तो रोटावेटर को इसलिए कहते हैं खेत की मिट्टी का डॉक्टर, खरपतवार से सीड बेड बनाने तक में बेस्ट

रोटावेटर ब्लेड खेती में मिट्टी की तैयारी, खरपतवार नियंत्रण और बीज बेड निर्माण को आसान बनाते हैं. कम ईंधन, कम लागत और ज्यादा टिकाऊपन के साथ ये ब्लेड किसानों को अधिक मुनाफा कमाने में मदद करते हैं.

नोएडा | Updated On: 19 Jun, 2025 | 09:42 AM

जब किसान खेत में हल चलाते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि मिट्टी ऐसी बने जिसमें बीज आसानी से अंकुरित हो सकें और पौधे मजबूत बनें. लेकिन हकीकत में कई रुकावटें सामने आती हैं. जैसे खेत में जमी हुई सख्त मिट्टी, गहरी जड़ें, नमी की कमी और खरपतवार का कब्जा. ऐसे में पारंपरिक हल काफी नहीं होता. तब काम आता है एक आधुनिक औजार रोटावेटर. यह मशीन न सिर्फ मिट्टी को बारीक और उपजाऊ बनाती है, बल्कि खरपतवार से मुक्ति दिलाकर खेत को बीज बोने लायक बना देती है. वो भी कम समय, कम मेहनत और कम खर्च में.

खेती को आसान बनाने में सक्षम

रोटावेटर का सबसे अहम हिस्सा होता है रोटावेटर ब्लेड. यह ब्लेड खेत की मिट्टी को काटता, तोड़ता और मिलता है. इसससे मिट्टी ढीली होती है, नमी बराबर फैलती है और बीज बोने के लिए एकसमान सीड बेड बनाता है.

इसके अलावा, रोटावेटर ब्लेड खरपतवारों का सफाया कर देता है, जो फसलों से पानी, धूप और पोषक तत्व छीनने की कोशिश करते हैं. मिट्टी में जैविक अवशेषों का समुचित मिश्रण करके ये ब्लेड जड़ों के विकास के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करते हैं.

फील्डकिंग कंपनी दे रही बेहतर रोटावेटर

भारत में अगर कोई कंपनी रोटावेटर ब्लेड के लिए किसानों के बीच भरोसे का नाम बन चुकी है तो वो है फील्डकिंग. यह कंपनी उच्च क्वालिटी वाले रोटावेटर ब्लेड बनाती है, जो खेती को आसान, तेज और अधिक फायदेमंद बना देते हैं. इतना ही नहीं इसके ब्लेड खेती के हर तरह के काम में फिट बैठते हैं और किसान की मेहनत को मुनाफे में बदलते हैं.

तीन तरह के होते हैं रोटावेटर ब्लेड

क्यों खास हैं फील्डकिंग के रोटावेटर ब्लेड

Published: 19 Jun, 2025 | 09:00 AM

Topics: