किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने धान की दो नई किस्में पेश की हैं. यह पहली बार है जब जीनोम एडिटिंग के जरिए किस्मों को तैयार किया गया है. पूसा राइस डीएसटी1 न केवल जल संकट से जूझ रहे इलाकों में राहत देने वाली है, बल्कि यह धान की फसलों में होने वाली अनिश्चितता को भी काफी हद तक कम कर सकती है. दूसरी किस्म डीडीआर 100 कमला भी पेश की गई है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार दोनों किस्में धान उत्पादन बढ़ाकर किसानों की कमाई में इजाफा करने वाली साबित होंगी.

नोएडा | Updated On: 4 May, 2025 | 08:00 PM
1 / 5किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

पूसा राइस डीएसटी 1 को जीनोम एडिटिंग से तकनीक से तैयार किया गया है. यह कम पानी में भी ज्यादा और अच्छी उपज देगी. यह सूखे और नमक वाले पानी जैसी परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन करती है. यह किस्म बिहार, आंध्र प्रदेश समेत 12 राज्यों में उगाने के लिए उपयुक्त बताई गई है.

2 / 5किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

इसके पौधों में स्टोमाटा (पत्तियों के छिद्र) की संख्या कम कर दी गई है. इससे पानी का वाष्पीकरण कम होता है और पौधे में नमी लंबे समय तक बनी रहती है. यह किस्म सामान्य धान के मुकाबले ज्यादा टिलर्स (फूलों की शाखाएं) बनाती है और इसके पत्ते बड़े होने के साथ ज्यादा दाने देते हैं.

3 / 5किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

वहीं, बात करें दूसरी किस्म DRR Dhan 100 की तो इसे कमला भी कहा जाता है. यह लोकप्रिय किस्म सांबा मसहूरी की जीनोमिक संरचना को संशोधित करके विकसित किया गया है. इसे SDN1 जीनोम एडिटिंग तकनीक से तैयार किया गया है, जो पूरी तरह सुरक्षित और प्राकृतिक पद्धति मानी जाती है.

4 / 5किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

इसकी खासियत है कि यह पारंपरिक किस्मों की तुलना में 19 प्रतिशत तक की अधिक उपज देती है. यह 15-20 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे किसान अन्य फसलों की उपज भी कर सकते हैं और यह मध्यम स्तर की सुखाड़ के प्रति सहनशील होने के साथ उत्तम दाने की गुणवत्ता देने में सक्षम है.

5 / 5किसानों की कमाई बढ़ाने आ गईं धान की दो नई किस्म, जान लें खूबियां

ये दोनों किस्में खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी हैं, जहां पानी की कमी है या मिट्टी में लवणता (water scarcity or soil salinity) ज्यादा है. कम पानी की जरूरत, बेहतर उत्पादन और जल्दी पकने की क्षमता और उच्च गुणवत्ता वाले दाने होने से इन किस्मों को बाजार में भी बेहतर दाम मिल सकता है.

Published: 4 May, 2025 | 08:00 PM