Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
सोयाबीन-आलू की सब्जी खाकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 40 छात्राएं बीमार, 7 की हालत गंभीर

देशभर के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 अगस्त को मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीतारमण 20 अगस्त को मंत्री समूह की बैठक में शामिल होंगी और अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर जानकारी देंगी
नई दिल्ली: (18 अगस्त) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अगस्त को राज्य मंत्रिस्तरीय पैनल की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगी, जिसमें केंद्र के व्यापक जीएसटी सुधारों के प्रस्ताव को सामने रखा जाएगा, जिससे कर दरों में कटौती होगी और आम इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी. सूत्रों ने बताया कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) की दो दिवसीय बैठक 20-21 अगस्त को यहां होने वाली है.
इस बैठक में जीएसटी सुधारों के लिए केंद्र के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कर स्लैब की संख्या घटाकर दो - 5 और 18 प्रतिशत - करने और कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर लगाने का प्रस्ताव शामिल है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में एयरटेल नेटवर्क डाउन, लोगों को फ़ोन कॉल करने और रिसीव करने में हो रही परेशानी
नई दिल्ली: (18 अगस्त) भारती एयरटेल को सोमवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई उपयोगकर्ताओं ने कॉल करने या रिसीव करने में कठिनाई की शिकायत की. नेटवर्क सेवा ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एयरटेल नेटवर्क के बारे में शिकायतें दोपहर लगभग 3.30 बजे शुरू हुईं और लगभग एक घंटे बाद चरम पर पहुँच गईं.
एयरटेल के सोशल मीडिया कस्टमर केयर हैंडल एयरटेल केयर्स ने कहा, "हम वर्तमान में नेटवर्क व्यवधान का सामना कर रहे हैं, हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने और सेवाओं को तुरंत बहाल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने ‘वोट चोरी’ पर दी प्रतिक्रिया, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘वोट चोरी’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है और आयोग ही देखेगा कि इसपर क्या करना है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता की कार्यशैली और उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से उनके पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डीजीपी अनुराग गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
डीजीपी सुप्रीम सुनवाई, फाइल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. यह मामला सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ, मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस एन.वी.अनजारिया के समक्ष पेश हुआ. सुनवाई के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर की गई अवमानना याचिका पर विचार किया गया. श्री मरांडी ने अपनी याचिका में दावा किया था कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह बनाम केंद्र सरकार मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों के खिलाफ की गई है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुप्ता की नियुक्ति के लिए यूपीएससी द्वारा तैयार पैनल में शामिल अधिकारी को अनुचित ढंग से पद से हटाया गया. हालांकि, सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार का विशेषाधिकार है और यह नियुक्ति नियमानुसार की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद बाबूलाल मरांडी की अवमानना याचिका को खारिज कर दिया, जिससे अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत मिली है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
22 अगस्त से 04 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन
रांची सेना में भर्ती होने के लिए राज्य के युवाओं के पास सुनहरा अवसर है. रांची में 22 अगस्त से 04 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज इस सिलसिले में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इस दौरान कर्नल विकास भोला और उपायुक्त ने युवाओं से अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया. कर्नल विकास भोला ने अभ्यर्थियों को दलालों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सेना की भर्ती पारदर्शी तरीके से होती है वे किसी भी झांसे में नहीं आयें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सोयाबीन-आलू की सब्जी खाकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 40 छात्राएं बीमार, 7 की हालत गंभीर
पलामू के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के उदयपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 40 छात्राएं सोमवार को बीमार पड़ गयीं. इनमें से 7 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. अन्य का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरहसी में चल रहा है. सबने पेट दर्द की शिकायत की है. रविवार रात छात्राओं ने पूड़ी-सब्जी खायी थी. सोमवार सुबह में सोयाबीन एवं आलू की सब्जी एवं रोटी खायी थी. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सभी छात्राओं को नाश्ते में सोयाबीन-आलू की सब्जी और रोटी दी गयी थी. खाने के बाद एक-एक कर सभी बीमार पड़ गईं. कुछ छात्राओं ने बताया कि स्कूल में फिनाइल गिर गया था. जबकि कुछ छात्राओं ने बताया कि सोयाबीन-आलू की सब्जी और रोटी खाते ही उनके पेट में तेज दर्द हुआ. वार्डन ने दोपहर एक बजे बताया कि जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को छात्राएं उपवास पर थीं. वार्डन ने पेट में दर्द का कारण उपवास बताया है. फिलहाल छात्राओं का इलाज जारी है, वहीं सात छात्राओं को एमएमसीएच भेजा गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाघमारा में तेज़ आवाज़ के साथ जमनी धंसी, एक घर जमींदोज और दर्जनों घरों में पड़ीं दरारें
झारखंड में धनबाद के बाघमारा में श्याम बाजार 07 नंबर दलित बस्ती में अहले सुबह तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई, जिसमें एक घर जमींदोज हो गया. घटना से पूर्व हालांकि जमीन से डरावनी आवाजें आने के कारण लोग घर से बाहर निकल गए साथ ही जितना हो सका अपने ज़रुरी सामानों को भी बाहर निकाल लाये. मकान के जमींदोज होने से घर मे रखा कई सामान सहित राशन भी धरती में समा गया. भू-धंसान के बाद दर्जनों घरों में दरारें आ गयी और इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा राहत कार्य चलाया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मानसून सत्र में जनहित के कई विधेयक आने थे, पर सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया - केंद्रीय मंत्री
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "पूरा मानसून सत्र जिसमें जनहित के कई महत्वपूर्ण विधेयक आने थे, वो विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. बिहार में 62 लाख लोग जो भारत के नागरिक नहीं हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित करके नियमों के अनुसार मतदाता सूची से बाहर किया है. उनको मतदाता बनाते हुए देश का नागरिक बनाना विपक्ष की भूमिका है. अगर ऐसा होता है तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा और ये देश की आंतरिक सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: हनोल में होगा जागड़ा पर्व, तैयारियों को लेकर मंत्री ने दिये निर्देश
हनोल में 26-27 अगस्त 2025 को जागड़ा पर्व होना है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्व की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. साथ ही बसों की व्यवस्था हेतु हिमाचल के परिवहन मंत्री को भी पत्र लिखा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने की विदेश मंत्री से मुलाकात
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर राज्य को वैश्विक कौशल और प्रवासी जुड़ाव का केंद्र बनाने पर चर्चा की. आईटी मंत्री ने विदेश मंत्री से राज्य के विकास और प्रगति के लिये केंद्र सरकार से सहयोग भी मांगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बालाघाट- गढ़ी में मक्का फसल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उपसंचालक कृषि फूलसिंह मॉलवीय एवं कृषि विस्तार अधिकारी ने मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गढ़ी में शिवराम धुर्वे के खेत में लगी मक्का फसल का निरीक्षण किया. शिवराम धुर्वे ने लगभग 03 एकड़ खेत में मक्का की फसल लगाई है. निरीक्षण में पाया गया कि मक्का के पौधों में कीट का प्रकोप है. इस पर कृषक को कीट नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोयेट का स्प्रे करने की सलाह दी गयी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नकली कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नकली कीटनाशक, उर्वरक और बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गुजरात में मंदिर मेले में सवारी दुर्घटनाग्रस्त होने से पाँच घायल
नवसारी: (18 अगस्त) गुजरात के नवसारी जिले में एक भीड़भाड़ वाले मंदिर मेले में एक ऊँची कताई सवारी के दुर्घटनाग्रस्त होने से पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक बी.वी. गोहिल ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात लगभग 10:30 बजे बिलिमोरा कस्बे के एक मंदिर परिसर में आयोजित मेले में हुई. उन्होंने बताया कि 32 सीटों वाली एक ऊँची कताई सवारी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो बच्चे, दो महिलाएं और चालक घायल हो गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार: मतदाता अधिकार यात्रा के अंतर्गत कांग्रेस नेता राहुल गांधी औरंगाबाद पहुंचे
बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी औरंगाबाद जिले के देव पहुँचे. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की. उधर, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं. सबूत दें या जनता से माफी माँगें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ट्रंप ने जेलेंस्की को चेताया, कहा- वह चाहे तो रुक सकता है यह युद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मीटिंग होने से पहले कहा है कि अगर ज़ेलेंस्की चाहें तो वह इस साढ़े तीन साल पुरानी जंग को तुरंत रोक सकते हैं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि रूस के साथ संभावित शांति समझौते के तहत यूक्रेन को अपने कुछ क्षेत्रों का नुकसान स्वीकार करना पड़ सकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई
मेरठ करनाल हाईवे के भुनी टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम छुट्टी पूरी होने के बाद परिवार के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे सेना के जवान और उसके भाई के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की. घटना में टोलकर्मी भी घायल हो गए हैं. सेना के जवान और उसके भाई का सीएचसी में मेडिकल कराया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है. सेना कर्मी कपिल ने बताया कि वह सेना में श्री नगर में तैनात है और छुट्टी से वापस लौट रहे थे. दिल्ली एयरपोर्ट जाते समय टोल पर लंबी लाइन थी उन्होंने टोल कर्मियों से जल्दी निकालने के लिए कहा और अपना आई कार्ड भी दिखाया, कपिल ने बताया कि इस पर टोल कर्मियों ने उनसे गली गलौज और मारपीट की.
-
Posted By: Kisan India
भूस्खलन और बाढ़ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग व 400 सड़कें बंद, मानसून में अब तक 263 मौतें
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और मानसून के कहर के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है. सोमवार सुबह तक राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-305, NH-5, NH-3) समेत 400 सड़कें बंद रहीं. किन्नौर जिले में पोवारी के पास NH-5 धंस गया और तत्तापानी पुल के पास सड़क सतलुज नदी में समा गई, जिससे शिमला-करसोग मार्ग पूरी तरह कट गया. मंडी जिले में सबसे अधिक 192 सड़कें, 303 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं और लोगों को आवाजाही में मुश्किलें हो रही हैं. विभाग ने जोखिम वाले हिस्सों को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया है, जबकि वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इस दौरान राज्य में मानसून की वजह से अब तक 263 लोगों की जान जा चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
धराली आपदा: हर्षिल से 3 किमी आगे मिला सेना के जवान का शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सोमवार को हर्षिल से करीब तीन किलोमीटर आगे एक शव मिला, जिसे सेना का जवान बताया जा रहा है. बीते पांच अगस्त को आई आपदा में मलबे के साथ होटल और लोग आठ से दस फीट नीचे दब गए थे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का इस्तेमाल कर मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. जीपीआर से मिले संकेतों के आधार पर खुदाई की जा रही है, ताकि और लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. आपदा प्रभावित क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटकर टीमों द्वारा तलाश जारी है.
-
Posted By: Kisan India
जयपुर में खुलेगा पहला ऑर्गेनिक बाजार, हर उत्पाद के पीछे मिलेगा QR कोड
जयपुर में दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर में पहला ऑर्गेनिक बाजार जल्द ही शुरू होगा. यहां ऑर्गेनिक गेहूं, दाल, सब्जियां, मसाले और दूध-दही जैसे उत्पाद मिलेंगे, जिन पर क्यूआर कोड होगा. इसे स्कैन करने पर उपभोक्ता जान पाएंगे कि उत्पाद किस किसान ने उगाया और किस संस्था ने प्रमाणित किया. इससे किसानों को सीधे बिक्री का फायदा मिलेगा और खरीदारों को भरोसा कि सामान शुद्ध और ऑर्गेनिक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दवा डालने से फसल खराब हुई तो मुझे बताएं, मैं कंपनी पर कार्रवाई करूंगा- शिवराज सिंह चौहान
मुझे शिकायत मिली थी कि खरपतवार नाशक के उपयोग से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई है. मैंने आज विदिशा के छोरखेड़ी के खेतों में पहुंचकर निरीक्षण किया. हम अन्याय सहन नहीं करेंगे, इसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मैं देशभर के किसानों से कहना चाहता हूं कि अगर कहीं दवाई डालने से फसल खराब हुई है तो आप मेरे पास शिकायत भेजें. हम जांच करेंगे और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. हम नकली कीटनाशकों और खाद के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाएंगे. एक टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे। किसानों को लूटने का धंधा हम चलने नहीं देंगे. हम नया कानून भी बनाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंदौर- वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री सिंधिया होंगे शामिल
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. समारोह में सालभर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा पूर्व रणजी क्रिकेटर गुलरेज अली और नरेंद्र बखतेरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा. बता दें कि एमपीसीए के चुनाव 2 सितंबर को होने हैं. चुनाव से पहले नई कार्यकारिणी तय करने के लिए यह समारोह महत्वपूर्ण होगा. संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्य नई कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा करेंगे. एमपीसीए चुनाव में अगले तीन साल के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. होलकर स्टेडियम में होने वाली वार्षिक साधारण सभा की बैठक के बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी.
-
Posted By: Kisan India
नकली खाद और बीज बेचने वालों पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए सख्त निर्देश
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने दिल्ली में कृषि विभाग और आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और कहा कि किसानों की फसलें खराब होने के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा. मंत्री ने निर्देश दिए कि खेतों में जाकर सैंपल की जांच की जाए और फेल होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने अधिकारियों को आकस्मिक छापेमारी और गड़बड़ी मिलने पर फैक्ट्रियों तथा दुकानों को सील करने का आदेश दिया.
शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की पीड़ा को समझना हमारी प्राथमिकता है और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा. इसके अलावा, मंत्री ने पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस और मैकेनाइजेशन के लिए दी जा रही सहायता का सत्यापन करने और किसानों के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्रवाई की गई, तो गड़बड़ करने वालों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उज्जैन- बाबा महाकाल की निकलेगी आज राजसी सवारी
उज्जैन में आज सोमवार को बाबा महाकाल की शाही (राजसी) सवारी निकलेगी. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. मंदिर प्रशासन ने देशभर से 10 लाख भक्तों के आने की उम्मीद जताई है. आज सवारी में छह मुखारविंद शामिल होंगे. सात किलोमीटर लंबे मार्ग में 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी. 70 भजन मंडलियों के साथ साधु-संत, पुलिस बैंड, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी सवारी के साथ रहेंगे. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में भगवान महाकाल की छठी सवारी शाम 4 बजे निकाली जाएगी. रजत पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उज्जैन- सिंहस्थ 2028 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेने की सम्भावना
सिंहस्थ 2028 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे. इंदौर और देवास में भी श्रद्धालुओं का आना-जाना होगा. इस दौरान ट्रैफिक सुचारु चलता रहे, इसके लिए इंदौर, उज्जैन और देवास का ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान तैयार होगा. प्रशासन सिंहस्थ के लिए पहले से काम कर रही ट्रैफिक एक्सपर्ट कंपनी से ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान बनवाएगा. यह कंपनी फिलहाल सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन के ट्रैफिक पर काम कर रही है. यह काम सिंहस्थ की दृष्टि से तो होगा ही, इंदौर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों के लिए रियल टाइम डेटा जुटाकर अलग से भी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फतेहपुर में मकबरे को लेकर विवाद, हिंदू पक्ष ने बताया कृष्ण मंदिर, सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट
यूपी के फतेहपुर में हाल ही में बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब हिंदू पक्ष ने एक मकबरे को प्राचीन कृष्ण मंदिर बताया और भारी भीड़ मकबरे में घुस गई. इस संवेदनशील घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पैनी नजर बनी रही. उन्होंने तुरंत रिपोर्ट तलब की, जिसके बाद प्रयागराज कमिश्नर और IG रेंज ने विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेजी। रिपोर्ट में मकबरे की जमीन की गाटा संख्या 753 सहित आसपास के आठ गाटा नंबरों का विवरण दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के लिए 2 ADM, 3 SDM, 2 तहसीलदार, 3 नायब तहसीलदार और 12 लेखपालों सहित कुल 22 अधिकारियों की टीम लगाई. जांच टीम ने भूमि अभिलेखों की गहराई से पड़ताल कर करीब 75 पेज की रिपोर्ट तैयार की और शासन को सौंप दी है. मामला अभी जांच के अधीन है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शासकीय स्कूलों में हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल की त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी जारी
मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में इस वर्ष कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू हो रही है. इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किये हैं. परीक्षाएं हाई-हायर सेकण्डरी स्कूल की 28 अगस्त से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 9 सितम्बर तक सम्पन्न हो जायेंगी. त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर भेजे जायेंगे. इससे राज्य स्तर पर परीक्षा पेपर की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेंगी. निर्देशों में कहा गया है कि अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग (पीटीएम) आयोजित करने के लिये कहा गया है.
यह मीटिंग सभी स्कूलों में 16 सितम्बर को होंगी. मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों को उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जायेगा. इस व्यवस्था के लिये संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अलग-अलग दल गठित कर न्यूनतम 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करने के लिये कहा गया है. त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 20 सितम्बर तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट करने के लिये भी कहा गया है. परीक्षा की समय सारणी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिये भी कहा गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसी हालत में नहीं होने देंगे वोटों की चोरी :राहुल गांधी
औरंगाबाद रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा व चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, लेकिन जनता के बल पर इसे किसी हालत में सफल नहीं होने देंगे.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भूस्खलन से हाईवे बंद, यमुनोत्री में वाहन फंसे; प्रशासन बचाव में जुटा
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे देवप्रयाग के पास तीन स्थानों पर भूस्खलन से बंद हो गया है. यमुनोत्री हाईवे पर भी सड़क पर मलबा और बड़े बोल्डर गिरने से कई वाहन फंसे हुए हैं. दूध, सब्जी और अन्य आवश्यक सामान ले जा रहे वाहन भी वहीं रुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मलबा हटाने और सड़क खोलने में लगी हुई है. हालांकि लगातार बारिश से बचाव कार्य में बाधा आ रही है. यात्रियों और स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
यमुना उफान पर: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में यमुना का जलस्तर सोमवार आधी रात से तेजी से बढ़ने वाला है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से रविवार शाम 4 बजे करीब 1,78,996 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो रात 2 बजे दिल्ली पहुंचेगा. इससे यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार जाने की आशंका है. प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरी होने पर घर खाली करने की चेतावनी दे दी है. यमुना बाजार में दीवार मजबूत की जा रही है और सीवर की तैयारी भी की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार सभी बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और यमुना की निगरानी लगातार हो रही है.
-
Posted By: Kisan India
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर: पूरे गांव बर्बाद, 1000 से ज्यादा मौतों की आशंका
पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा दिया है. खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में आई अचानक बाढ़ में लगभग 1000 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, अब तक कम से कम 657 लोग मारे गए हैं, जिनमें 171 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 929 अन्य घायल हुए हैं. बाढ़ की वजह से पूरे गांव बर्बाद हो गए हैं और नदी किनारे बसे कई घर बह गए हैं. बुनेर के चघरजी इलाके और बशोनी गांव में स्थिति गंभीर है, जहां पूरे परिवार लापता हैं. अधिकारियों के मुताबिक अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, वे केवल अस्पतालों में लाए गए शवों पर आधारित हैं; वास्तविक हताहतों की संख्या इससे कहीं अधिक होने की संभावना है. राहत और बचाव अभियान जारी है, लेकिन भारी तबाही और बचे लोगों की तलाश चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
विदिशा में नकली दवा से सोयाबीन फसल तबाह, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव में किसानों की सोयाबीन फसल नकली खरपतवार नाशक दवा के इस्तेमाल के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई. इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को औचक दौरा कर खेतों का निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि फसल जल चुकी थी और खेतों में खरपतवार उग गया था. किसानों ने मंत्री को बताया कि नुकसान HPM कंपनी की दवा के कारण हुआ है. मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सोमवार से एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल मामले की जांच करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटिया कीटनाशक और खरपतवार नाशक बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
किश्तवाड़ के चिशोती में दो और शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हुई
किश्तवाड़ के चिशोती गांव में वीरवार को आई आपदा में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 62 हो गई है. रविवार सुबह राहत और बचाव दलों ने दो और शव बरामद किए, जिनमें से एक पुरुष की पहचान जम्मू के बिश्नाह निवासी धीरज शर्मा के रूप में हो गई है, जबकि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. धीरज अपने मौसेरे भाई हैप्पी शर्मा के साथ मचैल यात्रा पर गए थे, जिनका शव शुक्रवार को मिला और शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया.
नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के मुताबिक, लगभग 150 लोग अब भी लापता हैं और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और पुलिस की टीमें लगातार उन्हें खोजने में लगी हैं. चिशोती गांव की आबादी करीब 400 लोग है और लगभग 75 घर इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, जबकि परिवार और ग्रामीण राहत केंद्रों में अपने अपनों की तलाश में जुटे हैं. प्रशासन प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध करा रहा है और खोजबीन का काम जारी है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार वोटर सूची अपडेट: 65 लाख नाम हटाए गए, देखें तुरंत अपना विवरण
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़ा अपडेट आया है. भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए हैं. अब हर नागरिक अपने नाम की स्थिति ऑनलाइन देख सकता है. यदि आपका नाम हटाया गया है या कोई गलती है, तो आप दावे-आपत्ति प्रक्रिया के जरिए इसे ठीक करवा सकते हैं. यह कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है.
जानें अपना विवरण: https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल के पनारसा, टकोली और नगवाईं में बाढ़, वाहन बहे, घरों में पानी और मलबा घुसा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश ने पनारसा, टकोली और नगवाईं क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की तबाही मचा दी है. ऊपर पहाड़ी से बहते मलबे और पानी ने कई घरों में प्रवेश किया और वाहन बहा दिए, वहीं चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड पर कई स्थानों पर संपर्क बाधित हो गया है. भूस्खलन और मलबे के कारण हाईवे पर यातायात रुक गया, लेकिन प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. सारानाला क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कंपनी के कार्यालय की सुरक्षा दीवार बहते नाले के कारण क्षतिग्रस्त हुई, कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई. किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन माल का नुकसान काफी हुआ है. मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत टीमें सक्रिय हैं.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बाढ़ का खतरा, कई जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ और जलभराव का अलर्ट जारी किया है. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में मलबा आने से छह राष्ट्रीय राजमार्ग और 180 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं. पिथौरागढ़ और चमोली में जगह-जगह भूस्खलन से हालात गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहें और मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में दो स्कूल और एक कॉलेज को बम धमकी, कैंपस खाली कराए गए
दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया. द्वारका स्थित डीपीएस समेत दो स्कूलों और एक कॉलेज को धमकी भरा कॉल और ईमेल मिला है. एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज खाली कराए गए हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और किसी तरह का विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
-
Posted By: Kisan India
लगातार खराब मौसम की वजह से आज जम्मू में सभी स्कूल बंद
खराब मौसम और रविवार को बादल फटने की घटना के बाद जम्मू डिविजन में आज (18 अगस्त) सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कठुआ जिले में कई जगह पानी भर गया है और भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
किसानों को मिले 25 करोड़ से ज्यादा मृदा स्वास्थ्य कार्ड
किसानों की जमीन को उपजाऊ बनाने और मिट्टी की सेहत को समझने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अब तक देशभर में किसानों को 25 करोड़ से ज्यादा मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे जा चुके हैं. इन कार्ड्स में मिट्टी की जांच रिपोर्ट दी जाती है, जिससे किसान जान पाते हैं कि उनकी जमीन को किस खाद और पोषक तत्व की सबसे ज्यादा जरूरत है.
इसके साथ ही, सरकार ने इस योजना को मजबूत करने के लिए ₹1,706 करोड़ की राशि राज्यों को जारी की है. मिट्टी का बड़ा पैमाने पर मैपिंग भी की गई है और 21 राज्यों में गांव-गांव उर्वरता मानचित्र बनाए गए हैं. इससे किसानों को खेती की सही रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम टेंशन बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और देवास जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं भोपाल, सागर, शहडोल और शिवपुरी समेत कई इलाकों में आकाशीय बिजली, गरज–बरस और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अनुमान, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने उदयपुर, बिकानेर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बारन और बूंदी जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और जोखिम भरे रास्तों पर सफर करने से बचें.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में चार दिन तक बादल छाए रहेंगे, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट
झारखंड में अगले चार दिनों तक मौसम बदला–बदला रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज–चमक के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम के समय खुले में न जाने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी
बिहार में 18 अगस्त को मौसम फिर मुश्किलें खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में थमी बारिश, उमस और गर्मी से बढ़ी लोगों की परेशानी
उत्तर प्रदेश में 18 अगस्त को मानसून की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी. अगले दो दिनों तक भी भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. बारिश रुकने के बाद अब उमस और गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस उतार–चढ़ाव वाले मौसम में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज बारिश की उम्मीद कम, यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर
दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है कि 18 अगस्त को राजधानी में तेज बारिश की संभावना बहुत कम है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक मौसम का रुख अचानक बदल सकता है. बीते कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश के कारण यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गया है. निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से कई परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.