देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है. यह एक बड़ी राहत की खबर है, खासकर उन किसानों के लिए जो खेती के लिए इस सहायता राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
क्या है पीएम किसान योजना और कब शुरू हुई थी?
PM-Kisan Yojana की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना है. यह राशि साल में तीन बार 2,000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है.
कब आएगी 20वीं किस्त और कितने बजे?
सरकारी जानकारी के अनुसार, 20वीं किस्त आज सुबह 11 बजे से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. पीएम मोदी खुद इस किस्त को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे.
कितने किसानों को मिलेगा लाभ?
करीब 9.70 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना के लाभार्थी हैं और उनके खातों में आज की तारीख में 2,000-2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा रही है. कुल मिलाकर सरकार 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करने जा रही है.
किसे मिलेगा लाभ और किसे नहीं?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में मिलती है. अब 2 अगस्त को अगली किस्त जारी होने जा रही है. लेकिन यह पैसा सभी के खातों में नहीं आएगा. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना अनिवार्य है. अगर आपने नीचे दिए गए काम पूरे कर लिए हैं, तो ही आपकी किस्त आएगी:
1. e-KYC होना जरूरी
- सरकार ने साफ कर दिया है कि e-KYC करवाना अनिवार्य है.
- जो किसान e-KYC नहीं करवा पाए हैं, उनकी अगली किस्त रोक दी जाएगी.
- आप PM-KISAN पोर्टल या नजदीकी CSC केंद्र से e-KYC करवा सकते हैं.
2. आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- किसान का आधार कार्ड उसी बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए, जिसमें PM-KISAN की राशि आती है.
- अगर आधार लिंक नहीं है तो भुगतान तकनीकी कारणों से रुक सकता है.
3. भू-अधिकारों का सत्यापन (Land Verification)
- योजना के तहत उन्हीं किसानों को पैसा मिलेगा जिनकी भूमि का रिकॉर्ड अपडेट और सत्यापित है.
- जिन राज्यों ने डिजिटल वेरिफिकेशन शुरू किया है, वहां भूमि रिकॉर्ड अपलोड और क्रॉस-चेक होना जरूरी है.
- अगर जमीन का सत्यापन नहीं हुआ है, तो लाभार्थी सूची से नाम हट सकता है.
किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?
- जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं करवाई है.
- जिनके खाते आधार से लिंक नहीं हैं.
- जिनके भूमि रिकॉर्ड अपूर्ण या गड़बड़ हैं.
- जो नौकरीपेशा, आयकर दाता, या पेंशनधारी हैं (सरकारी नियमों के अनुसार ऐसे लोग योजना के पात्र नहीं होते).
कैसे जांचें कि आपकी किस्त आएगी या नहीं?
- pmkisan.gov.in पर जाएं.
- “Beneficiary Status” ऑप्शन में अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
- यहां आपको पता चलेगा कि आपकी पिछली किस्तें कब आईं और अगली किस्त की स्थिति क्या है.
समस्या हो तो कहां संपर्क करें?
अगर आपको किस्त नहीं मिली है या कोई दिक्कत है, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- PM-Kisan हेल्पलाइन: 155261
- टोल फ्री नंबर: 1800-115-526
काशी से जुड़ेगा ऐतिहासिक पल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में रहेंगे और वहीं से ये किस्त किसानों को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम में वह किसानों से संवाद करेंगे और साथ ही लगभग ₹2,200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने की अपील की है. उन्होंने कहा “यह सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि अन्नदाता के परिश्रम को देश की तरफ से सम्मान है. आइए, मिलकर इस अभियान को एक उत्सव बनाएं.”