गन्ना किसानों को सरकार देगी उन्नत क्वालिटी के बीज, उत्पादन के साथ बढ़ेगी आमदनी

प्रदेश के गन्ना मंत्री ने बताया किसानों के हित के लिए सरकार लगातार कोशिशों  में लगी रहती है. उन्होंने बताया कि इस समझौते के कारण दो प्रमुख संस्थानों के बीच तकनीकी सहयोग और विश्वास बढ़ेगा.

नोएडा | Published: 5 Sep, 2025 | 06:00 AM

उत्तर प्रदेश सरकार और कृषि विभाग लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्रदेश के कृषि क्षेत्र का विस्तार करने की दिशा में काम करता है. इसी कड़ी में प्रदेश में गन्ना उत्पादन बढ़ाने और गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक अहम पहल की शुरुआत की है. बता दें कि, प्रदेश में 52 एकड़ जमीन पर गन्ना की उन्नत क्वालिटी के बीजों की बुवाई कर गन्ना उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार की इस पहल से गन्ना किसानों को उन्नत क्वालिटी का उत्पादन मिलेगा जिसकी बिक्री बाजार में अच्छी कीमतों पर होगी. इस तरह किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.

NSI-UPCSR के बीच समझौता

प्रदेश में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों के विकास के लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसर) शाहजहाँपुर के बीच एक समझौता किया गया है. समझौते के तहत एनएसआई ने कहा है कि वह अपनी 52 एकड़ जमीन पर गन्ने की उन्नत क्वालिटी की किस्मों का उत्पादन करेगी. बता दें कि, कुल उत्पादन का 20 एकड़ जमीन पर उत्पादन शरदकालीन गन्ना रोपण  और बता हुआ गन्ना रोपण वसंत के मौसम में किया जाएगा. ये समझौता दोनों संस्थानों ने प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी के नेतृत्व किया.

UPCSR उलपब्ध कराएगा बीज

दोनों ही प्रतिष्ठित संस्थानों के बीज हुए समझौते के बाद उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसर) शाहजहाँपुर, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) , कानपुर को गन्ने की उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराएगा और वैज्ञानिक स्तर पर निरीक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन भी नि:शुल्क दिया जाएगा. बीज तैयार होने के बाद इन्हें किसानों को तय मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही NSI के कर्मचारियों को बीज उत्पादन और देखरेख के लिए यूपीसीएसआर द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस समझौते से हर साल लगभग 15,000 क्विंटल अतिरिक्त ब्रीडर बीज तैयार किए जा सकेंगे. जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा.

तकनीकी सहयोग और विश्वास बढ़ेगा

प्रदेश के गन्ना मंत्री ने बताया किसानों के हित के लिए सरकार लगातार कोशिशों  में लगी रहती है. उन्होंने बताया कि इस समझौते के कारण दो प्रमुख संस्थानों के बीच तकनीकी सहयोग और विश्वास बढ़ेगा. इससे न सिर्फ किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिलेगा बल्कि प्रदेश का चीनी उद्योग भी और अधिक मजबूत बनेगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने और गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने की पहल निश्चित ही प्रदेश में कृषि क्षेत्र का विस्तार करने के साथ-साथ किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूती भी देगी. सरकार की ये कोशिश प्रदेश के गन्ना क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बढ़ाया गया जरूर कदम माना जा रहा है.

Published: 5 Sep, 2025 | 06:00 AM