पीएम किसान की 20वीं किस्त जहां जून में जारी होनी थी.. लेकिन अब जुलाई महीना शुरू हो गया और 20वीं किस्त की तारीख का कुछ अता-पता नहीं है… इस वीडियो में जानेंगे 20वीं किस्त में देरी की वजह क्या है… और अब 20वीं किस्त की तारीख का नया अनुमान क्या है….पहले जानते हैं देरी क्यों हो रही है. फिर बात करेंगे तारीख पर क्या मसला चला रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है. देखें पूरा वीडियो.