नागपुर में संतरे के लिए नागपुर में क्लीन प्लांट सेंटर शुरू किया जाएगा. सरकार का प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. यह बात नागपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रो विजन का उद्घाटन करते हुए कही. कृषि मंत्री ने कहा कि जलभराव व जंगली जानवरों से फसल को क्षति होने पर फसल बीमा योजना में मदद का प्रावधान किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसल उगाने व स्थानीय स्तर पर ठीक दाम नहीं मिलने पर बड़े शहरों में ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा बहुत ज्यादा लगने की किसानों की दिक्कत दूर करने के लिए केंद्र ने योजना बनाई है कि इन उपज का परिवहन का सारा खर्चा केंद्रीय कृषि विभाग उठाएगा.
70 करोड़ रुपये से क्लीन प्लांट सेंटर शुरू करने की घोषणा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में एग्रो विजन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मंत्रियों व क्षेत्रीय विधायकों के साथ ही बड़ी संख्या में किसान, कृषि विशेषज्ञ, कुलपतिगण, शोध संस्थान प्रतिनिधि, उद्यमी भी शामिल हुए. यहां शिवराज सिंह ने संतरा उत्पादकता बढ़ाने के लिए क्लीन प्लांट की जरूरत रेखांकित करते हुए नागपुर में 70 करोड़ रुपये से क्लीन प्लांट सेंटर प्रारंभ करने की घोषणा की.
संतरा किसानों को 4 करोड़ तक की मदद देगी सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को अच्छे पौधे मिलना चाहिए, अगर वो नर्सरी से ऐसा पौधा ले आया जिसमें कोई वायरस है, जो 2–4 साल में अपना असर दिखाएगा और प्लांट खराब हो जाएगा, अच्छा उत्पादन नहीं दे पाएगा तो किसान बर्बाद हो जाता है. पैसा पूरा खर्च हो जाता है, बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता है, इसलिए संतरा उत्पादक किसानों की भलाई के लिए हम अच्छी नर्सरी चिन्हित करेंगे और उन्हें आर्थिक मदद व टेक्नॉलॉजिकल सपोर्ट देंगे. बड़ी नर्सरी को 4 करोड़ रुपये तक और मध्यम या छोटी नर्सरी को 2 करोड़ रुपये तक की सहायता करेंगे, जो अच्छा क्लीन प्लांट तैयार करेगी.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
शिवराज सिंह ने महिला कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लाड़की बहना, म.प्र. में लाड़ली बहना, बिहार में जीविका बहना, आजकल तो सरकारें बहनें ही बना रही हैं. उनकी ताकत को कोई अनदेखा नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि हमारी लाड़की बहना लखपति बन जाएं, इसका प्रयत्न ज़रूरी है, उसमें एग्रो विज़न एक नई दिशा दे रहा है.
जानवरों से फसल नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता है, मतलब जीवनदाता है और किसानों की सेवा मेरी जिंदगी का मिशन है, मेरे लिए भगवान की पूजा है. इस रूप में मैं कृषि मंत्री के नाते काम कर रहा हूं. महाराष्ट्र के किसान कई दिन से कह रहे थे कि पानी ज्यादा गिरा पानी, खेत में भर गया, उसमें फसल खराब हो गई, जलभराव से फसल खराब होने पर नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नहीं था, कई जगह किसान शिकायत करते थे कि जंगली जानवर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा जाएं तो उसकी भरपाई नहीं होती थी.
शिवराज सिंह ने कहा कि अब हमने तय किया है कि जलभराव के कारण फसल खराब होगी तो उसकी भरपाई की जाएगी, इसका प्रावधान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल कर लिया गया है, वहीं जंगली जानवरों से भी फसलों को जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई भी फसल बीमा योजना में की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसल उगाने व स्थानीय स्तर पर ठीक दाम नहीं मिलने पर बड़े शहरों में ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा बहुत ज्यादा लगने की किसानों की दिक्कत दूर करने के लिए केंद्र ने योजना बनाई है कि इन उपज का परिवहन का सारा खर्चा केंद्रीय कृषि विभाग उठाएगा.