एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

Gardening Tips: टमाटर और आलू ये दो सब्जियां हर भारतीय रसोई का हिस्सा हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही पौधे में दोनों को एक साथ उगाया जा सकता है? हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ही पौधे से टमाटर भी लग रहे हैं और उसी पौधे की जड़ों में आलू भी उग रहे हैं. सुनने में भले ही यह चमत्कार जैसा लगे, लेकिन यह पूरी तरह वैज्ञानिक तकनीक से संभव है.

नोएडा | Published: 23 Jul, 2025 | 04:39 PM
1 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

आलू और टमाटर को एक साथ एक ही पौधे में उगाने के लिए ग्राफ्टिंग नामक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें दो अलग-अलग पौधों को जोड़कर एक नया पौधा तैयार किया जाता है.

2 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

इस पौधे में ऊपर की ओर टमाटर के फल लगते हैं और नीचे ज़मीन के अंदर आलू. यानी एक ही पौधा दो तरह की सब्जियां देने में सक्षम होता है.

3 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

टमाटर और आलू के मेल से बने इस पौधे को 'Pomato' कहा जाता है. यह नाम ‘Potato’ और ‘Tomato’ से मिलकर बना है, जो इसकी अनोखी प्रकृति को दर्शाता है.

4 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

यह तकनीक किसानों को एक ही जगह से दो फसलें लेने का मौका देती है, जिससे मेहनत कम होती है और मुनाफा ज्यादा होता है. खासकर कम जमीन वाले किसानों के लिए यह वरदान जैसी है.

5 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

यह तरीका छोटे बगीचों, गमलों या छतों पर बागवानी करने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी है क्योंकि इसमें जगह की बचत होती है और उत्पादकता बढ़ती है.

6 / 6एक पौधा… दो सब्जियां! अब एक साथ उगेंगे आलू और टमाटर, जानें कैसे

ग्राफ्टिंग तकनीक से तैयार यह पौधा न सिर्फ देखने में दिलचस्प है, बल्कि इसके रखरखाव में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है.