युवाओं के लिए प्रेरणा बने अतुल, घोड़ा-खच्चर गाड़ी चलाकर की पढ़ाई.. अब सीएम ने की तारीफ

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में रहने वाले अतुल कुमार एक गरीब परिवार से आते हैं. अपने पिता को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए अतुल घोड़ा- खच्चर चलाने का काम करते थे.

नोएडा | Published: 24 Jul, 2025 | 04:53 PM

कहते हैं अगर कुछ कर जाने का हौसला बुलंद हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी हौसले और मेहनत के आगे सिर झुकाना पड़ता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तराखंड के एक नौजवान अतुल कुमार ने, जिन्होंने न केवल अपने जीवन में संघर्ष किया बल्कि उन संघर्षों को पार कर आज आईआईटी मद्रास (IIT Madras) भी पहुंच गए हैं. उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले अतुल आज उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो अपनी खुली आंखों से कुछ बड़ा कर जाने का सपना देखते हैं. अतुल की इस कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फोन पर उनसे बातचीत कर उन्हें बधाई दी और साथ ही उनकी तारीफ भी की. बता दें कि सीएम धामी ने अतुल का आश्वासन भी दिया है कि अतुल के आगे के सफर में वे और उत्तराखंड के लोग उनके साथ हैं.

घोड़ा-खच्चर चलाकर की पढ़ाई

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में रहने वाले अतुल कुमार एक गरीब परिवार से आते हैं. अपने पिता को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए अतुल घोड़ा- खच्चर चलाने का काम करते थे. लेकिन अतुल में कठिन परिस्थितियों से लड़ने का जज्बा था, जिसके कारण आर्थिक तंगी होने के बाद भी अतुल ने हार नहीं मानी.  खच्चर चलाने के साथ-साथ अतुल ने अपनी पढ़ाई-लिखाई भी जारी रखी और उसी की नतीजा है कि आज वे अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी मद्रास तक पहुंच गए हैं. बता दें कि परिवार की मदद करने के लिए घोड़ा खच्चर चलाने के साथ ही वे अपनी पढ़ाई के प्रति भी हमेशा जागरूक रहे.

मैथ्स में करेंगे एमएससी

समाचार एजेंसी प्रसार भारती और अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतुल ने हाइस्कूल और इंटर की पढ़ाई के बाद हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई की थी. जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अब वे आईआईटी मद्रास जा चुके हैं. यहां अतुल मैथ्स में एमएससी की पढ़ाई करेंगे. अतुल बताते हैं कि बीएससी की पढ़ाई के दौरान उन्हें कई बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बता दें कि अतुल अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए IIT मद्रास पहुंच चुके हैं. बता दें कि अतुल ने आईआईटी जेएएम परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया लेवल पर 649 रैंक हासिल की है. इसके बाद अतुल को आईआईटी मद्रास में दाखिला मिला है.

सीएम धामी ने फोन पर दी बधाई

रूद्रप्रयाग के रहने वाले अतुल कुमार की इस उपलब्धी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन पर बधाई दी और तारीफ भी की. सीएम धामी ने कहा कि अतुल ने अपनी मेहनत से बहुत से लोगों को प्रेरिक किया है. उन्होंने कहा कि अतुल उत्तराखंड के लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में भी यदि व्यक्ति संकल्प लेकर काम करता है तो उसके सपने जरूर पूरे होते हैं. आगे बात करते हुए सीएम ने अतुल को आश्वासन भी दिया कि सरकार की तरफ से उन्हें हर संभव मदद मिलेगी.

Uttarakhand Chief Minister

अतुल से फोन पर बात करते हुए सीएम धामी