आज के समय में खेती के साथ-साथ पशुपालन भी किसानों के लिए एक अच्छा आय का साधन बन चुका है. खासकर भेड़ पालन (Sheep Rearing) उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो कम जमीन में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं. भेड़ से न सिर्फ दूध मिलता है, बल्कि इसका ऊन भी काफी कीमती होता है. भारत में भेड़ों की कई नस्लें पाई जाती हैं, जिनमें से मालपुरा नस्ल की भेड़ अपने बेहतरीन ऊन और अच्छी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मालपुरा नस्ल की भेड़ का पालन कैसे करें, इसमें कितनी लागत आती है और कैसे इससे डबल मुनाफा कमाया जा सकता है.
ऊन और दूध दोनों में फायदेमंद
मीडिया रिपेर्ट के अनुसार, मालपुरा भेड़ की नस्ल मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जाती है. इस नस्ल की सबसे खास बात यह है कि इसका ऊन मोटा और सफेद रंग का होता है, जो बाजार में ऊंचे दामों पर बिकता है. इससे बने कपड़े गर्म और मजबूत होते हैं, इसलिए इनकी मांग हमेशा बनी रहती है. दूध उत्पादन की बात करें तो मालपुरा भेड़ प्रतिदिन लगभग 300 से 500 ग्राम दूध देती है. हालांकि दूध की मात्रा कम होती है, लेकिन यह ऊन के साथ मिलकर अच्छी कमाई का जरिया बन जाती है.
पालन आसान, मुनाफा जबरदस्त
मालपुरा नस्ल की भेड़ को पालना ज्यादा मुश्किल नहीं है. इन्हें पालने के लिए बहुत बड़ी जगह या ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं होती. एक भेड़ का जीवनकाल 7 से 8 साल का होता है और इस दौरान ये कई बार ऊन देती है. पालन के दौरान भेड़ों को भूषा, खली और सरसों के तेल वाला आहार दिया जा सकता है. इसके अलावा, भेड़ों को समय-समय पर चराने के लिए बाहर ले जाना जरूरी होता है ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और वे बीमार न पड़ें.
बीमारियों से बचाव और देखभाल कैसे करें
भेड़ पालन में स्वच्छता और स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इन्हें कुछ संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए. खासकर एंट्रोटॉक्सीमिया और शीप पॉक्स जैसी बीमारियों के खिलाफ टीके लगवाना अनिवार्य होता है. भेड़ों के रहने की जगह साफ-सुथरी और सूखी होनी चाहिए. गर्मी और बरसात के मौसम में इन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इनकी नियमित जांच करवाना और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
लागत कम, लाभ ज्यादा
अगर आप छोटे स्तर पर भेड़ पालन शुरू करना चाहते हैं, तो आप 15 से 20 भेड़ों से शुरुआत कर सकते हैं. एक भेड़ की कीमत बाजार में 3000 से 8000 रुपये के बीच होती है. यानी 20 भेड़ों को खरीदने में लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक की लागत आ सकती है. इन भेड़ों के लिए आपको एक 500 वर्ग फुट का तबेला (शेड) बनवाना पड़ेगा, जिसकी लागत लगभग 50 हजार रुपये आती है. इसके अलावा, आहार और दवाइयों का मामूली खर्च भी जोड़ा जाए तो यह व्यवसाय कम निवेश में अच्छी आमदनी देने वाला साबित हो सकता है.
ऊन की बिक्री और कमाई का गणित
भेड़ों का सबसे बड़ा फायदा उनके ऊन (Wool) से होता है. मालपुरा नस्ल की भेड़ साल में दो बार ऊन देती है, जो वजन में अच्छा होता है. बाजार में ऊन की मांग बनी रहती है, खासकर सर्दियों में इसकी कीमत बढ़ जाती है. एक भेड़ से सालाना औसतन 1.5 से 2 किलो ऊन मिल जाता है. अगर 20 भेड़ों से ऊन लिया जाए तो सालाना लगभग 30 से 40 किलो ऊन मिल सकता है. वर्तमान बाजार में ऊन की कीमत के अनुसार, इससे 40,000 से 60,000 रुपये की आमदनी हो सकती है. इसके अलावा, दूध और प्रजनन से होने वाली आय अलग से होती है, जिससे कुल मिलाकर यह व्यवसाय बेहद लाभकारी बन जाता है.