नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है PM Kisan की 21वीं किस्त, देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं!
PM Kisan 21st Installment: दीवाली और छठ के बाद केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है. नवंबर के पहले हफ्ते में देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में ₹2,000 की राशि ट्रांसफर होने की उम्मीद है. यानी इस बार खुशियों के त्योहार के साथ-साथ किसानों की जेब में भी आएगी राहत की ‘सरकारी सौगात’. अगर आपने भी योजना के तहत आवेदन किया है, तो अब इंतजार खत्म होने वाला है.
किसानों के लिए खुशखबरी है — नवंबर के पहले सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के ₹2,000 किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाने की पूरी उम्मीद है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ताकि खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण से पहले किसानों को यह राशि जारी की जा सकती है. 6 नवंबर को वोटिंग है, इसलिए सरकार राहत देने के उद्देश्य से पहले ही किस्त भेज सकती है.
19 नवंबर को जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त. (Photo Credit- Canva)
कब जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त. (फोटो क्रेडिट- Canva)
अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए [pmkisan.gov.in] वेबसाइट पर जाएं. “Know Your Status” पर क्लिक करें, फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें. एंटर दबाते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी किस्त कब तक आने वाली है.