Poultry Farming: सिर्फ अंडों से हर महीने कमाएं लाखों! बस मुर्गी इस नस्ल की का करें पालन, जबरदस्त होगा प्रॉफिट
Rural Business Ideas: आज का किसान और युवा अब सिर्फ मेहनत नहीं, हाई-प्रॉफिट मॉडल तलाश रहा है. ऐसा बिजनेस जिसमें प्रोडक्ट कम बिके लेकिन कीमत इतनी ज्यादा हो कि मुनाफा अपने आप बन जाए. असील नस्ल की मुर्गी पालन ठीक ऐसा ही एक प्रीमियम बिजनेस है, जहां अंडे की कीमत ही पूरी कमाई की कहानी बदल देती है. सही तरीके से पालन करने पर यह कम पूंजी में शुरू होकर सालाना लाखों की कमाई का जरिया बन सकता है.

असील नस्ल की मुर्गी के अंडे बाजार में सामान्य देशी अंडों की तुलना में 6-7 गुना ज्यादा कीमत पर बिकते हैं. जहां आम अंडा 10–15 रुपये में मिलता है, वहीं असील अंडे की कीमत 80 से 100 रुपये तक पहुंच जाती है, जिससे मुनाफा सीधे बढ़ जाता है.

असील अंडों को केवल खाने के लिए नहीं, बल्कि औषधीय उपयोग के लिए भी जाना जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा में इन्हें शरीर की ताकत बढ़ाने, कमजोरी दूर करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

असील मुर्गियां सालभर में केवल 60-70 अंडे देती हैं, जो संख्या में भले कम हों, लेकिन ऊंची कीमत के कारण एक मुर्गी से सालाना 6,000 से 7,000 रुपये तक की आमदनी संभव हो जाती है.

असील नस्ल की मुर्गियां आम मुर्गियों से आकार और ताकत में अलग होती हैं. इनका शरीर मजबूत और भारी होता है, फिर भी इन्हें मुख्य रूप से मीट नहीं, बल्कि कीमती अंडों के लिए पाला जाता है.

बाजार में असील अंडों की उपलब्धता सीमित है, जबकि इनके फायदों के कारण मांग लगातार बढ़ रही है. इसी वजह से डिमांड और सप्लाई के अंतर के चलते इन अंडों के दाम ऊंचे बने रहते हैं.

असील मुर्गी पालन का व्यवसाय किसानों और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कम निवेश से शुरू होने वाला यह कारोबार कुछ महीनों में हजारों और सही योजना के साथ सालों में लाखों रुपये की कमाई करवा सकता है.