बरसात में इन 6 सब्जियों से कर लें तौबा! फूड पॉइजनिंग से लेकर उल्टी-दस्त तक का हो सकता है खतरा

Monsoon Healthcare Tips: बारिश की रिमझिम फुहारें जहां दिल को सुकून देती हैं, वहीं ये मौसम खाने-पीने में लापरवाही के चलते सेहत पर भारी भी पड़ सकता है. खासतौर पर कुछ सब्जियां मानसून में धीरे-धीरे जहर बन सकती हैं. अगर आप बिना सोचे समझे भिंडी, फूलगोभी या टमाटर खा रहे हैं, तो ज़रा रुकिए, कहीं ये आपकी सेहत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे? आइए जानते हैं ऐसी ही 6 सब्जियों के बारे में जिन्हें इस मौसम में खाने से पहले दस बार सोच लेना चाहिए.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 24 Jul, 2025 | 05:15 PM
1 / 6भिंडी मानसून में जल्दी चिपचिपी हो जाती है और जल्दी गलने भी लगती है. इसकी सतह पर फंगल संक्रमण और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं. इस मौसम में भिंडी खाने से अपच, पेट दर्द और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

भिंडी मानसून में जल्दी चिपचिपी हो जाती है और जल्दी गलने भी लगती है. इसकी सतह पर फंगल संक्रमण और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं. इस मौसम में भिंडी खाने से अपच, पेट दर्द और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

2 / 6नमी की वजह से बैंगन में कीड़े लगने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. बाहर से देखने पर बैंगन ठीक लग सकता है, लेकिन अंदर से सड़ा हुआ या कीड़ों से भरा हो सकता है, जो खाने के बाद शरीर में संक्रमण फैला सकता है.

नमी की वजह से बैंगन में कीड़े लगने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. बाहर से देखने पर बैंगन ठीक लग सकता है, लेकिन अंदर से सड़ा हुआ या कीड़ों से भरा हो सकता है, जो खाने के बाद शरीर में संक्रमण फैला सकता है.

3 / 6पत्तागोभी की परतों में कीड़े, गंदगी और धूल के कण छिपे रहते हैं. मानसून में इनमें फंगल इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है. इसे कच्चा या सलाद में खाना विशेष रूप से नुकसानदेह हो सकता है.

पत्तागोभी की परतों में कीड़े, गंदगी और धूल के कण छिपे रहते हैं. मानसून में इनमें फंगल इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है. इसे कच्चा या सलाद में खाना विशेष रूप से नुकसानदेह हो सकता है.

4 / 6फूलगोभी की सतह पर बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, फंगस और छोटे कीड़े जमा हो जाते हैं, जो साफ करने पर भी नहीं हटते. इसे कच्चा या अधपका खाने से फूड पॉइजनिंग या संक्रमण का खतरा रहता है.

फूलगोभी की सतह पर बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, फंगस और छोटे कीड़े जमा हो जाते हैं, जो साफ करने पर भी नहीं हटते. इसे कच्चा या अधपका खाने से फूड पॉइजनिंग या संक्रमण का खतरा रहता है.

5 / 6हरी मिर्च नमी में जल्दी सड़ जाती है और किचन में ज्यादा दिन टिक नहीं पाती. सड़ी हुई मिर्च का सेवन पेट की जलन, गैस या उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.

हरी मिर्च नमी में जल्दी सड़ जाती है और किचन में ज्यादा दिन टिक नहीं पाती. सड़ी हुई मिर्च का सेवन पेट की जलन, गैस या उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.

6 / 6बारिश के मौसम में टमाटर जल्दी गलने लगते हैं. यह गलन कई बार सतह पर नहीं दिखती, लेकिन भीतर बैक्टीरिया पनप चुके होते हैं. ऐसे टमाटर खाने से फूड इंफेक्शन, एसिडिटी और पेट की समस्याएं हो सकती हैं.

बारिश के मौसम में टमाटर जल्दी गलने लगते हैं. यह गलन कई बार सतह पर नहीं दिखती, लेकिन भीतर बैक्टीरिया पनप चुके होते हैं. ऐसे टमाटर खाने से फूड इंफेक्शन, एसिडिटी और पेट की समस्याएं हो सकती हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Jul, 2025 | 05:15 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?