलग-अलग रहा. लेकिन लहसुन का सबसे ज्यादा भाव दलौदा मंडी में दर्ज किया गया. यहां पर FAQ ग्रेड के लहसुन का मिनिमम भाव 1300 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मॉडल प्राइस 11000 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि जिले में सबसे अधिक किसानों को इसी मंडी में लहसुन का रेट मिला. क्योंकि 5 जुलाई को दलौदा मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं का नाम हटाना चाहता है- कांग्रेस

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) पर कहा कि अगर चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं के नाम हटाना चाहता है, तो इसे संवैधानिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और हम इसे जनता की अदालत में भी चुनौती देंगे. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक या जो गरीब उनके परंपरागत विरोधी हैं उनके नाम हटाने की भाजपा की साजिश हमें स्वीकार नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान,

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कहा कि सीधी बात यह है कि भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई समझौता होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:57 AM (IST)

    BRICS के मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीत

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि BRICS जैसे वैश्विक मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीत है और इसका श्रेय पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी विदेश नीति को जाता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस और आतंकवाद के समूल नाश की नीति को पूरी दुनिया को अपनाने की जरूरत है. अब दुनिया आतंक के खिलाफ एकजुट है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:34 AM (IST)

    18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे पर, यह उनका 53वां दौरा

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है. प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है.

    उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जो चल रहा हैं पहले उसे देखें. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग से भी मिलेंगे, लेकिन जब तक सब ठीक चल रहा है, किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं है, तब तक विरोध करना ठीक नहीं है। अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 10:14 AM (IST)

    यासंगी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर धान की खेती, किसान खुश

    तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य के किसानों ने हाल ही में यासंगी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर धान की खेती की है, जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने BRS विधायक टी. हरीश राव पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया, खासतौर पर धान उत्पादन, सिंचाई परियोजनाओं और पानी की आपूर्ति को लेकर. मंत्री ने कहा कि BRS ने यासंगी से पहले भी किसानों में डर फैलाने की कोशिश की थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:46 AM (IST)

    पंजाब में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, पहली बार 17,233 मेगावॉट की खपत

    पंजाब में शनिवार को बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो पहली बार 17,233 मेगावॉट के पार चली गई. यह अब तक की सबसे ज्यादा बिजली खपत है. भीषण गर्मी और धान की रोपाई के कारण कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने से यह उछाल देखने को मिला. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के अनुसार, यह मांग शुक्रवार के रिकॉर्ड 16,983 मेगावॉट और जून में दर्ज 16,800 मेगावॉट के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पंजाब ने उत्तरी ग्रिड से 10,600 मेगावॉट से ज्यादा बिजली ली और 6,560 मेगावॉट बिजली खुद उत्पन्न की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:31 AM (IST)

    नालंदा में गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत, 7 लोग हिरासत में

    नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने कहा कि आज शाम दीप नगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली. पता चला कि गोलीबारी हुई है, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई. नौलेश और आदेश समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 09:12 AM (IST)

    हिंदी देश की मातृ भाषा, पूरे देश को एक साथ जोड़ती है- भाजपा सांसद

    भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि संजय राउत समेत अन्य नेता जो हिंदी भाषा का विरोध कर रहे हैं, क्या वे यह नहीं जानते कि हिंदी देश की मातृ भाषा है. हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो पूरे देश को एक साथ जोड़ती है. आज अपने राजनीतिक हितों के लिए जो लोग हिंदी का विरोध कर रहे हैं, वे नफरत के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब

    भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है. इससे सड़कों पर जाम लग गया. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    हरियाणा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की कार्रवाई, 450 बोरी सब्सिडी वाली खाद जब्द

    पिछले दो महीनों में यह दूसरा बड़ा एक्शन है, जब हरियाणा के यमुनानगर जिले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने सब्सिडी वाले कृषि ग्रेड यूरिया के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने एक गांव में स्थित गैर-कानूनी गोदाम से 450 बोरी सब्सिडी वाला कृषि ग्रेड यूरिया बरामद किया है. विभाग ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है और सभी यूरिया की बोरियों को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:27 AM (IST)

    तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यहां आज से तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तथा समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेतागण विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने आएंगे. यह निश्चित रूप से हम सांसदों तथा विधायकों के लिए लाभकारी होगा. इससे हमारा ज्ञान बढ़ेगा तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी लाभ होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 08:09 AM (IST)

    1 लाख एकड़ में प्राकृतिक खेती, नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

    हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर इसे लागू करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती अपनाएं. मंत्री ने ‘भावांतर भरपाई योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसानों को बाजार में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से कम दाम मिलता है, तो सरकार उस नुकसान की भरपाई करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:54 AM (IST)

    व्यवस्था हर तरफ से दबाव महसूस कर रही है, विश्व अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बहुपक्षवाद, आर्थिक-वित्तीय मामलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मजबूत करने' विषय पर आयोजित सत्र के दौरान कहा कि आज जब विश्व व्यवस्था हर तरफ से दबाव महसूस कर रही है, विश्व अनेक चुनौतियों और अनिश्चितताओं से गुजर रहा है. ऐसे में ब्रिक्स की प्रासंगिकता और प्रभाव बढ़ना स्वाभाविक है. हमें मिलकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आने वाले समय में ब्रिक्स कैसे बहुध्रुवीय विश्व का अग्रदूत बन सकता है. (सोर्स: MEA)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:38 AM (IST)

    ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए प्रधानमंत्री इब्राहिम को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद निरोध, शिक्षा, व्यापार और निवेश तथा फार्मा सहित भारत-मलेशिया ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने भारत-आसियान साझेदारी पर भी चर्चा की. (सोर्स: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल/X)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:20 AM (IST)

    मुंबई में ‘येलो अलर्ट’ जारी, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

    भारत मौसम विभाग ने मुंबई के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा (45-55 किमी/घंटा) के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मई में मॉनसून की शुरुआत के बाद से मुंबई में कभी-कभी तेज बारिश और बादल छाए रहने का मौसम बना हुआ है

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Jul 2025 07:05 AM (IST)

    हिमाचल में समय से पहले आए मॉनसून ने भारी तबाही मचाई, अब तक 74 लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश में समय से पहले आए मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है. बीते दो हफ्तों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 74 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (SEOC) के आंकड़ों के आधार पर एएनआई ने दी है. तेज बारिश और तूफान की वजह से क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) जैसी घटनाएं हुई हैं. अभी भी 31 लोग लापता हैं.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 7 Jul, 2025 | 07:03 AM