इस राज्य में 14 मई से शुरू होगी रबी धान की खरीद, किसानों को मिलेगा 3100 रुपये क्विंटल रेट

ओडिशा में रबी धान की खरीद 14 मई से शुरू होगी. इस बार 58 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जहां 32 सहकारी समितियां और 10 महिला स्वयं सहायता समूह खरीद का काम संभालेंगे. 16,490 किसान पात्र घोषित किए गए हैं. किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. खरीद केंद्रों पर छाया, पानी, शौचालय, सीसीटीवी, वजन मशीन जैसे सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 11:37 AM

ओडिशा के किसानों के लिए खुशखबरी है. संबलपुर जिले में रबी धान की खरीद 14 मई से शुरू होगी. हालांकि, धान खरीद शुरू होने से पहले ही क्रय केंद्रों पर सारी तैयारी कर ली गई है. उपज बेचने आने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए क्रय क्रेंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. ऐसे जिले में इस बार फसल खरीदी के लिए 58 धान खरीद केंद्र खोले गए हैं. खरीद का काम 32 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और बड़ी बहुद्देशीय सहकारी समितियों के साथ-साथ 10 महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा. खरीदे गए धान की प्रोसेसिंग और ट्रांसपोर्ट के लिए 46 कस्टम मिलर मदद करेंगे.

इस रबी सीजन में 16,504 किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 16,490 किसानों का सत्यापन हो चुका है और वे अपनी फसल बेचने के लिए पात्र हैं. आम धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ‘A’ धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. खास बात यह है कि किसानों को अतिरिक्त इनपुट सब्सिडी के रूप में सरकार की तरफ से बोनस भी दिया जाएगा. इसके बाद किसानों को धान का 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. जिला प्रशासन ने भरोसा दिया है कि धान खरीद के 24 से 48 घंटे के भीतर ही भुगतान हो जाएगा. भुगतान राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा.

क्रय केंद्रों पर इस तरह की रहेगी व्यवस्था

गर्मी और मॉनसून को देखते हुए सभी खरीद केंद्रों पर तिरपाल, छायादार विश्राम स्थल, पीने के पानी, लाइटिंग और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा मंडियों में डिजिटल मॉइस्चर मीटर, वजन मशीन, अनाज जांच किट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. यानी क्रय केंद्र पर धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

चार निगमों के साथ समझौता

वहीं, कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग ने शुक्रवार को किसानों को 2025-26 में सहयोग देने के लिए चार निगमों के साथ समझौता (MoU) किया. ये समझौते ओडिशा एग्रो-इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (OAIC), ओडिशा एग्रीकल्चर प्रमोशन एंड कैपिटल इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (APICOL), ओडिशा स्टेट सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड (OSSCL) और ओडिशा स्टेट काजू विकास निगम लिमिटेड (OSCDCL) के साथ किए गए हैं. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव भी मौजूद थे.

 खरीदे जाएंगे 45,000 टन उर्वरक

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, OAIC ने किसानों की मदद के लिए 2025-26 में बड़े स्तर पर काम करने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत 45,000 टन उर्वरक, जैविक खाद और कीटनाशक खरीदे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा 7,000 ट्रैक्टर, 1,000 पावर टिलर और अन्य कृषि मशीनें, 5,200 इलेक्ट्रिक लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं, 4,800 सोलर वॉटर टैंक प्रोजेक्ट और 1,000 शैलो ट्यूबवेल प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे. इस पूरी योजना के तहत OAIC ने 1,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

Published: 3 May, 2025 | 11:36 AM