धान खरीदी को लेकर CM नीतीश की बैठक, अधिकारियों को दिए खास निर्देश.. 48 घंटे में भुगतान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ 2025-26 के लिए धान खरीद की समीक्षा की और किसानों को किसी असुविधा से बचाने का निर्देश दिया. खाद्य विभाग ने MSP 2,369-2,389 रुपये तय किया, खरीद 1 नवंबर से शुरू हुई और लक्ष्य 36.85 लाख मीट्रिक टन है. राज्य में 396 परबॉयल्ड चावल मिलें हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 6 Dec, 2025 | 01:54 PM

Paddy purchase: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए धान की खरीद को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धान की खरीद के दौरान किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही, खरीद प्रक्रिया में व्यवधान डालने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि धान की खरीद तेजी और बेहतर तरीके से की जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसानों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है.

इससे पहले, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन  2025-26 के लिए धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), प्रस्तावित खरीद अवधि और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामान्य ग्रेड धान का MSP 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का MSP 2,389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. धान की खरीदी 1 नवंबर 2025 से जारी है और 28 फरवरी 2026 तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हो चुकी है और इस साल धान की खरीद का लक्ष्य 36.85 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अब 396 ऊष्ण (परबॉयल्ड) चावल मिलें हैं और 38 जिलों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है.

36.85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य

बता दें कि बिहार में धान खरीदी बहुत ही धीमी गति से चल रही है. यही वजह है कि बीते सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने धान खरीद और बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) को लेकर समीक्षा बैठक  की थी. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को धान खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री ने तिरहुत और पूर्णिया प्रमंडल के जिलों में धान खरीद की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी. तब मंत्री ने तिरहुत और पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के अधिकारियों से धान खरीद में तेजी लाने और खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में 36.85 लाख मीट्रिक टन धान की पूरी खरीद सुनिश्चित करने को कहा था.

48 घंटे के अंदर किसानों को हो भुगतान

उन्होंने यह भी कहा था कि धान की खरीद के बाद राशि 48 घंटे के अंदर किसानों के बैंक खाते  में भेजी जाए. साथ ही किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान और धान खरीद कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मंत्री ने वेजफेड के लिए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर थाली में बिहारी तरकारी अभियान को मिशन मोड में आगे बढ़ाना है. इसके लिए प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों की सदस्यता बढ़ाने, आधुनिक कृषि तकनीक और वैज्ञानिक खेती से किसानों को जोड़ने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?