जुलाई अपने अंतिम पड़ाव पर है, और जैसे-जैसे महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे आसमान की रंगत बदल रही है. देश के कई हिस्सों में बादल अपना डेरा जमाए बैठे हैं, तो कहीं बरसात ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली से लेकर बिहार, यूपी और राजस्थान तक मौसम अब राहत और मुश्किलों का मिला-जुला रूप दिखा रहा है. कहीं उमस लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं भारी बारिश ने लोगों को सतर्क कर दिया है. चलिए, जानते हैं आज यानी 26 जुलाई 2025 को देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर में उमस और बूंदाबांदी की संभावना
दिल्ली वालों के लिए आज का दिन थोड़ी बेचैनी भरा हो सकता है. बादल तो रहेंगे, लेकिन तेज बारिश की बजाय गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें पड़ने की उम्मीद है. दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में यह 28-29 डिग्री के आसपास रहेगा. सबसे बड़ी चुनौती रहेगी उमस (ह्यूमिडिटी) की. मौसम विभाग ने बताया है कि नमी के कारण दिनभर चिपचिपा और घुटन भरा माहौल बना रह सकता है. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन पंखे और कूलर आज भी चालू रखने ही पड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की रफ्तार बढ़ने के संकेत
यूपी और बिहार में मॉनसून अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज इन राज्यों के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी और बिहार के इलाकों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना है. पटना, गया, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, दरभंगा जैसे इलाकों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है. औसत तापमान 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन सकती है, इसलिए निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी
राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में. जयपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी और भरतपुर जैसे जिलों में अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुककर तेज बारिश हो सकती है. तापमान 27 से 36 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. राजस्थान में बारिश का यह दौर खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन तेज बारिश से नदियों-नालों के उफान पर आने का खतरा भी बना रहेगा.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के मौसम में आज अचानक बदलाव देखने को मिला है. देहरादून, चंपावत और नैनीताल जैसे जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पर्वतीय इलाकों में 31 जुलाई तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. शुक्रवार को देहरादून में धूप इतनी तीखी थी कि तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मानसून सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रहा. हालांकि, रात होते-होते बारिश ने दस्तक दी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. दिनभर उमस और चिपचिपे मौसम ने लोगों की परेशानी जरूर बढ़ा दी थी.
देश के बाकी हिस्सों का हाल
- मध्य भारत (मप्र, छत्तीसगढ़): बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं.
- पूर्वोत्तर भारत: असम, मणिपुर, मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं.
- दक्षिण भारत: केरल, कर्नाटक और तटीय आंध्रप्रदेश में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.