PM किसान की मदद से शुरू की तरबूज की खेती, छोटे किसानों के लिए वरदान बनी योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक मजबूत आधार बनकर सामने आई है. जो कि आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में सरकार की तरफ से लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त के लंबे इंतजार के बाद, आज यानी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. जिससे देश के लाखों किसानों के खाते में किस्त का 6 हजार रुपये पहुंचेगा. इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को इसकी मदद से खेती में काफी राहत मिली है. जिन किसानों के सामने आर्थिक संकट रहता है उनके लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे ही एक किसान हैं अनिल हलदार जिन्होंने पीएम किसान के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये से तरबूज के बीज खरीद खेती शुरु की और आज अनिल कहते हैं कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें तरबूज की फसल से अच्छी पैदावार मिलेगी.
पीएम किसान की राशि से तरबूज की खेती
भारतीय कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, किसान अनिल हलदार जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, अंडमान एंड निकोबार के रहने वाले हैं. अनिल बताते हैं कि सालभर में पीएम किसान के तहत उन्हें जो 6 हजार रुपये की राशि वित्तीय सहायता के तौर पर मिली थी. उन्होंने उस राशि से तरबूज के बीज खरीदे और खेती की शुरुआत की. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि तरबूज की फसल से उन्हें अच्छी पैदावार मिलेगी और साथ ही उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. किसान अनिल ने बताया कि पीएम किसान के तहत मिलने वाली सहायता राशि से उन्हें बहुत मदद होती है.
छोटे किसानों के लिए वरदान है PM किसान
किसान अनिल हलदार के जैसे ही बहुत से छोटे और सीमांत किसान हैं जो अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करते हैं. लेकिन आर्थिक संकट होने के कारण खेती करते समय उनके सामने बहुत सी समस्याएं चुनौती बनकर खड़ी हो जाती हैं. ऐसे किसानों के लिए केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना किसी वरदान से कम नहीं. इस योजना के तहत साल में मिलने वाली 6 हजार रुपये की सहायता राशि से किसान खेती के लिए उन्नत क्वालिटी के बीज और खेती में इस्तेमाल होने वाले केमिकल कीटनाशक और दवाएं भी आसानी से खरीद पाते हैं. जिसके चलते न केवल उनका उत्पादन बढ़ता है बल्कि क्वालिटी में भी सुधार आता है.
20वीं किस्त से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा
पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में जारी की जाने वाली पीएम किसान की 20वीं किस्त से सीधे तौर पर 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा जिसके तहत इन किसानों के खाते में 20 हजार 500 करोड़ रुपये की सम्मान राशि भेजी जाएगी. बता दें कि , पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक मजबूत आधार बनकर सामने आई है. जो कि आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में सरकार की तरफ से लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कदम से न केवल देश के किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं बल्कि कृषि क्षेत्र का भी विस्तार हो रहा है.