Kitchen garden: गमले में इस तरह डालें प्याज के छिलके का पानी, भीषण गर्मी में भी हरा भरा रहेगा मनी प्लांट

गर्मी में मनी प्लांट को बचाने के लिए उसे छांव में रखें और जरूरत अनुसार ही पानी दें. सूखी पत्तियों को काटें और पत्तियों पर पानी का स्प्रे करें. बोतल में लगे पौधे का पानी 8-10 दिन में बदलें. हालांकि, प्याज के छिलके भी फायदेमंद हैं. इससे मनी प्लांट गर्मी में भी हरा भरा रहेगा.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 10:45 AM

Money Plant: भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है. सुबह के 10 बजते ही गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाता है. इससे इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं. लेकिन गर्मी का सबसे ज्यादा असर पेड़-पौधों के ऊपर देखने को मिल रहा है. गर्म हवाओं से खासकर मनी प्लांट मुरझाने लगा है. वहीं, कई लोगों की शिकायत है कि उनके मनी प्लांट गर्मी से सूख रहे हैं. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपका मनी प्लांट इस तपिश में भी हरा भारा रहेगा.

तेज गर्मी से बचाने के लिए मनी प्लांट के गमले को धूप में नहीं रखें. उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां हमेशा छाया रहती हो. आप बालकनी में भी मनी प्लांट के गमले को रख सकते हैं. इससे पौधों के ऊपर गर्म हवाओं का असर नहीं पड़ेगा और पत्तियां हरी भरी रहेंगी. साथ ही गर्मी में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. लेकिन आप गमले में जरूरत के हिसाब से ही पानी डालें. ज्यादा पानी देने पर जड़ें सड़ जाएंगी. अगर गमले की मिट्टी में नमी है और सत्तियां सूख रही हैं, तो आप पौधे के ऊपर पानी का स्प्रे कर सकते हैं. इससे पत्तियां हरी रहेंगी.

सूखी पत्तियों को काटकर पौधे से हटा दें

साथ ही आप पुरानी या सूखी पत्तियों को काटकर पौधे से हटा दें. इससे पनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होती है. अगर आपने बोतल में मनी प्लांट का पौधा लगाया है, तो 8 से 10 दिन में पानी जरूर बदल दें. अगर आप चाहें, तो पानी में चारकोल भी डाल सकते हैं. इससे बैक्टीरिया नहीं लगेगा. यदि ज्यादा गर्म हवाएं चल रही हैं, तो आप मनी प्लांट के गमले या बोतल को ड्रॉइंग रूम में रख सकते हैं. इससे गर्म हवाओं का असर नहीं पड़ेगा और हरियाली छाई रहेगी.

फायदेमंद है प्याज का छिलका

अगर आप चाहें, तो प्याज के छिलकों से भी मनी प्लांट का इलाज कर सकते हैं. इससे मनी प्लांट में ताजगी बनी रहेगी. दरअसल, प्याज के छिलकों में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जिससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है. यदि आपके गमले में लगा मनी प्लांट सूख रहा है, तो प्याज के छिलके आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इसके लिए प्याज के छिलके को एक बालटी पानी में डालकर चार से पांच दिनों के लिए छोड़ दें. फिर आप इस पानी को छान कर दूसरे बर्तन में रख लें. फिर आप इस पानी को 20 दिन के अंतराल पर मनी प्लांट के गमले में डालें. इससे मनी प्लांट गर्मी के मौसम में भी हरा भरा रहेगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 May, 2025 | 10:38 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.