सीएम मोहन यादव ने पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, लिया आशीर्वाद

Agriculture News Live Updates Today 9th August 2025 Saturday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

पिछले 24 घंटों में झारखंड में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाई है, जिससे अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसे राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए हैं. पालामू में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. ये लोग खेत में धान रोपाई कर रहे थे, तभी बिजली गिरने से उनकी जान चली गई.

नोएडा | Updated On: 9 Aug, 2025 | 10:51 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 07:56 PM (IST)

    CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, सांसद रवि किशन भी साथ में मौजूद

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 07:44 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के किसानों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर जताया भरोसा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सरकार की 'टॉप प्रायोरिटी' बताने के बाद आंध्र प्रदेश के अमरावती के किसानों ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. किसानों ने अमेरिका की घरेलू कृषि बाजार खोलने की मांग के खिलाफ सरकार से मजबूत रुख अपनाने की अपील की है.अमरावती के एक किसान राममजनेयुलु ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मोदी को डरा नहीं सकते. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. मोदी जी के नेतृत्व में हमें पूरा भरोसा है कि आंध्र प्रदेश भारत का एक समृद्ध और शानदार राज्य बनेगा.

    न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य किसान, सीता रामैया होप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि अमरावती के विकास के लिए किसानों ने भूमि पूलिंग योजना के तहत अपनी जमीनें दी थीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमरावती और पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए राज्य को ग्रांट देने का वादा किया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 07:24 PM (IST)

    खरीफ फसल की बुवाई में बढ़ोतरी, बढ़कर इतना हुआ रकबा

    इस बार का मानसून भले ही असमान रूप से बटा हो, लेकिन देश के किसानों ने अपनी मेहनत से खरीफ की बुवाई को सामान्य बनाए रखा है. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि देश में सभी प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई सामान्य स्तर पर हुई है. कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि मानसून का वितरण अलग-अलग इलाकों में भले ही समान न हो, फिर भी किसानों ने समय पर और पर्याप्त मात्रा में फसल बोई है.

    मानसून का असमान वितरण, लेकिन बारिश सामान्य से थोड़ी अधिक

    1 जून से 4 अगस्त के बीच देशभर में औसतन 500.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य 481.9 मिलीमीटर से 4 प्रतिशत ज्यादा है. दक्षिण, मध्य और पश्चिमी भारत में बुवाई जल्दी शुरू हुई जबकि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में थोड़ी देरी हुई. फिर भी कुल मिलाकर 1 अगस्त तक 932.93 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कही ये बात

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि अमित शाह यहां आकर हर बार एक ही बात कहते हैं. वे बिहार की तरक्की के बारे में बात करें, बेरोजगारी, महंगाई या गरीबी को खत्म करने की बात करें. लेकिन इस बारे में वे बात नहीं करते हैं. दिन भर लालू यादव या तेजस्वी को अपशब्द कहने से बिहार का भला नहीं होने वाला है. जब तक गरीबी, बेरोजगारी या पलायन नहीं रुकेगा तब तक कुछ नहीं होगा. इन लोगों की केवल नकारात्मक राजनीति है और वे नकारात्मक राजनीति करते रहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अमित शाह आएं, यहां ठहरें, कितने दिन भी रहें, बिहार की जनता उन्हें कुछ देने वाली नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 06:42 PM (IST)

    क्या बढ़ने वाली है पीएम किसान की राशि, जानें क्या है मामला

    केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त जारी की है. अब देशभर के किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच किसानों के बीच एक अफवाह तेजी से फैल रही है कि सरकार इस योजना की राशि दोगुनी कर सकती है, ठीक वैसे ही जैसे 8वां वेतन आयोग लाने की चर्चा चल रही है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ सकती है. हालांकि, इन खबरों पर सरकार ने स्पष्टीकरण दे दिया है. संसद में एक लिखित जवाब में केंद्र सरकार ने कहा है कि पीएम-किसान योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यानी किसानों को पहले की तरह हर साल 6,000 रुपये की सहायता ही मिलेगी, जो 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती में हिस्सा लिया, कही ये बात

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज गुजरात सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर पूरे गुजरात में ये साल 150वीं जन्म जयंती के तौर पर उत्सव के लिए तय किया गया है. आज गुजराज के सीएम एवं सभी मंत्री गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में इस आयोजन में उत्साहपूर्वक जुड़े हुए हैं. आज किसान से लेकर छोटे व्यापारी, बेटियों से लेकर युवाओं तक, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक चाहे बच्चों की जन्म की बात हो, उनकी पढ़ाई की बात हो या फिर उनकी शादी की बात हो, या विदेश में जाकर पढ़कर एक सफल व्यापारी बनने की बात हो, सभी क्षेत्र के अलग-अलग योजना के तहत ये क्षेत्र के लोगों को अनेक लाभ दिए गए. पीएम मोदी का मैं आभार मानता हूं कि उनके पीएम बनने के बाद पीएम आवास योजना के तहत सभी आदिवासी भाईयों के एक के बाद एक सपने साकार हो रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    सीएम मोहन यादव ने पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, लिया आशीर्वाद

    मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनकी पत्नी ने रक्षाबंधन त्योहार पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कोल्ड स्टोरेज की समस्या होगी दूर, प्याज किसानों की बढ़ेगी कमाई

    महाराष्ट्र के नासिक जिले के ब्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब प्याज की उपज को स्टोर करने के लिए उन्हें चिंता नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही उपज की शेल्फ लाइफ भी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब सोलर से चलने वाले मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह ज्यादा सस्ता और टिकाऊ भी है. इससे किसानों की कमाई बढ़ेगी.

    दरअसल,  नासिक जिले में पारंपरिक गोदामों में गर्मी, नमी और कीड़ों के कारण हर साल किसानों को प्याज खराब होने से भारी नुकसान होता है. इस समस्या को हल करने के लिए अब सोलर से चलने वाले मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज को प्राथमिकता दी जा रही है. माना जा रहा है कि इस आधुनिक तकनीक से प्याज के साथ-साथ सब्जियां और फल भी सुरक्षित रखे जा सकेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    सरकार ने शुरू की टमाटर की बिक्री, बहुत कम है कीमत

    दिल्ली में टमाटर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब लोगों को टमाटर के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में सब्सिडी वाले टमाटर की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है, जिसकी कीमत 47 से 60 रुपये प्रति किलो रखी गई है. यह कदम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए उठाया गया है. खास बात यह है कि टमाटर की बिक्री नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के जरिए की जा रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 4 अगस्त से NCCF आजादपुर मंडी से टमाटर खरीद रहा है और बहुत ही कम मुनाफे के साथ आम लोगों को बेच रहा है.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 27,307 किलो टमाटर बेचे जा चुके हैं, जिनकी कीमत खरीदी के खर्च के अनुसार 47 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच रही है. ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि दिल्ली में टमाटर की मौजूदा औसत खुदरा कीमत 73 रुपये प्रति किलो है, जिसकी मुख्य वजह जुलाई के आखिरी हफ्ते से उत्तरी और उत्तर-पश्चिम भारत में हुई भारी बारिश है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    ममता बनर्जी की पुलिस राष्ट्रविरोधी, ये लड़ाई और तेज होगी- सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की पुलिस राष्ट्रविरोधी है. ये लड़ाई बंगला बनाम ममता बनर्जी, नारी शक्ति बनाम ममता बनर्जी, आम जनता बनाम ममता बनर्जी है. हम छोड़ने वाले नहीं है ये लड़ाई और तेज होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    अगले महीने से सरकार मार्केट में जारी करेगी प्याज, महंगाई पर लगेगा ब्रेक

    केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस साल बफर स्टॉक के लिए खरीदे गए 3 लाख टन प्याज (बफर स्टॉक) को सितंबर से चरणबद्ध और जरूरत के हिसाब से बाजार में उतारा जाएगा. सरकार का कहना है कि वह प्याज जैसी जरूरी चीजों की मांग और सप्लाई पर नजर रखती है और जरूरत पड़ने पर दखल देती है, ताकि कीमतें नियंत्रण में रहें. सरकार लगातार प्याज, टमाटर और आलू जैसी रोजमर्रा की जरूरी सब्जियों की कीमत और उपलब्धता पर नजर रख रही है.

    उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक, इस साल प्याज और आलू की अच्छी पैदावार और सरकारी भंडारण की वजह से इनकी कीमतें नियंत्रण में हैं. वहीं, टमाटर की कीमतों में दिल्ली में कुछ समय के लिए बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन पूरे देश में औसतन इसकी कीमतें कम बनी हुई हैं. यह स्थिति ऐसे समय में सामने आई है जब साल 2025 में अब तक देश में खाद्य वस्तुओं की कीमतें काफी हद तक स्थिर और नियंत्रित रही हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का हल्ला बोल, सरकार से की ये मांग

    हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को करनाल जोरदार प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि धान की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले 'साउदर्न राइस ब्लैक स्ट्रिक ड्वार्फ वायरस' के चलते हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 60,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए. BKU (सर छोटूराम) के प्रवक्ता बहादुर सिंह मेहला ने कहा कि सरकार को तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.

    द ट्रब्यून की रिपोर्ट की मुताबिक, किसानों सेक्टर-12 स्थित HSVP ग्राउंड में इकट्ठा हुए और वहां से मिनी सचिवालय तक मार्च किया. वहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सौंपा. प्रवक्ता मेहला ने कहा कि प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य कोर कमेटी के सदस्य छतरपाल सिंह और जगदीप औलख ने किया. किसानों ने 15 सितंबर से धान की जल्दी खरीद शुरू करने की भी मांग रखी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    हरियाणा में 600 से ज्यादा आयुष्मान पैनल वाले प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज से किया इनकार

    आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है. हरियाणा में 600 से ज्यादा आयुष्मान पैनल वाले प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज की सेवाएं बंद कर दी हैं. कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से भुगतान में देरी और बजट की कमी इसकी वजह है. IMA हरियाणा (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने पिछले महीने राज्य सरकार को नोटिस भेजा था. बुधवार को IMA प्रतिनिधियों की स्वास्थ्य सचिव और आयुष्मान योजना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. इसके बाद IMA हरियाणा ने सेवाएं बंद करने का फैसला लिया.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी IMA हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. एमपी जैन ने दी है. डॉ. जैन ने कहा कि सरकार के पास इस बड़ी योजना को सही तरीके से चलाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है. उन्होंने दावा किया कि 15 जुलाई तक करीब 500 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है, जो इन अस्पतालों को मिलना था. पिछले तीन दिनों में सिर्फ 30 करोड़ रुपये जारी किए गए, जो कि बहुत कम है. ऐसे में निजी डॉक्टरों के लिए खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. जब मरीजों को हो रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया, तो डॉ. जैन ने कहा कि ये कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है. सरकार को समय पर नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई समाधान निकालने की कोशिश नहीं की गई.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    कुल्लू के छह गांवों पर भूस्खलन का खतरा, भूवैज्ञानिक टीम करेगी जल्द सर्वे

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के छह गांवों-घलियाड़, दरमेढा, टालिंगा, बालू, कुबनी और रौनाल—पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. खासकर बंजार की तीर्थन घाटी का घलियाड़ और सैंज का दरमेढा गांव ज्यादा जोखिम में हैं. जिला प्रशासन ने इन दोनों गांवों में जल्द ही भूवैज्ञानिकों की टीम से सर्वे कराने का फैसला लिया है. टीम मिट्टी की जांच कर पहाड़ियों में दरारों का कारण समझेगी और खतरे का मूल्यांकन करेगी. करीब 30 परिवारों के 100 से अधिक लोग प्रभावित इन गांवों के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है और एसडीएम बंजार रिपोर्ट तैयार कर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को भेज रहे हैं ताकि उचित बचाव कदम उठाए जा सकें.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    बदायूं में गंगा-रामगंगा उफान पर, 28 गांव बाढ़ की चपेट में, हजारों लोग प्रभावित

    बदायूं जिले में गंगा और रामगंगा नदियां उफान पर हैं, जिससे 28 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है और हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं. गंगा का जलस्तर पिछले पांच दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. खासकर दातागंज और सहसवान क्षेत्र के 22 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरणार्थी शिविरों में भेजा जा रहा है. रामगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे छह और गांवों में पानी भर गया है और आवागमन बाधित हो गया है. प्रशासन लगातार राहत कार्यों में जुटा है और प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    मुरादाबाद में रामगंगा नदी का उफान, शहर और गांवों में पानी घुसा, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रास्ते बंद किए

    उत्तराखंड से तीन लाख क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में आने से मुरादाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के 67 गांवों की फसलें डूब गई हैं और कई घरों में पानी भर गया है. खासकर जामा मस्जिद के पास पानी भरने के कारण ताजपुर और इस्लामनगर मार्ग बंद कर दिए गए हैं. हरदासपुर में निर्माणाधीन जंभेश्वर यूनिवर्सिटी परिसर में भी पानी भर गया है, जिससे कार्य बाधित हो गया है. मूंढापांडे क्षेत्र के 13 गांव पानी से घिर गए हैं और अगवानपुर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, 650 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है और मेडिकल टीमों द्वारा 452 लोगों का इलाज किया जा चुका है. प्रशासन ने 35 बाढ़ चौकियां सक्रिय कर रखी हैं तथा 29 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं. हालात नियंत्रण में हैं, परंतु बारिश और पानी के बहाव में कमी आने तक सतर्कता बरती जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    धराली आपदा और भूस्खलन से थमी चारधाम यात्रा, गंगोत्री धाम का संपर्क हुआ बंद

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली और सैंजी गांवों में आई आपदा और लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा पर बड़ा असर पड़ा है. खासकर गंगोत्री धाम का संपर्क पांच अगस्त की आपदा के बाद पूरी तरह कट गया है, जिससे यात्रियों की आवाजाही ठप हो गई है. केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में भी भूस्खलन और बारिश के चलते यात्रा बाधित हो रही है. गंगोत्री धाम में फंसे लगभग चार सौ तीर्थ यात्रियों को अब तक सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन आगे का रास्ता बंद है. प्रशासन ने खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा रखी है और मौसम साफ होने पर ही फिर से यात्रा शुरू करने का फैसला लिया जाएगा. इससे पहले चारधाम में रोजाना सात से आठ हजार श्रद्धालुओं का आगमन होता था, लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग एक हजार प्रतिदिन रह गई है. राहत कार्यों और मौसम की स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि यात्रा जल्द से जल्द सुचारू हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    हर्षिल-धराली में राहत कार्यों में सेना की विशेष श्वान टीमों की तैनाती

    हर्षिल और धराली में चल रहे मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों के तहत भारतीय सेना ने विशेष श्वान टीमों को तैनात किया है. ये टीमें ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR), ज़ेवर रडार और टोही रडार के समन्वय से खोज कार्यों में मदद कर रही हैं. पिछले तीन दिनों से ये श्वान टीमें कठिन इलाकों में फंसे लोगों को खोजने और बचाव कार्यों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. सेना की इस पहल से राहत कार्यों में तेजी और प्रभावशीलता आई है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    आज तक 277 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया, राहत कार्य जारी

    आज शनिवार दोपहर 12 बजे तक कुल 277 लोगों को सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 170 लोगों को आईटीबीपी टीम ने मातली क्षेत्र से बचाया, जबकि 107 लोगों को चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी पर सुरक्षित पहुंचाया गया. बचाव कार्य अभी भी जारी है और राहत दल लगातार प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    डिजिटल कृषि में मील का पत्थर: जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच शुरू हुआ पहला अंतरराज्यीय eNAM व्यापार

    डिजिटल इंडिया अब कृषि क्षेत्र में भी नई क्रांति ला रहा है. इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर से महाराष्ट्र के पुणे स्थित गुलटेकड़ी मंडी तक राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) के तहत पहला अंतरराज्यीय डिजिटल व्यापार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. कश्मीर से 11 मीट्रिक टन सेब और नाशपाती लेकर आया ट्रक एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के जरिए दोनों राज्यों की मंडियों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है. महाराष्ट्र ने इस तकनीकी बदलाव को सबसे पहले अपनाकर अपनी स्थिति मजबूत की है, और अब राज्य के 133 एपीएमसी इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. इस प्रणाली से किसानों और व्यापारियों को बेहतर कीमतें, पारदर्शिता, गुणवत्ता और कम लागत में व्यापार करने का मौका मिलेगा. यह पहल कृषि बाजारों में पारंपरिक बाधाओं को दूर कर देश के किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    बाराबंकी में सरयू और घाघरा नदी उफान पर, कई गांवों में पानी घुसा, आपातकालीन हालात

    उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू और घाघरा नदियां उफान पर हैं. नेपाल के बैराजों से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट समेत कई तहसीलों के गांवों में बाढ़ का पानी घरों, स्कूलों और अस्पतालों तक घुस गया है. स्थानीय लोग मुश्किल में हैं और प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा है. जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने ब्रह्माकुमारी दीदी और बच्चियों से राखी बंधवाई

    रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग, दिल्ली में राखी का त्योहार मनाया. इस खास दिन पर ब्रह्माकुमारी दीदियों और छोटी-छोटी बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी. पीएम मोदी ने भी सभी बच्चियों से प्यार से राखी बंधवाई और उनके साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने भाई-बहन के गहरे और मजबूत बंधन की बात कही. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और भाई-बहन के प्यार को बनाए रखने की प्रेरणा दी. इस बार का रक्षाबंधन खास इसलिए भी था क्योंकि ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना था और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भी अनुकूल था. पूरे देश में राखी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में बहनों के साथ पौधारोपण कर मनाया रक्षाबंधन

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में बहनों के साथ मिलकर पौधारोपण किया. इस पहल के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और भाई-बहन के प्यार को जोड़ते हुए प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया. शिवराज सिंह चौहान हर साल इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं और इस बार भी उन्होंने बहनों के साथ मिलकर हरा-भरा भोपाल बनाने का संकल्प लिया.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर शिवराज सिंह चौहान ने पेड़ को बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

    रक्षाबंधन के खास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दिया. पिछले चार वर्षों से शिवराज सिंह पौधारोपण अभियान के तहत पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन के दिन उन्होंने पेड़ों को भाई की तरह मानकर उन्हें राखी बांधी और सभी से प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की. यह कदम पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 01:15 PM (IST)

    भारत का रक्षा उत्पादन 1.5 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का रक्षा उत्पादन 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 2019-20 के बाद से 90 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह रिकॉर्ड सफलता मिली है. रक्षा मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि रक्षा विभाग, सार्वजनिक इकाइयों और निजी उद्योगों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. इस वृद्धि से भारत के रक्षा उद्योग की मजबूती और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिली है, जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की चेतावनी, यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा गया

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम बिगड़ने की संभावना है. भारी बारिश के साथ बादल फटने और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की आशंका जताई गई है, जिससे यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर रखा है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है. सभी पर्यटकों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से जोखिम भरे इलाकों में न जाएं और मौसम संबंधी अपडेट पर ध्यान दें.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    अमरावती में मूसलाधार बारिश से किसानों को मिली राहत, लेकिन कुछ खेतों में जलभराव से नुकसान भी

    विदर्भ के अमरावती जिले में बीते 10-12 दिनों की तेज धूप और गर्मी के बाद शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश ने कई किसानों के सूखते हुए फसलों को नई जान दी और उन्हें राहत पहुंचाई. बारिश से खेतों में हरियाली लौट आई और किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई. हालांकि, कुछ इलाकों में नदी-नालों के किनारे बसे खेतों में पानी भर गया जिससे फसलें जलमग्न हो गईं और नुकसान की भी खबरें सामने आईं. बारिश करीब डेढ़ घंटे तक तेज़ बरसी, जिससे किसानों के लिए राहत और चिंता दोनों का माहौल बन गया है. स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    हर्षिल-धराली आपदा राहत में सेना की विशेष श्वान टीमों की तैनाती, खोज अभियान जारी

    हर्षिल और धराली में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों के दौरान भारतीय सेना ने अपनी विशेष श्वान टीमों को तैनात किया है. ये टीमें ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर), ज़ेवर रडार और टोही रडार के सहयोग से चल रहे खोज कार्यों में मदद कर रही हैं. पिछले तीन दिनों से श्वान टीमें कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाके में सक्रिय हैं, जहां वे फंसे हुए लोगों को खोजने और बचाव अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. सेना का यह समन्वित प्रयास राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    महाराष्ट्र में राहुल गांधी के डिनर में उद्धव ठाकरे को आखिरी पंक्ति में बैठाने पर विवाद, शरद पवार बोले- अनावश्यक बहस

    महाराष्ट्र में राहुल गांधी के आवास पर आयोजित विपक्षी गठबंधन के डिनर पार्टी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अंतिम पंक्ति में बैठाए जाने को लेकर जोरदार विवाद छिड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी, जहां कुछ लोगों ने इसे महाराष्ट्र और शिवसेना का अपमान बताया. इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह विवाद पूरी तरह अनावश्यक और बेतुका है. उन्होंने बताया कि वहां एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन चल रहा था, इसलिए कई नेता पीछे बैठकर इसे बेहतर तरीके से देख रहे थे, जिनमें उद्धव ठाकरे भी शामिल थे. शरद पवार ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप को गंभीरता से लिया, लेकिन विपक्षी दलों को चुनाव से पहले और अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव पर अभी किसी रुख पर फैसला न होने की बात कही और भाजपा गठबंधन के साथ गठबंधन की अटकलों का खंडन किया.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

    दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. सफदरजंग, प्रगति मैदान, लोधी रोड और पालम जैसे प्रमुख मौसम केंद्रों में तेज बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित राजधानी के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम और यातायात बाधित हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है. तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम ठंडा महसूस हो रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार अगले दिनों भी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री निवास पर राखी बांधने आई बहनों ने जताया अपनापन, आंगनबाड़ी बहनों को 501 रुपये की राशि भी दी गई

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित बहनों से कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर राखी बांधना ऐसा अनुभव था जैसे वे मायके आकर भाई को राखी बांध रही हों. उन्होंने प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक बताया और बहनों के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहने की बात कही. इस अवसर पर प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में 501-501 रुपए की राशि भी हस्तांतरित की गई. कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीतों ने माहौल को और भी रंगीन और उत्सवमय बना दिया. मुख्यमंत्री ने सभी बहनों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का भी आग्रह किया.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    राजस्थान में रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बड़ी सौगात, रोडवेज बसों में 2 दिन की फ्री यात्रा

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश की सभी बहनों के लिए खास तोहफा दिया है. 9 और 10 अगस्त को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों में पूरे राज्य में बहनों को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. 8 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर अपना आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने बहनों द्वारा बांधा गया रक्षासूत्र अपना मजबूत सुरक्षा कवच बताया और इसे ऊर्जा का स्रोत बताया.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    मान सरकार का बड़ा कदम: तरनतारन में लॉन्च होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम

    पंजाब सरकार ने नशे और हथियार तस्करी पर काबू पाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल के निर्देश पर तरनतारन में एंटी-ड्रोन सिस्टम का उद्घाटन होगा. यह अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन के जरिए सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने में सहायक होगी. इस सिस्टम से न केवल ड्रोन की लोकेशन ट्रैक की जाएगी, बल्कि खतरे की चेतावनी भी मिलती रहेगी. पंजाब पुलिस ने अब तक 22 हजार से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है और 591 ड्रोन जब्त किए हैं. इस नई पहल से पंजाब में ड्रग्स और हथियार तस्करी पर लगाम कसने में मदद मिलेगी और यह राज्य की सुरक्षा को मजबूत बनाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    यूपी में बाढ़ का कहर जारी, अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

    उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जहां नदियां उफान पर हैं और लोग भारी परेशानियों में हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावितों को भोजन, पानी और दवा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई हो. प्रयागराज में हजारों छात्र बेघर हुए हैं, कई लाइब्रेरियां बंद हैं, वहीं लखनऊ और अन्य इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. किसानों की फसलें भी भारी नुकसान झेल रही हैं और सड़कें गड्ढों से भर गई हैं, जबकि बजट भ्रष्टाचार में खर्च हो गया है. इस गंभीर स्थिति में राहत कार्य अभी तक प्रभावी ढंग से शुरू नहीं हो पाए हैं और जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    दिल्ली में बड़ा हादसा: जैतपुर में इमारत का हिस्सा गिरा, दमकल की दो गाड़ियां राहत कार्य में लगीं

    नई दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके जैतपुर में आज सुबह एक इमारत का हिस्सा अचानक गिर गया. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी और बचाव कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन आसपास के लोग भयभीत हैं. दमकल विभाग मौके पर स्थिति का आकलन कर रहा है और आगे की कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 10:31 AM (IST)

    ट्रेन में राउंड ट्रिप टिकट बुक करें और पाएं 20 फीसदी की विशेष छूट

    रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिसमें अब आने और जाने की ट्रेन टिकट एक साथ बुक करने पर 20% तक की छूट मिलेगी. यह राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम फिलहाल परीक्षण के तौर पर लागू की जा रही है ताकि यात्रियों की प्रतिक्रिया और इसका असर समझा जा सके. खासकर त्योहारों के सीजन में इस योजना से भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा और यात्रियों को सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा. जो यात्री अपनी वापसी यात्रा निर्धारित समय सीमा के अंदर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के किराए में 20% की छूट दी जाएगी. यह योजना लंबी दूरी के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    हिमाचल में फिर फटा बादल, कुल्लू के शरोद नाले में आई बाढ़, हालात फिलहाल सामान्य

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उप-तहसील जरी के शरोद नाले में आठ अगस्त को शाम लगभग 5:35 बजे बादल फटने की घटना हुई. सौभाग्य से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कुल्लू के आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमए) ने बताया कि बाढ़ के बाद भी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और किसी तरह की आपात स्थिति नहीं बनी है. प्रशासन ने सतर्कता बरती हुई है और प्रभावित इलाके में निगरानी जारी रखी है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मौसम विभाग ने भी हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल स्कूल खिलाड़ियों के लिए डाइट चार्ट में बड़ा बदलाव, अब मिलेगा पनीर, जूस और मक्खन

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी बढ़ाकर तीन वक्त के खाने में गुणवत्ता और पौष्टिकता दोनों को बेहतर बनाया है. पहले जहां खिलाड़ियों को 120 रुपये में खाना मिलता था, अब यह राशि बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है. इसके चलते अब खिलाड़ियों को ब्रेकफास्ट और लंच में मक्खन के साथ ब्रेड, परांठा, दही, चाय, कॉफी और दूध दिया जाएगा. लंच में पनीर, चावल, रोटी, सलाद, अचार, दो दालें और हरी सब्जी मिलेगी, जबकि रात के खाने में सीजनल सब्जियां, पुरी और मीठा परोसा जाएगा. शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को बेहतर और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं ताकि वे प्रतियोगिता में दमखम दिखा सकें और उनका स्वास्थ्य भी मजबूत रहे.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    चंबा में पहाड़ी से गिरती चट्टान से कार खाई में गिरी, छह की दर्दनाक मौत

    हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक भयानक हादसा हुआ, जहां पहाड़ी से अचानक बड़ी चट्टान गिरने से एक कार खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई. हादसा चुराह उपमंडल के भंजराड़ू-शहवा मार्ग पर साउआ पधरी इलाके में देर रात हुआ. वहीं, खज्जियार मार्ग पर भी एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंडी जिले में सड़क धंसने के कारण वाहन खाई में गिर गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई. प्रदेश में शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट और 11 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें टूटने और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आम जनता के साथ बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है और राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    अयोध्या में 6 महीने पहले बने 150 करोड़ के ओवरब्रिज का हिस्सा धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल

    अयोध्या के लखनऊ हाईवे पर सहादतगंज बाईपास तिराहे पर छह महीने पहले 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज अचानक धंस गया है. इस वजह से वहां का यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. पुल की बाउंड्री पर भी दरारें नजर आ रही हैं, जिससे इसकी निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुल को बंद कर दिया और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. एनएचएआई के इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण ओवरब्रिज का यह हिस्सा धंसा है. अधिकारियों का कहना है कि दो दिन के अंदर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन इस हादसे ने जनता में निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 09:01 AM (IST)

    धराली में अब भी करीब 300 लोग फंसे होने का अंदेशा, राहत-बचाव कार्य तेज

    उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं, जहां अब तक 650 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन लगभग 300 लोग अभी भी फंसे होने की आशंका बनी हुई है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें डॉग स्क्वाड, ड्रोन और भूमिगत रडार का इस्तेमाल कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि लापता लोगों की सही संख्या पर अभी भी असमंजस है, क्योंकि कई मजदूर और कर्मचारी अभी तक लापता हैं. सड़क टूटने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट सेवा बहाल होने से राहत कार्यों में तेजी आई है. साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की जा रही है. सरकार ने भविष्य में बेहतर तैयारी के लिए वैज्ञानिकों की समिति भी गठित की है, जो जल्द अपनी रिपोर्ट देगी. सभी प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं ताकि जल्द से जल्द फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली एयरपोर्ट का बयान: सभी उड़ानें समय पर, संचालन सामान्य

    दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सभी उड़ानें समय पर संचालित हो रही हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ानों के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें. बारिश और मौसम की स्थिति के बावजूद हवाईअड्डे पर संचालन सामान्य बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव, घंटो से जाम में फंसे लोग

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. लंबे समय तक हुई बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम और लोगों की आवाजाही में दिक्कतें आईं. निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    रक्षाबंधन 2025: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और खास योग

    रक्षाबंधन 2025 इस बार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन भाई-बहन के प्यार और वादों का यह खास पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. अच्छी खबर यह है कि इस साल राखी के दिन भद्रा नहीं रहेगी, इसलिए बहनें दिनभर अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. बस राहुकाल का ध्यान रखें, जो सुबह 9:07 से 10:47 बजे तक रहेगा. शुभ मुहूर्त सूर्योदय 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. साथ ही, सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग जैसे विशेष योग इस दिन को और भी शुभ बना देंगे.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    मुंबई-कोंकण से लेकर गुजरात के कई इलाकों में होगी तेज बारिश और मिलेगा उमस से राहत

    महाराष्ट्र और गुजरात में फिलहाल बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 11 अगस्त से हालात बदल सकते हैं. मुंबई और कोंकण क्षेत्र में नए चक्रवाती प्रभाव के कारण तेज बारिश लौटने की संभावना है. गुजरात में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है. इस दौरान तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का बढ़ा खतरा

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है. उत्तराखंड के सात जिलों, खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने का खतरा बना हुआ है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला और मनाली में भी अगले 24 घंटे के भीतर तेज बारिश की संभावना है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने और जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में बाढ़ का कहर, चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

    बिहार में मॉनसून का असर तेज हो गया है. अगले चार दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. नेपाल और बिहार में लगातार हो रही बारिश से गंडक, कोसी, बागमती और गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का कहर, बाढ़ का खतरा बरकरार

    उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है. 9 से 11 अगस्त के बीच कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. बुंदेलखंड से लेकर पूर्वी यूपी तक गरजते बादल और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है, जिससे तराई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम में घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    09 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में राखी पर झमाझम की दस्तक, उमस से मिलेगी राहत

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राखी का दिन खुशखबरी लेकर आया है. कई दिनों से तपिश और उमस झेल रहे लोगों को आज बारिश से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में बादल छाए रहेंगे और दोपहर से शाम के बीच तेज बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा. 11 और 12 अगस्त को भी अच्छी बारिश के आसार हैं, जिससे मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 9 Aug, 2025 | 06:47 AM