1.51 लाख धान किसानों के खाते में पहुंचे 1984 करोड़ रुपये, CM योगी ने किसान हित में कई बड़े निर्णय लिए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में धान खरीद और खाद की उपलब्धता पर कहा कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान उपज लेकर खरीद केंद्र पर पहुंचता है तो उसकी उपज खरीदी जाए, उसे वापस न भेजा जाए.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 1 Dec, 2025 | 03:01 PM

Paddy Procurement: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक में धान खरीद और खाद की उपलब्धता आंकड़ों पर अधिकारियों के पेंच कसे हैं. धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5000 करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि अगर कोई किसान उपज लेकर खरीद केंद्र पर पहुंचता है तो उसकी उपज खरीदी जाए, उसे नियमों का हवाला देकर वापस न भेजा जाए. वहीं, बताया गया कि अब तक 1.51 लाख धान किसानों को उपज बिक्री के एवज में 1984 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 

कोई किसान खरीद केंद्र से वापस न भेजा जाए

उत्तर प्रदेश में के पश्चिमी जिलों में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हुई थी तो पूर्वी हिस्सों में 1 नवंबर से धान खरीद शुरू हुई है. आज 1 दिसंबर को धान खरीद की समीक्षा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित को देखते हुए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने को कहा है. ताकि किसानों को खरीद केंद्रों से नियमों या भीड़ का हवाला देकर वापस न भेजा जाए. सीएम ने कहा कि अगर कोई किसान अपनी उपज लेकर खरीद केंद्र पहुंचता है तो उसकी उपज खरीदे बिना वापस न भेजा जाए.

1.51 लाख धान किसानों के खाते में भेजे गए 1984 करोड़ रुपये

अधिकारियों ने सीएम को बताया कि 30 नवंबर तक 1,51,030 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और 1,984 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ दिया जा रहा है. कॉमन धान का एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ‘A’ धान का एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. 

48 घंटे में किसानों का भुगतान न किया तो नपेंगे अधिकारी 

उत्तर प्रदेश सरकार इस बार धान खरीद को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है. सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि धान बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगा. इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने खास व्यवस्था की है ताकि किसी किसान को भुगतान के लिए परेशान न होना पड़े. सीएम योगी ने कहा कि किसानों का भुगतान हर हाल में तय समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए. राज्य सरकार ने 48 घंटे में भुगतान का वादा किया है.

3920 खरीद केंद्रों को बढ़ाकर 5 हजार किया जाए 

किसानों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश में 3920 धान खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसानों को नजदीक बिक्री की सुविधा मिल सके. उन्होंने खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार करने के निर्देश दिए हैं.  इन केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी ताकि बिचौलियों और गड़बड़ी की संभावना खत्म हो सके. हर केंद्र पर तौल, भंडारण और भुगतान की व्यवस्था की गई है. साथ ही जिला और तहसील स्तर पर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी किसान को लाइन में लगकर घंटों इंतजार न करना पड़े.

किसानों के लिए खाद-बीज की कमी न होने पाए

समीक्षा बैठक में खाद और बीज की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी जिले में खाद या बीज की कमी नहीं होनी चाहिए और किसानों को दोनों वस्तु आसानी से उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग स्टॉक और आपूर्ति की नियमित समीक्षा करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति भरपूर की जा सके, इसके लिए चावल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एफआरके सप्लाई सुचारु रखने के लिए वेंडरों की संख्या बढ़ाई जाए और तकनीकी अड़चनों का तत्काल समाधान किया जाए.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Dec, 2025 | 02:54 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?