Sugarcane Farmers Payment: गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को मंजूरी, सीधे बैंक खाते में पहुंचेगा पैसा

गन्ना किसानों का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार ने फंड जारी करने को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य के 2.5 लाख से गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा.

नोएडा | Updated On: 24 Jul, 2025 | 01:52 PM

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए राज्य सरकार ने फंड जारी करने को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य के 2.5 लाख से गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा. कहा गया है कि राशि किसानों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. बता दें इससे दो माह पहले भी राज्य सरकार ने बकाया राशि भुगतान करने के लिए राशि को मंजूरी दी थी.

गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 47.56 करोड़ की मंजूरी

उत्तराखंड में 2.5 लाख से ज्यादा किसान गन्ना की खेती करते हैं. यहां के किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए राज्य सरकार ने तेजी से फैसले ले रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को उनके अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 47.56 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है.

इन मिलों के जरिए किसानों को होगा भुगतान

गन्ना किसानों के हित में एक और महत्वपूर्ण कदम उत्तराखंड की धामी सरकार ने लिया है. प्रदेश के गन्ना किसानों को उनके अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 47.56 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति आज शासन की ओर से जारी की गई है. इसमें डोईवाला मिल हेतु 22.47 करोड़ रुपये और बाजपुर मिल के लिए 25.09 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

किसानों को समय पर मेहनताना दिलाना हमारी प्राथमिकता – सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि गन्ना किसानों को समय पर उनका मेहनताना दिलाना हमारी प्राथमिकता रही है. विभाग की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम लगातार प्रयासरत हैं कि गन्ना उत्पादक किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए. किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि भेजी जाएगी.

दो महीने पहले भी राशि भेजी गई

इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की 4 चीनी मिलों में किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए 92.14 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी थी. उस वक्त बाजपुर चीनी मिल, नादेही, किच्छा व डोईवाला चीनी मिलों के लिए यह राशि जारी की गई थी और किसानों के खाते में पैसा जारी किया जा चुका है.

Published: 24 Jul, 2025 | 01:52 PM