राजस्थान-हरियाणा में भीषण गर्मी, दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज

पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिन और गर्मी सताएगी. दिन के समय तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, इसलिए मौसम विभाग ने लू से बचने की चेतावनी दी है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 20 May, 2025 | 07:13 AM

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है. कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही है, तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. दिल्ली से लेकर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तराखंड तक मौसम की चाल बड़ी दिलचस्प हो चली है. आइए जानते हैं कि आज देश में कहां-कैसा मौसम रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर में राहत की बौछार

दिल्लीवासियों के लिए गर्मी से राहत की खबर है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी, हालांकि पारा 39 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों—जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर—में आज शाम से मौसम बिगड़ सकता है. बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

झारखंड में येलो अलर्ट जारी

झारखंड के कई जिलों में आज से 23 मई तक तेज आंधी, बिजली और बारिश की संभावना है. रांची समेत देवघर, गिरिडीह, दुमका जैसे जिलों में येलो अलर्ट लागू है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है, खासकर खुले में रहने वालों को.

यूपी-बिहार में गर्मी बरकरार, लेकिन जल्द राहत संभव

उत्तर प्रदेश और बिहार के ज़्यादातर हिस्सों में आज भी लू चलने की संभावना है. हालांकि, 25 मई तक कुछ इलाकों में बारिश और आंधी की उम्मीद है. खासकर पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोरखपुर, बलरामपुर, मऊ, और लखीमपुर खीरी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

दक्षिण भारत में तमिलनाडु के पश्चिमी जिलों जैसे नीलगिरी, कोयंबटूर और डिंडीगुल में आज और कल भारी बारिश हो सकती है. चेन्नई RMC ने लोगों को सचेत किया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जलभराव की आशंका रहती है.

बंगाल में बारिश का असर बढ़ेगा

पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों जैसे दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में 22 मई तक गरज-चमक और भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और बने हुए ट्रफ सिस्टम की वजह से यहां मौसम सक्रिय बना हुआ है.

राजस्थान-हरियाणा में लू का दौर जारी

पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिन और गर्मी सताएगी. दिन के समय तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, इसलिए मौसम विभाग ने लू से बचने की चेतावनी दी है.

कब आएगी ठंडी हवा की सौगात?

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे दक्षिण भारत के तटों से टकराएगा. इसके बाद देश के बाकी हिस्सों में भी राहत की उम्मीद की जा सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?