Raksha Bandhan 2025: भाई-बहनों का त्योहार.. कब है रक्षाबंधन 2025? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भावनाओं की वो डोर है जो भाई-बहन को जन्मों तक बांधकर रखती है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए दुआ मांगती हैं और भाई वादा करते हैं कि हर हाल में उसकी रक्षा करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्यार भरे त्योहार के पीछे कई ऐतिहासिक और धार्मिक कहानियां भी जुड़ी हैं? ऐसे में आइए इस खबर में जानते हैं रक्षाबंधन से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें.

नोएडा | Published: 17 Jul, 2025 | 03:25 PM
1 / 6रक्षाबंधन वह पावन पर्व है जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं. भाई इसके बदले में बहन की रक्षा का वचन देते हैं.

रक्षाबंधन वह पावन पर्व है जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं. भाई इसके बदले में बहन की रक्षा का वचन देते हैं.

2 / 6महाभारत में द्रौपदी और श्रीकृष्ण, यम-यमुनाजी, रानी कर्णावती और हुमायूं जैसी कथाओं से यह त्योहार जुड़ा है, जो इसे धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से और भी पवित्र बनाता है.

महाभारत में द्रौपदी और श्रीकृष्ण, यम-यमुनाजी, रानी कर्णावती और हुमायूं जैसी कथाओं से यह त्योहार जुड़ा है, जो इसे धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से और भी पवित्र बनाता है.

3 / 61905 में रवींद्रनाथ टैगोर ने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन के दिन लोगों से एक-दूसरे को राखी बांधने की अपील की थी, जो राष्ट्रीय एकता का संदेश बन गया.

1905 में रवींद्रनाथ टैगोर ने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन के दिन लोगों से एक-दूसरे को राखी बांधने की अपील की थी, जो राष्ट्रीय एकता का संदेश बन गया.

4 / 6इस साल यानी 2025 में रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी.

इस साल यानी 2025 में रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी.

5 / 6राखी बांधने के लिए शुभ समय 9 अगस्त को सुबह 5:37 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. इस दौरान भद्रा काल नहीं रहेगा, इसलिए पूजा व राखी बंधन पूर्ण विधि से किए जा सकते हैं.

राखी बांधने के लिए शुभ समय 9 अगस्त को सुबह 5:37 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. इस दौरान भद्रा काल नहीं रहेगा, इसलिए पूजा व राखी बंधन पूर्ण विधि से किए जा सकते हैं.

6 / 6रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह विश्वास, सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक होता है, जिसे भारत के हर कोने में सदियों से निभाया जाता रहा है.

रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह विश्वास, सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक होता है, जिसे भारत के हर कोने में सदियों से निभाया जाता रहा है.