PM Kisan की 20वीं किस्त जारी होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना अटक सकती है राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई. यह केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

नोएडा | Updated On: 4 Jun, 2025 | 05:49 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) केंद्र सरकार की एक स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 19 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को अब ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन 20वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों को कुछ जरूरी बातें जाननी चाहिए.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई. यह केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में मिलती है. यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया था. लेकिन 20वीं किस्त की राशि पाने से पहले कुछ काम करने होंगे. उन्हें ई-केवाईसी का काम पूरा करना होगा. साथ ही ये भी जानना होगा कि 20वीं किस्त के लिए कौन से लोग पात्र हैं और कैसे लोगों को 2000 रुपये की राशि नहीं मिलेगी.

PM-KISAN योजना के लिए कौन हैं पात्र लाभार्थी

लाभार्थी ऐसे चेक करें Status

Published: 4 Jun, 2025 | 05:47 PM

Topics: