सुपर सीडर पर 1.20 लाख की छूट दे रही सरकार, सब्सिडी पर कृषि यंत्र पाने के लिए आवेदन करें किसान

सरकार की ओर से भारी सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली इन आधुनिक मशीनों की मदद से किसान रबी फसलों की बुवाई समय ले 15 से 20 दिन पहले ही कर सकेंगे. मिट्टी की नमी का बेहतर इस्तेमाल होता है, सिंचाई की जरूरत कम होती है और लागत में भी कमी आती है.

नोएडा | Published: 4 Sep, 2025 | 03:52 PM

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश का कृषि विभाग लगातार किसानों के हित के लिए काम करता है. अब इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में नरवाई प्रबंधन और फसल अवशेषों का सही इस्तेमाल करने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है. इन आधुनिक यंत्रों की मदद से किसान करीब 15 से 20 दिन पहले ही रबी फसलों की बुवाई कर सकेंगे. बता दें कि, प्रदेश सरकार न केवल आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से खेती को स्मार्ट बनाएंगे बल्कि खुद भी स्मार्ट और आर्थिक तौर पर मजबूत बन सकेंगे.

50 फीसदी से ज्यादा मिलेगी सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कई तरह के आधुनिक यंत्रों पर 50 फीसदी या उससे ज्यादा की सब्सिडी दी जाएगी. जैसे-

आवेदन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

मध्य प्रदेश में रहने वाले जो भी किसान प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों को रखना जरूरी होगा. इन जरूरी दस्तावेजों में किसान का आधार कार्ड, खेती वाली जमीन के कागज, 50 हॉर्स पॉवर या उससे ज्यादा पॉवर का ट्रैक्टर होने पर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन, एससी-एसटी वर्ग से आने वाले किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी और सहायक कृषि यंत्री या मंदसौर के नाम एक डिमांड ड्राफ्ट शामिल हैं.

किसानों को कैसे होगा फायदा

एमपी सरकार द्वारा किसानों को भारी सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली इन आधुनिक मशीनों की मदद से किसान रबी फसलों की बुवाई समय ले 15 से 20 दिन पहले ही कर सकेंगे. इस तरह मिट्टी की नमी का बेहतर इस्तेमाल होता है, सिंचाई की जरूरत कम होती है और लागत में भी कमी आती है. प्रदेश के जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट farmer.mpdage.org पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Topics: