मिस्त्री के चक्कर से बचेंगे किसान, घर बैठे ऐसे करें ट्रैक्टर की सही देखभाल
जैसे इंसानों को सही देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय-समय पर ध्यान देना जरूरी है. अगर किसान कुछ आसान उपाय अपनाएं, तो ट्रैक्टर सालों-साल बिना ज्यादा खर्च के बढ़िया चलता रहेगा और बार-बार मिस्त्री के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
खेती-किसानी का सबसे बड़ा सहारा ट्रैक्टर है. खेत की जुताई, बुवाई, सिंचाई, ढुलाई से लेकर कटाई तक, हर काम में ट्रैक्टर किसान का हाथ मजबूत करता है. लेकिन जैसे इंसानों को सही देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय-समय पर ध्यान देना जरूरी है. अगर किसान कुछ आसान उपाय अपनाएं, तो ट्रैक्टर सालों-साल बिना ज्यादा खर्च के बढ़िया चलता रहेगा और बार-बार मिस्त्री के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
ऐसे में इन असरदार तरीकों को अपनाकर आप अपने ट्रैक्टर की उम्र बढ़ा सकते हैं और किसी भी मौसम में उसे खराब होने से बचा सकते हैं.
ट्रैक्टर की समय पर सर्विस सबसे जरूरी
ट्रैक्टर जितना ज्यादा खेत में चलता है, उसके इंजन और पार्ट्स पर उतना ही असर पड़ता है. कई किसान काम की व्यस्तता में ट्रैक्टर की सर्विसिंग टालते रहते हैं, लेकिन यही गलती बाद में भारी नुकसान में बदल जाती है. समय पर सर्विस करवाने से इंजन स्मूद चलता है, फ्यूल की खपत कम होती है और अचानक खराब होने की संभावना भी घट जाती है. खासतौर पर रबी और खरीफ की शुरुआत से पहले सर्विस जरूर करवानी चाहिए.
धुआं बढ़े तो समझें खतरे की घंटी
अगर आपके ट्रैक्टर से ज्यादा धुआं निकल रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें. इसका सीधा मतलब है कि इंजन पर दबाव बढ़ रहा है या साइलेंसर में गंदगी जमा हो चुकी है. ऐसे में साइलेंसर की अच्छी तरह सफाई करवाएं और मोबिल ऑयल की जांच करें. खराब या पुराना मोबिल ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है और बड़े खर्च करा सकता है. इसलिए ऑयल हमेशा समय पर बदलते रहें.
डीजल टैंक हमेशा भरकर रखें
कई किसान काम की जल्दी में ट्रैक्टर को कम डिजल पर चला देते हैं, लेकिन यह आदत इंजन के लिए बेहद खतरनाक है. कम डीजल पर चलने से इंजन चोक होने का खतरा रहता है और एक बार इंजन चोक होने पर हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि डिजल टैंक कभी भी खाली या आधा न रहे. पर्याप्त डीजल से ट्रैक्टर ज्यादा स्मूद और सुरक्षित ढंग से चलता है.
फ्यूल इंजेक्टर की सफाई बेहद जरूरी
फ्यूल इंजेक्टर ट्रैक्टर का दिल माना जाता है. इसमें गंदगी जमा होने पर इंजन मिसफायर करने लगता है, आवाज बढ़ जाती है और पावर कम महसूस होती है. अगर आपका ट्रैक्टर अचानक रुक जाता है या स्टार्ट होने में समय लेता है, तो फ्यूल इंजेक्टर की जांच जरूर करवाएं. समय-समय पर इसकी सफाई करवाने से इंजन की उम्र बढ़ती है और फ्यूल की खपत भी कम होती है.
ऑयल और अन्य पार्ट्स की नियमित जांच
ट्रैक्टर के ब्रेक ऑयल, गियर ऑयल, हाइड्रोलिक ऑयल और फिल्टर की समय पर जांच बेहद जरूरी है. इनमें गड़बड़ी आने पर ट्रैक्टर अचानक बंद हो सकता है या उसके पार्ट्स जल्दी घिस सकते हैं. हर महीने एक बार सामान्य जांच जरूर कर लें. यह छोटा सा ध्यान आपके ट्रैक्टर को लंबे समय तक फिट और भरोसेमंद बनाए रखता है.