देश के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में काम करने वाले किसानों, डेयरी समितियों और तकनीशियनों के लिए आज एक सुनहरा मौका है. एनजीआरए (राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार) 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इस पुरस्कार के जरिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. अगर आप इस साल अपने काम के लिए मान्यता पाना चाहते हैं, तो अब समय है आवेदन करने का.
एनजीआरए 2025: क्या है यह पुरस्कार
एनजीआरए यानी राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार भारत के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है. यह पुरस्कार उन किसानों, डेयरी समितियों और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो. इसका उद्देश्य पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और नए तरीके अपनाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है.
कल NGRA 2025 में आवेदन करने का आख़िरी दिन—भारत के शीर्ष डेयरी और पशुधन पुरस्कार में सम्मानित होने का मौका न चूकें।#NationalGopalRatnaAward2025 #NGRA2025 #DairyFarming #RashtriyaGokulMission pic.twitter.com/TOnSAGxDmJ
और पढ़ें— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) September 29, 2025
पुरस्कार की प्रमुख श्रेणियां
इस साल एनजीआरए 2025 में तीन मुख्य श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं:-
- सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान- वह किसान जो अपने डेयरी व्यवसाय में नए तरीके और तकनीक अपनाकर अच्छा उत्पादन कर रहे हैं.
- सर्वश्रेष्ठ DCS/MPC/FPO- डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी या फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन, जो अपने सदस्यों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हों.
- सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AIT)- जो पशुओं के स्वास्थ्य और प्रजनन में मदद करते हैं और क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं. हर श्रेणी में चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
एनजीआरए 2025 में आवेदन करना आसान है. आवेदन करने के लिए किसान, संगठन या तकनीशियन पशुपालन और डेयरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना जरूरी है. इसमें अपने काम की उपलब्धियां और क्षेत्र में योगदान का विवरण देना होगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय पर आवेदन न करने वाले प्रतिभागियों को इस वर्ष पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा. इसलिए अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करना बहुत जरूरी है.
पुरस्कार से मिलेगा क्या लाभ
एनजीआरए 2025 में सम्मानित होने वाले विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा, उनके काम को पूरे देश में फैलाने का मौका मिलेगा. यह पुरस्कार किसानों और तकनीशियनों को प्रेरित करता है कि वे नए और बेहतर तरीके अपनाएं. डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों के लिए यह सम्मान बहुत बड़ी उपलब्धि है.
आज ही करें आवेदन
जिन लोगों ने अब तक एनजीआरए 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए यह आखिरी मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है. समय गवाएं नहीं. अपने काम की पहचान और सम्मान पाने के लिए अभी आवेदन करें. इस अवसर से न केवल आपका नाम मिलेगा, बल्कि अन्य किसानों और संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे.