घर में गमले में उगाएं अंजीर का पौधा, बेहद आसान है तरीका

अंजीर कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही अंजीर की खेती भी किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है.

Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 05:40 PM
1 / 8बाजार में अंजीर के बढ़ते दामों के कारण किसान इसकी खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते है. अंजीर में फाइबर अच्छा होने से कब्ज जैसी समस्याओं को दूर और आंतों को साफ रखता है.

बाजार में अंजीर के बढ़ते दामों के कारण किसान इसकी खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते है. अंजीर में फाइबर अच्छा होने से कब्ज जैसी समस्याओं को दूर और आंतों को साफ रखता है.

2 / 8 कच्चे अंजीर

कच्चे अंजीर

3 / 8अंजीर में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को निखारने और झुर्रियों को कम कर इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है.

अंजीर में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को निखारने और झुर्रियों को कम कर इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है.

4 / 8इसकी खेती के लिए गर्म और शुष्क जलवायु सबसे बेहतर मानी जाती है. इस पौधों को गमले में भी आसानी से रोपा जा सकता है.

इसकी खेती के लिए गर्म और शुष्क जलवायु सबसे बेहतर मानी जाती है. इस पौधों को गमले में भी आसानी से रोपा जा सकता है.

5 / 8आप इसे अपने पास के किसी नर्सरी से भी खरीद सकते है. पौधे रोपते समय, पौधों के बीच लगभग 6-8  फिट की दूरी बनाए रखें.

आप इसे अपने पास के किसी नर्सरी से भी खरीद सकते है. पौधे रोपते समय, पौधों के बीच लगभग 6-8 फिट की दूरी बनाए रखें.

6 / 8अंजीर के पौधों को नियमित रूप से पानी दें ताकि यह तेज गर्मी से ना सूखें. पेड़ों में फर्टिलिटी बनी रहे. इसके लिए जैविक खाद का उपयोग करें.

अंजीर के पौधों को नियमित रूप से पानी दें ताकि यह तेज गर्मी से ना सूखें. पेड़ों में फर्टिलिटी बनी रहे. इसके लिए जैविक खाद का उपयोग करें.

7 / 8पेड़ों को कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें. यह पौधों को खराब होने से बचाता है.

पेड़ों को कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें. यह पौधों को खराब होने से बचाता है.

8 / 8अंजीर के फल समय से पहले गिरने के कारण और समाधान

अंजीर के फल समय से पहले गिरने के कारण और समाधान

Published: 3 Apr, 2025 | 05:40 PM