विराट कोहली की टीम RCB के जीत के जश्न में भगदड़ से 11 की मौत, बेंगलुरु में एक दूसरे पर चढ़े लोग

RCB टीम के आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 4 Jun, 2025 | 08:55 PM

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम के आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर अचानक भगदड़ मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक-दूसरे पर पैर रखकर निकल गए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना में 11 लोगों की मौत की पुष्टि कर्नाटक सरकार ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के दमदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आरसीबी टीम ने बीते दिन जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम की जीत का जश्न आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया जाना था. टीम के स्वागत के लिए लोग सड़क के दोनों ओर जुट गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी टीम जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधान सौध (विधानसभा) की ओर निकली तो सड़क के दोनों ओर भीड़ जुट गई.

11 लोगों की मौत, 33 लोग घायल – कर्नाटक सरकार

आरसीबी टीम का वेलकम करने के लिए भारी संख्या में समर्थक स्टेडियम के पास पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम के बाहर अचानक भयंकर भीड़ होने से पैर रखने तक की जगह नहीं बची. अचानक लोग एक-दूसरे पर पैर रखने लगे और स्टेडियम के बाहर एकाएक भगदड़ मच गई. भगदड़ में दबने से 11 लोगों की मौत हो गई है.  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए हैं.”

मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद की घोषणा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “विजय समारोह के दौरान एक बड़ी त्रासदी हुई. यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा, “यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है. सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.”

पीएम मोदी ने दुर्घटना दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 4 Jun, 2025 | 08:20 PM

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%