क्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और भरोसे का पर्व है. सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्योहार न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल राखी बांधने का सही समय कब है और राहुकाल या भद्रा का असर रहेगा या नहीं, तो चलिए जानते हैं पूरे विस्तार से.
कब है रक्षाबंधन 2025?
पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:21 बजे समाप्त होगी. इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा.
भद्रा का असर रहेगा या नहीं?
अच्छी खबर यह है कि इस बार राखी के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा. भद्रा 8 अगस्त को शुरू होकर 9 अगस्त की सुबह 1:52 बजे खत्म हो जाएगी. चूंकि सूर्योदय 5:47 बजे होगा, इसलिए दिन में किसी भी समय राखी बांधने में कोई बाधा नहीं है.
राहुकाल में राखी बांधने से बचें
रक्षाबंधन के दिन राहुकाल सुबह 9:07 से 10:47 बजे तक रहेगा. इस समय में कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए, जिसमें राखी बांधना भी शामिल है.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का शुभ समय सूर्योदय 5:47 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. राहुकाल को छोड़कर बाकी समय में आप राखी बांध सकती हैं. इस साल का त्योहार खास इसलिए भी है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जो पूरे दिन त्योहार की पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाएंगे.
खास योग और ग्रह स्थिति
9 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:22 से 5:04 बजे तक रहेगा. साथ ही, शनि मीन, सूर्य कर्क और चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इस अद्भुत ग्रह संयोग को शुभ और समृद्धि लाने वाला माना जा रहा है.
पूजन विधि आसान तरीके से
- सुबह स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें.
- थाली में रोली, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई और घी का दीपक रखें.
- भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में बैठाकर तिलक करें, राखी बांधें और मिठाई खिलाएं.
- भाई बहन को उपहार या आशीर्वाद दे.