कृषि मंत्री ने खोली पोल: 700 किसानों की सूची में 150 से संपर्क नहीं और 158 को नहीं मिली सब्सिडी, जानें पूरा मामला

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी से किसानों का सरकारी योजनाओं पर भरोसा कमजोर होता है. साथ ही, जो योजनाएं किसानों की मदद करने के लिए बनाई गई हैं, उनका उद्देश्य अधूरा रह जाता है. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार द्वारा खर्च किया गया पैसा सीधे किसानों तक पहुंचे.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 16 Sep, 2025 | 09:31 AM

Farm Subsidy Alert: कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के सभी कृषि अधिकारियों और राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि केवल केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्यों का सहयोग भी जरूरी है. दोनों मिलकर ही कृषि क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. मंत्री का यह संदेश राष्ट्रीय रबी सम्मेलन के दौरान सामने आया, जो सोमवार से नई दिल्ली में शुरू हुआ.

700 किसानों की सूची में गड़बड़ी, 158 को सब्सिडी नहीं मिली

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक सम्मेलन में यह मामला उठाया, जिससे साफ हुआ कि सरकारी योजनाओं के सही तरीके से लागू न होने से किसानों को कितना नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि एक जिले में 700 किसानों की सूची बनाई गई थी, जिन्हें सरकारी सब्सिडी दी जानी थी.

लेकिन जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि 150 किसानों तक संपर्क ही नहीं हो सका. इसके पीछे वजह थी कि उनके फोन नंबर या तो गलत थे या फिर अमान्य. यानी इन किसानों तक योजना की जानकारी या लाभ पहुंच ही नहीं पाया. इसके अलावा, जब शेष 500 किसानों से संपर्क किया गया, तो उनमें से 158 ने साफ कहा कि उन्हें अभी तक कोई सब्सिडी नहीं मिली.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी से किसानों का सरकारी योजनाओं पर भरोसा कमजोर होता है. साथ ही, जो योजनाएं किसानों की मदद करने के लिए बनाई गई हैं, उनका उद्देश्य अधूरा रह जाता है. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार द्वारा खर्च किया गया पैसा सीधे किसानों तक पहुंचे.

मंत्री ने यह भी जोर दिया कि केवल केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारों को भी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह सहयोग करना चाहिए. इससे ही कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है.

किसानों और वैज्ञानिकों को श्रेय, लेकिन सख्ती भी जरूरी

मंत्री ने किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहा, जिससे देश में कृषि क्षेत्र में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. उन्होंने फर्जी उर्वरक, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि किसानों को अनावश्यक उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

फसल बीमा और जलवायु बदलाव पर ध्यान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बदलते मौसम के कारण फसलों पर अनिश्चितता बढ़ गई है. इसलिए अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) से लाभ दिलाना आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ और प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य सुनिश्चित किया जाए.

फसल रोग और कीट संक्रमण पर सतर्क रहें

मंत्री ने वैज्ञानिकों और अधिकारियों को सोयाबीन और धान की फसलों में कीट और रोग की स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि किसानों की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि उत्पादन और आय पर कोई असर न पड़े.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?