रक्षाबंधन पर मौसम का बदलता मिजाज, दिल्ली-बिहार और पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट

राखी के दिन भारी बारिश होगी, जो गर्मी से थोड़ी राहत दिलाएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 अगस्त को मानसून दोबारा सक्रिय होकर अच्छी बारिश कर सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 9 Aug, 2025 | 07:16 AM

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार मानसून की रौनक के बीच मनाया जाएगा. आसमान में बादलों की हलचल और ठंडी हवाओं के साथ कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली से लेकर बिहार और पहाड़ी इलाकों तक के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. कहीं हल्की फुहारें होंगी तो कहीं झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर: बादलों के बीच उमस से राहत की उम्मीद

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश का नामोनिशान नहीं था, जिससे उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था. हालांकि, राखी के दिन भारी बारिश होगी, जो गर्मी से थोड़ी राहत दिलाएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 अगस्त को मानसून दोबारा सक्रिय होकर अच्छी बारिश कर सकता है. आज न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश: तेज हवाओं और मेघगर्जन का अलर्ट

यूपी में 9 से 11 अगस्त तक कई जिलों में आंधी के साथ बारिश का दौर रहेगा. बुंदेलखंड से लेकर पूर्वी यूपी तक, आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. नदियों का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है, ऐसे में तराई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं. लोगों को खराब मौसम में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

बिहार: नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद

बिहार में आज से अगले चार दिन भारी बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी है. नेपाल और बिहार में लगातार हो रही बारिश से गंडक, कोसी, बागमती और गंगा जैसी नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. कई जिलों में एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड-हिमाचल: पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा

उत्तराखंड के सात जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है. खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भूस्खलन और बादल फटने का जोखिम बना हुआ है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, शिमला और मनाली जैसे इलाकों में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र-गुजरात: 11 अगस्त से फिर पकड़ लेगा रफ्तार मानसून

मुंबई और कोंकण क्षेत्र में आज बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन 11 अगस्त से नए चक्रवाती प्रभाव के चलते झमाझम बारिश लौट सकती है. गुजरात में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल, तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे मौसम सुहावना महसूस होगा.

दक्षिण भारत: बंगाल की खाड़ी में नया दबाव

दक्षिण भारत में उत्तरी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के ऊपर बना चक्रवाती असर अगले दो दिन में अच्छी बारिश ला सकता है. बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त के आसपास एक नया दबाव क्षेत्र बनने के संकेत हैं, जिससे रायलसीमा और तटीय आंध्र में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Published: 9 Aug, 2025 | 07:14 AM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%