Farming Tips: किसानों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अपने खेतों के आसपास लगाए जाने वाले पौधों की पूरी जानकारी रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि कई पेड़-पौधे ऐसी विशेषताएं रखते हैं जो आपकी फसलों की उपज पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं. इनमें से एक पौधा है पॉपुलर (Poplar). यह तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कागज उद्योग, फर्नीचर और लकड़ी के अन्य उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है.
अकसर किसान जानकारी के बिना इस पौधे को खेतों के किनारे लगा देते हैं. लेकिन इसका परिणाम यह होता है कि पॉपुलर के गहरे जड़ वाले पौधे खेत का पानी और पोषक तत्व खींच लेते हैं, जिससे आसपास की फसल की पैदावार कम हो जाती है.
किन फसलों के पास पॉपुलर नहीं लगाना चाहिए?
पॉपुलर के पौधों से प्रभावित होने वाली मुख्य फसलें हैं गेहूं, धान, गन्ना और मक्का. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्यों इन फसलों के लिए यह पौधा नुकसानदेह है.
गेहूं
गेहूं की फसल को उपज देने के लिए पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती है. पॉपुलर के पौधे मिट्टी से अधिक पानी सोख लेते हैं, जिससे गेहूं की जड़ों तक नमी नहीं पहुंच पाती. इसका परिणाम यह होता है कि गेहूं का उत्पादन कम हो जाता है और दाने छोटे और कमजोर बनते हैं.
धान
धान की खेती के लिए मिट्टी में पानी की उपलब्धता बहुत जरूरी है. पॉपुलर के पौधे आसपास की मिट्टी की नमी को सोख लेते हैं, जिससे धान के पौधों का विकास धीमा हो जाता है और फसल समय पर नहीं पक पाती.
गन्ना
गन्ना एक लंबी अवधि की फसल है, जिसे अधिक पानी और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. पॉपुलर के गहरे जड़ वाले पौधे जमीन से पानी और मिनरल्स खींच लेते हैं, जिससे गन्ने की फसल कमजोर होती है और उत्पादन घट जाता है.
मक्का
मक्का को उर्वर मिट्टी और पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती है. पॉपुलर के पौधे मिट्टी की नमी और पोषक तत्व कम कर देते हैं, जिससे मक्का की वृद्धि पर विपरीत असर पड़ता है और दाने छोटे या अधपके रह सकते हैं.
पॉपुलर से फसल को नुकसान क्यों होता है?
पॉपुलर के पौधे सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी कम कर देते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं:
गहरी जड़ें: पॉपुलर के जड़ें मिट्टी में गहराई तक फैल जाती हैं और आसपास की फसलों का पानी और पोषक तत्व खींच लेती हैं.
तेजी से बढ़ना: यह पौधा लंबाई में तेजी से बढ़ता है, जिससे आसपास की फसलों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती.
मिट्टी की नमी और पोषक तत्व घटाना: लगातार पानी और पोषक तत्व खींचने से मिट्टी की उर्वरता घटती है, जिससे फसल कमजोर हो जाती है.
किसान क्या कर सकते हैं?
किसानों को चाहिए कि वे पॉपुलर जैसे पौधों को केवल उन जगहों पर लगाएं जहां फसल पर असर न पड़े. इसके अलावा, खेत के किनारों और डैम के पास छोटे या सीमित संख्या में ही पॉपुलर लगाएं. इसके अलावा किसानों को मिट्टी की नियमित जांच कर पानी और पोषक तत्वों की कमी पूरी करने की जरूरत है.