Top 20 News Today: किसानों को सोलर पंप मिलेंगे, गेमिंग में किसान से 30 लाख ठगे, एमपी में खूब यूरिया स्टॉक, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. असम और मेघालय में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ, जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी एमपी में हल्का-फुल्का कोहरा देखा गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 27 से 28 नवंबर 2025 तक ओडिशा और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी. 27 नवंबर को वे भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी. अगले दिन, 28 नवंबर को, राष्ट्रपति लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज की नई थीम ‘विश्व एकता और भरोसे के लिए ध्यान’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद वे भारत स्काउट्स और गाइड्स की हीरक जयंती के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगी और संगठन के 19वें राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करेंगी.

नोएडा | Updated On: 27 Nov, 2025 | 07:09 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 07:05 PM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिले अभिनेता अक्षय कुमार

    जयपुर, राजस्थान: अभिनेता अक्षय कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की. अक्षय कुमार ने कहा, "उन्होंने (मुख्यमंत्री) मुझे राजस्थान का पारंपरिक खाना खिलाया और हमारे बीच काफी बातचीत हुई... मैंने भी उन्हें बताया कि कैसे हमारी फिल्म इंडस्ट्री से लोग यहां आकर और शूटिंग करना चाहते हैं... मैं यहां और फिल्मों की शूटिंग करने के लिए उत्सुक हूं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 06:56 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो ने अपनी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 82 एंटी-स्मॉग गन लगाईं

    नई दिल्ली: (27 नवंबर) दिल्ली मेट्रो ने धूल के प्रदूषण को रोकने के लिए अपनी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 82 एंटी-स्मॉग गन लगाई हैं. X पर एक पोस्ट में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को कहा कि वह इन मशीनों को लाने वाली इस इलाके की पहली बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसियों में से एक है और अब, उसने सभी सिविल कॉन्ट्रैक्टर एग्रीमेंट में इनका इस्तेमाल ज़रूरी कर दिया है. इसमें कहा गया, "दिल्ली-NCR में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल करने में सबसे आगे, DMRC ने इसे जरूरी होने से पहले ही लागू कर दिया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 06:48 PM (IST)

    ऑनलाइन गेमिंग में ज्यादा रिटर्न के लालच देकर लातूर के किसान ने 30 लाख रुपये ठगे

    लातूर: (27 नवंबर) एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लातूर के एक किसान से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में इन्वेस्टमेंट पर ज़्यादा रिटर्न का वादा करके 30 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसके बाद दो लोगों पर केस दर्ज किया गया.

    किंगाँव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि रेनापुर तहसील के खलंगरी के रहने वाले सतीश भीवाजी बोलंगे (42) ने इस साल जुलाई और अक्टूबर के बीच आरोपी दिनेश प्रकाश पतंगे और तन्वी नितिन सालुंके की सलाह पर यह रकम इन्वेस्ट की थी.

    अधिकारी ने कहा, "उन्होंने उसे बताया कि कई जानी-मानी हस्तियों ने पहले ही इस स्कीम में इन्वेस्ट किया है और फ़ायदा उठाया है. आरोपियों ने कथित तौर पर किश्तों में पैसे लेने के लिए कई UPI ID, वॉलेट और बैंक ट्रांसफ़र का इस्तेमाल किया, और आखिर में उससे 30,00,500 रुपये ठग लिए। जब ​​तीन महीने तक कोई रिटर्न नहीं मिला, तो बोलंगे को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 06:34 PM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की टिप्पणी

    दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर कहा, "सब कह रहे हैं कि हाईकमान फैसला करेगा, सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार दोनों कह रहे हैं कि हाईकमान फैसला करेगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने भी यही कहा है... फैसला जो भी हो, ज़िम्मेदारी सरकार चलाने की है, जनता से किए वादे पूरे करते रहने की है और वह काम लगातार चलता रहे. भाजपा की रणनीति तो रातों-रात पूरी कैबिनेट बदलने की रही है, लेकिन यहां कम से कम एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जहां बातचीत हो रही है और वे फैसला लेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 06:14 PM (IST)

    यूपी सरकार किसानों को 40,521 सब्सिडी वाले सोलर पंप देगी

    लखनऊ: (27 नवंबर) उत्तर प्रदेश सरकार PM कुसुम योजना के तहत 2025-26 फाइनेंशियल ईयर के दौरान राज्य के किसानों को 40,521 सब्सिडी वाले सोलर पंप देगी, एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है. इसका फायदा उठाने के लिए, किसानों को 15 दिसंबर तक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अप्लाई करना होगा. सब्सिडी वाले सोलर पंप सिर्फ वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किसानों को ही ई-लॉटरी के ज़रिए मिलेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 05:55 PM (IST)

    MCD के 12 वार्डों में उपचुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रचार किया

    दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री और AAP पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, "पिछले 10 महीनें के भाजपा के विधायक के काम से लोग परेशान हैं। फरवरी में चुनाव के समय उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए... लेकिन 10 महीनें में इस वार्ड के लोगों के लिए उन्होंने एक भी काम नहीं किया. भाजपा की चार इंजन की सरकार हर विषय में विफल है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    जैसे ही हमारा खजाना थोड़ा बेहतर होगा, सभी विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन मिल जाएगा - सीएम सुक्खू

    धर्मशाला, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "विधानसभा में जो बिल था, वह विधायकों और मंत्रियों की वेतन और भत्तों से संबंधित था. 7 महीने बाद भी विधायकों को उनका बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला है, विधायकों को मिलने वाले भत्ते में भी ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है... मेरा कहना है कि अभी हमारी स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है, जैसे ही हमारा खजाना थोड़ा बेहतर होगा, सभी विधायकों को उनका बढ़ा हुआ वेतन मिल जाएगा... हम डेढ़ महीने में जल्द से जल्द आपदा का काम पूरा करने की कोशिश करेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 05:42 PM (IST)

    BLO आत्महत्या कर रहे हैं तो उसपर एक्शन लेने की बजाय इधर-उधर की बातें की जा रही हैं - कांग्रेस नेता

    दिल्ली: कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, "जिस तरह BLO पर दबाव बनाया जा रहा है, जिस तरह लोगों की शिकायतें आ रही हैं उससे कहीं न कहीं लगता है कि चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रहा है और ऐसे में जब BLO आत्महत्या कर रहे हैं तो उसपर एक्शन लेने की बजाय इधर-उधर की बातें की जा रही हैं... इसलिए आरोप लगाने के क्रम में वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष ने ये कुछ कराया है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 05:27 PM (IST)

    आयुष्मान से 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है- सीएम योगी

    नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और आज की मांग के अनुरूप हम अपने आपको बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं में पीछे नहीं रख सकते. आज से 8-10 वर्ष पहले एक गरीब के लिए अपना उपचार कराना कठिन कार्य होता था... लेकिन पिछले 6-7 वर्षों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य की फ्री सेवा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हमने इसके दायरे को बढ़ाया है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 05:10 PM (IST)

    कुछ प्रैक्टिकल कारणों से यूरिया की कमी दिखाई गई, जबकि भरपूर स्टॉक मौजूद है- किरोड़ी लाल मीणा

    जयपुर: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यूरिया की आपूर्ति पर कहा, "...हमारे पास यूरिया की इतनी कमी नहीं है जितनी दिखाई जा रही है. यूरिया आ रहा है हालांकि कुछ प्रैक्टिकल कारणों से यूरिया की कमी दिखाई गई. कारण यह है कि इस बार बरसात लंबी चली जिस कारण जमीन में नमी ज्यादा रही... इस कारण थोड़े अंतराल पर ही सरसों, चना की बुआई शुरू कर दी गई... इसलिए एक साथ किसानों के बीच इसकी मांग बढ़ गई. जिससे ऐसा लग रहा है कि यूरिया की आपूर्ति नहीं चल पा रही है लेकिन हम इसकी पूर्ति कर रहे हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 04:55 PM (IST)

    पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है जो किसी राज्य को दें, पानी देने का सवाल ही नहीं- मंत्री हरपाल सिंह चीमा

    चंडीगढ़: पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "जितनी बैठकें हुई हैं हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी बैठकों में गए हैं, बड़ा स्पष्ट है कि पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है जो हम और किसी राज्य को दे सकें इसलिए पानी देने का सवाल ही नहीं होता. पंजाब के 3 करोड़ पंजाबी इस पर एकजुट हैं, हम केंद्र को भी जवाब देंगे..." उन्होंने आगे कहा, "जो गैंगस्टर पंजाब में अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने पैदा किए थे उन सबको हम पंजाब से खत्म कर रहे हैं, कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 04:42 PM (IST)

    केरल CM ने MPs से कहा, वायनाड में रिहैब के लिए मदद बढ़ाने के लिए केंद्र से अपील करें

    तिरुवनंतपुरम: (27 नवंबर) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को दक्षिणी राज्य के MPs से वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में बदलावों को मंज़ूरी देने और वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों के रिहैबिलिटेशन के लिए ज़्यादा फाइनेंशियल मदद देने जैसे कई मुद्दों को केंद्र के सामने उठाने की अपील की.

    MPs और राज्य के मंत्रियों की एक ऑनलाइन मीटिंग में विजयन ने कहा कि राज्य विधानसभा ने वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, जो एक केंद्रीय कानून है, में जानवरों के हमलों को रोकने के संबंध में आने वाली कई रुकावटों को कम करने के लिए बदलाव किए हैं.

    CM ने बताया कि बदलावों को लागू करने के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी ज़रूरी है, और विजयन के ऑफिस से जारी एक बयान में MPs से इसे हासिल करने की दिशा में काम करने की अपील की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 04:35 PM (IST)

    राजस्थान BJP ने नए पदाधिकारी नियुक्त किए

    जयपुर: (27 नवंबर) BJP की राजस्थान यूनिट ने गुरुवार को स्टेट टीम में 9 वाइस प्रेसिडेंट, 4 जनरल सेक्रेटरी, 7 सेक्रेटरी और दूसरे पदाधिकारी नियुक्त किए. पिछले साल जुलाई में मदन राठौर के स्टेट प्रेसिडेंट के तौर पर अपॉइंटमेंट के बाद यह पहला फेरबदल है. अपॉइंटमेंट की लिस्ट BJP के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा से अप्रूवल के बाद जारी की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 04:05 PM (IST)

    सभी AQI मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी छिड़ककर फर्जी डेटा दिखाया जा रहा है - सौरभ भारद्वाज

    दिल्ली: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज दिल्ली वालों के मन में एक सवाल है. जब दिल्ली में AAP की सरकार थी तब जब प्रदूषण बढ़ता था तो कोर्ट उस पर कार्रवाई (Suo moto action) करती थी... क्या आज दिल्ली हाई कोर्ट को नहीं दिख रहा है कि सभी AQI मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी छिड़ककर फर्जी डेटा दिखाया जा रहा है... मेरा निवेदन है कि कोर्ट इन मामलों में कार्रवाई करे... इनके अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 03:50 PM (IST)

    'ब्लू ड्रम' मर्डर केस की आरोपी और उसकी नई जन्मी बेटी को मेरठ जेल के बैरक में शिफ्ट किया गया

    मेरठ (UP): (27 नवंबर) अपने पति की बेरहमी से हत्या करने और उसकी बॉडी को नीले ड्रम में सीमेंट करने के मामले में जेल में बंद मुस्कान को उसकी नई जन्मी बेटी के साथ मेरठ जेल के बैरक 12A में शिफ्ट कर दिया गया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  उसने 24 नवंबर को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया और बुधवार दोपहर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

    जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने PTI को बताया कि मुस्कान और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं, और नई जन्मी बच्ची को जेल परिसर में ही वैक्सीनेशन लगाया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 03:35 PM (IST)

    असम के 1400 अंदरूनी स्कूलों में पीने का पानी, टॉयलेट की सुविधा नहीं है, 28000 टीचिंग पोस्ट खाली हैं

    गुवाहाटी: (27 नवंबर) असम के 'चार' और ग्रामीण इलाकों में लगभग 1,400 प्राइमरी और मिड-लेवल सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए पीने का पानी और टॉयलेट की सुविधा नहीं है, गुरुवार को राज्य विधानसभा को यह जानकारी दी गई. सरकार ने कहा कि इन इलाकों के सभी सरकारी स्कूलों में लगभग 28,000 टीचिंग पोस्ट भी खाली हैं.

    कांग्रेस MLA वाजेद अली चौधरी के एक सवाल के जवाब में, असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने सदन को बताया कि कुल 1,391 लोअर प्राइमरी (LP) और मिडिल इंग्लिश (ME) स्कूलों में अभी 'चार' और ग्रामीण इलाकों में स्टूडेंट्स के लिए पीने का पानी या टॉयलेट की कोई चालू सुविधा नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 03:20 PM (IST)

    'ब्लू ड्रम' मर्डर केस की आरोपी और उसकी नई जन्मी बेटी को मेरठ जेल के बैरक में शिफ्ट किया गया

    मेरठ (UP): (27 नवंबर) अपने पति की बेरहमी से हत्या करने और उसकी बॉडी को नीले ड्रम में सीमेंट करने के मामले में जेल में बंद मुस्कान को उसकी नई जन्मी बेटी के साथ मेरठ जेल के बैरक 12A में शिफ्ट कर दिया गया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

    उसने 24 नवंबर को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया और बुधवार दोपहर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने PTI को बताया कि मुस्कान और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं, और नई जन्मी बच्ची को जेल परिसर में ही वैक्सीनेशन लगाया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 03:05 PM (IST)

    आंध्र के CM ने मंदिर के 260 करोड़ रुपये के विस्तार के काम की नींव रखी

    अमरावती: (27 नवंबर) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को गुंटूर जिले में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के 260 करोड़ रुपये के विस्तार के काम की नींव रखी. वेंकटपालेम गांव में मंदिर में इन कामों के पहले फेज़ के तहत, एक कंपाउंड की दीवार, सात मंज़िला महागोपुरम, अर्जित सेवा मंडपम, राधा मंडपम, अंजनेया स्वामी मंदिर और पुष्करिणी के कामों पर 140 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ऐसा एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज़ में कहा गया है.

    दूसरे फेज़ के हिस्से के तौर पर, श्रीवारी मंदिर माडा स्ट्रीट, आने-जाने के रास्ते, अन्नदानम कॉम्प्लेक्स, यात्री निवास, पुजारियों और स्टाफ़ के लिए रहने की जगह, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, ध्यान मंदिर और गाड़ी पार्किंग की जगहें बनाई जाएंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 02:48 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी ​​दानिश की 7 दिन NIA कस्टडी बढ़ाई गई

    दिल्ली ब्लास्ट केस  में आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को 10 दिन की NIA कस्टडी के बाद स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने NIA कस्टडी और 7 दिन के लिए बढ़ा दी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    राहुल गांधी देश के खिलाफ बोल रहे हैं, वे जेन-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाते हैं - संबित पात्रा का आरोप

    दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "... राहुल गांधी केवल विदेश जाकर देश के खिलाफ ही नहीं बोल रहे हैं. वे केवल जेन-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि कांग्रेस में काम का बंटवारा है... इनके लोग अलग-अलग देशों में बैठकर भारत में नरेटिव सेट कर रहे हैं... वोट चोरी और ऑपरेशन सिंदूर का नरेटिव सेट किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को आत्मसमर्पण की स्थिति में दिखाया गया था..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 02:18 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को पराली नहीं जलाने और उसके इस्तेमाल का विकल्प बताया

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं पंजाब के मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव में हूं. लोग अक्सर पूछते हैं कि पराली न जलाएं तो विकल्प क्या हैं? इसका उत्तर रणसिंह कलां गांव ने दिया है. यहां पिछले 6 वर्षों से पराली नहीं जलाई गई है. किसान भाई पराली को खेत में मिलाकर डायरेक्ट सिडिंग करते हैं. मैं इस प्रयोग को पूरे देश में ले जाने के लिए आया हूं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 02:10 PM (IST)

    जब प्रदूषण कम था तब GRAP-3 लागू था और आज AQI बढ़ा तो GRAP हटा दिया - गोपाल राय की टिप्पणी

    दिल्ली: AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "भाजपा ने जिस तरह से प्रदूषण की समस्या पर काम किया है, वही अपने आप में बहुत से सवाल खड़े करता है. जब प्रदूषण का स्तर कम था तब GRAP-3 लागू था और आज AQI बढ़ गया तो GRAP हटा दिया गया है... सरकार ने अपनी सक्रियता के बजाय AQI को गड़बड़ कर दिया है... आज मंत्री अपने कमरों में बैठे हैं... आज कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... दिल्ली में जनता को जागरूक करने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है... सुप्रीम कोर्ट को देखना चाहिए कि सरकार ने क्या कदम उठाए हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    सरकार गेहूं, कनक और धान खरीदती है और खरीदती रहेगी, पूरी मसूर-उड़द-चना उपज MSP पर खरीद होगी

    केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब दौरे पर कहा कि सरकार गेहूं, कनक और धान खरीदती है और खरीदती रहेगी, किसान निश्चिंत रहें. इसके साथ ही मसूर, उड़द और चना— किसान जितना भी पैदा करेगा, सब MSP पर खरीदा जाएगा. हम किसान को उसके पसीने की पूरी कीमत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 01:40 PM (IST)

    पंजाब: AAP नेता के घर पर गोलियां चलीं, कोई घायल नहीं

    फगवाड़ा (PB): (27 नवंबर) पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह फगवाड़ा-जंडियाला रोड पर दरवेश पिंड गांव के पास एक सत्ताधारी AAP नेता के घर पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलियां चलाईं. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सत्ताधारी AAP के ड्रग्स के खिलाफ अभियान के फगवाड़ा कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह राजू ने रिपोर्टर्स को बताया कि उनके घर पर रात करीब 1.13 बजे 23 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे खिड़की और दरवाजों के शीशे टूट गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 01:25 PM (IST)

    कांग्रेस आलाकमान के इशारों पर सीएम को कमजोर करने की साजिश की जा रही है- नितिन नवीन

    पटना, बिहार: बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर कहा, "मुख्यमंत्री को कमजोर बनाकर रखने का यह खेल राहुल गांधी का है. यह खेल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दरबार से चल रहा है. कांग्रेस के आलाकमान के इशारों पर मुख्यमंत्री को कमजोर करने की साजिश की जा रही है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 01:10 PM (IST)

    काशी में 4 जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है- सीएम योगी

    गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादनगर के श्री तरुणसागरम तीर्थ में भगवान पारसनाथ मूर्ति और मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "भारत की परंपरा भारत के ऋषियों, संतों और मुनियों की महागाथा है. यह महागाथा युगों-युगों से विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है... अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ और वहां भव्य भगवा ध्वजारोहण प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ है... प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव का स्मरण प्रत्येक व्यक्ति बहुत श्रद्धाभाव से करता है... काशी में 4 जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 12:52 PM (IST)

    9 बार विधायक रहे के.ए. सेंगोट्टैयन ने अभिनेता विजय की पार्टी ज्वाइन की

    चेन्नई | पुराने नेता और 9 बार विधायक रहे के.ए. सेंगोट्टैयन, जिन्हें हाल ही में AIADMK से निकाल दिया गया था, TVK प्रेसिडेंट और अभिनेता विजय की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ तमिलझागा वेत्री कझगम (TVK) में शामिल हुए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 12:38 PM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पंजाब में रणसिह कलां के किसानों के साथ भोजन किया

    पंजाब | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोगा के रणसिह कलां गांव में किसानों और स्थानीय निवासियों के साथ भोजन किया. शिवराज सिंह आज पंजाब दौरे पर हैं और मोगा, जालंधर जिले में किसानों से मिल रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 12:26 PM (IST)

    भारत के 300 से अधिक स्टार्टअप भारत के स्पेस फ्यूचर को नई उम्मीदें दे रहे हैं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसरो दशकों तक भारत की स्पेस यात्रा को नई उड़ान दी है. विश्वसनीयता, क्षमता और मूल्य हर प्रकार से भारत ने अलग अपनी पहचान बनाई है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का युवा देश के हित को सर्वोपरि रखकर चलता है. वो हर अवसर का सही इस्तेमाल करता है. जब सरकार ने स्पेस सेक्टर को ओपन किया तो देश के युवा और खासकर Gen Z युवा इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए आगे आ गए हैं... आज भारत के 300 से अधिक स्टार्टअप भारत के स्पेस फ्यूचर को नई उम्मीदें दे रहे हैं..."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "सरकार ने स्पेस सेक्टर को प्राइवेट नवाचार के लिए खोला. नई स्पेस नीति तैयार की गई. हमने स्टार्टअप, उद्योग को नवाचार से जुड़ने का प्रयास किया...भारत ने बीते 6-7 वर्षों में अपने स्पेस सेक्टर को एक ओपन, कोपोरेटिव और नवाचार जीवन इकोसिस्टन में बदल दिया है. "

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Nov 2025 12:14 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार अपनी अंतिम सांस ले रही है. वे सभी आपस में उलझे हुए हैं - शाहनवाज़ हुसैन

    दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "कर्नाटक सरकार अपनी अंतिम सांस ले रही है. वे सभी आपस में उलझे हुए हैं. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आपस में उलझे हुए हैं... इस विवाद में त्रिकोण बना हुआ है... वहां सभी विधायक सत्ता पाने और बचाने में लगे हुए हैं."

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    पंजाब में गन्ने का दाम रिकॉर्ड स्तर पर, सरकार ने बढ़ाकर किया 416 रुपये प्रति क्विंटल

    पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए नए पेराई सीजन में गन्ने का दाम बढ़ाकर 416 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दीनानगर में नई शुगर मिल और को-जेनरेशन प्लांट के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की. इस बढ़ोतरी के साथ पंजाब देश में गन्ने का सबसे अधिक भाव देने वाला राज्य बन गया है. सीएम मान ने ‘फतेह’ नाम की सल्फरलेस चीनी भी लॉन्च की और कहा कि नए प्रोजेक्ट से किसानों को बेहतर सुविधाएं, समय पर भुगतान और अधिक आय का लाभ मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    मक्का की बढ़ती कीमतों से पोल्ट्री उद्योग संकट में, सरकार से जीएम मक्का आयात की मंजूरी की मांग तेज

    देश का पोल्ट्री उद्योग इन दिनों मक्का की बढ़ती कीमतों से भारी दबाव में है. एथेनॉल उद्योग की बढ़ती मांग के कारण मक्का की आपूर्ति कम होती जा रही है, जिससे पोल्ट्री फ़ीड की लागत लगातार बढ़ रही है. इसी वजह से उद्योग संगठनों ने सरकार से जेनिटिकली मॉडिफाइड (जीएम) मक्का के आयात की अनुमति देने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर सप्लाई नहीं बढ़ी, तो उत्पादन लागत और बढ़ेगी तथा अंडे और चिकन की कीमतों पर भी असर पड़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    यूपी में बिजली निजीकरण के विरोध की आज बड़ी तैयारी, सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी

    यूपी में बिजली निजीकरण के खिलाफ आज पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. बिजली कर्मियों ने स्पष्ट कहा है कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 और निजीकरण प्रस्ताव उनके रोजगार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए नुकसानदायक है. बुधवार को सभी जिलों में रैली निकालकर कर्मचारियों ने निजीकरण और श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध जताया. आंदोलन का आह्वान नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने किया है, जिसमें देशभर के बिजली कर्मचारी शामिल होंगे. हालांकि बिजली आपूर्ति पर असर को लेकर विभाग सतर्क है, लेकिन कर्मचारी आंदोलन के चलते दिनभर सेवाओं में रुकावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    पंजाब के मोगा में कृषि मंत्री ने किसानों से की मुलाकात, स्थानीय भोजन का स्वाद चखा

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात की. गांव में स्थानीय भोजन का स्वाद लेते हुए मंत्री ने किसानों से उनकी खेती और रोज़मर्रा की चुनौतियों पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मोगा के किसानों ने पिछले छह वर्षों से पराली नहीं जलाई, बल्कि उसका प्रबंधन कर मिट्टी को उपजाऊ बनाया है और रासायनिक खाद का उपयोग करीब 30% तक कम कर दिया है. कृषि मंत्री ने इसे पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ खेती का प्रेरणादायक मॉडल बताया.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में यमुना किनारे बनेगा सबसे बड़ा साइकिल कॉरिडोर-सीएम रेखा गुप्ता

    दिल्ली में पर्यावरण और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने यमुना किनारे 53 किलोमीटर लंबा साइकिल कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज कर दी है. वजीराबाद पुल से एनएच-24 और फिर कालिंदी कुंज बायोडायवर्सिटी पार्क तक बनने वाला यह ट्रैक राजधानी का सबसे बड़ा साइकिल नेटवर्क होगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि यह परियोजना सिर्फ ट्रांसपोर्ट नहीं, बल्कि पर्यावरण, स्वास्थ्य और पर्यटन को मजबूत करने की ऐतिहासिक पहल है. बैठक में DDA, PWD, रेलवे और अन्य विभागों ने निर्माण योजना और स्वीकृतियों की जानकारी साझा की. अधिकांश विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है और पहला चरण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    राष्ट्रीय जल सुरक्षा पर दिल्ली में शुरू होगा दो दिवसीय बड़ा मंथन

    भारत में बढ़ते जल संकट को ध्यान में रखते हुए 28 नवंबर से दिल्ली के भारत मंडपम में सुजलम भारत शिखर सम्मेलन 2025 की शुरुआत होने जा रही है. यह राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मंच होगा, जहां नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण, पेयजल प्रबंधन और नदी-झरनों के पुनरुद्धार जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल करेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों समेत 2,800 से अधिक प्रतिभागियों की सलाह और सिफारिशों पर गहन विचार-विमर्श होगा, ताकि देश को स्थायी जल सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत रोडमैप तैयार किया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में धान फसल नुकसान का मुआवजा आज जारी, 3 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी राहत राशि

    मध्य प्रदेश में लगातार बारिश और पीला मोजेक कीट के प्रकोप से खराब हुई धान की फसल के लिए किसानों को राहत देने का बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार आज 27 नवंबर को प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर कर रही है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम से 3 लाख से अधिक किसानों के खाते में यह राशि सीधे भेजेंगे. सरकार का कहना है कि यह आर्थिक सहायता किसानों को मौजूदा संकट से उबरने में मदद करेगी और आगामी फसल की तैयारी में भी सहारा देगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    बाराबंकी में बड़ा हादसा टला: पुल से रेल ट्रैक पर गिरा डंपर, चिंगारियों से दहशत में कांपे यात्री

    बाराबंकी में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अगानपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. उसी समय पास की दूसरी लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा अनर्थ होने से बच गया. घटना के बाद ऊपर से चिंगारियां उड़ने लगीं और ओवरहेड तार टूटकर गिरने से यात्रियों में दहशत फैल गई. कई यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर दौड़ पड़े, तो कुछ लोग घबराकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. हादसे की दहशत में एक बुजुर्ग यात्री की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने संभाल लिया. राहत की बात यह रही कि समय रहते ट्रेन रुक गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    नौबस्ता-घाटमपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटा

    कानपुर के नौबस्ता-घाटमपुर हाईवे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ईंट से भरे ट्रैक्टर की सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में टूट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रक और डंपर आए दिन दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    हांगकांग में भीषण अग्निकांड: मौत का आंकड़ा 44 तक पहुंचा, 300 लोग अब भी लापता

    हांगकांग के ताई पो इलाके में बुधवार को लगी भीषण आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचा दी है. हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. आग एक इमारत से शुरू होकर देखते ही देखते सात इमारतों में फैल गई, जिसके कारण हालात और गंभीर हो गए. अब तक 900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और कई को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट किया गया है. जांच में सामने आया कि कई फ्लैटों की खिड़कियों पर ज्वलनशील पॉलीस्टाइरीन बोर्ड लगे थे, जिससे आग तेजी से फैली. पुलिस ने निर्माण कंपनी के दो निदेशकों और एक सलाहकार को गिरफ्तार किया है, वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की गहन जांच के लिए विशेष समिति गठित की है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार ने 1.34 लाख किसानों के खाते में भेजे 249 करोड़ रुपये

    मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन किसानों को राहत देते हुए भावांतर भुगतान योजना के तहत 1.34 लाख किसानों के खातों में 249 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भावांतर योजना बाजार भाव गिरने पर किसानों को सुरक्षा कवच देती है और उनकी आय की भरपाई करती है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 4.39 लाख किसान 7.85 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन बेच चुके हैं. कार्यक्रम में सीएम ने सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सोलर पंप को बढ़ावा देने और देपालपुर क्षेत्र में बैराज निर्माण जैसे कई विकास कार्यों का भी ऐलान किया.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    IMD ने मछुआरों को जारी किया अलर्ट, कई समुद्री क्षेत्रों में 30 नवंबर तक नाव चलाने पर रोक

    आईएमडी ने खराब मौसम और ऊंची समुद्री लहरों के खतरे को देखते हुए मछुआरों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इंडोनेशिया, मलेशिया, मलक्का जलसंधि और निकोबार द्वीपों के पास 28 नवंबर तक किसी भी तरह की मत्स्य गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगा दी है. वहीं तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के मछुआरों को भी 27 से 30 नवंबर तक समुद्र में न उतरने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों समुद्र में तेज हवाएं और असामान्य लहरें उठने की संभावना है, जो नौकाओं के लिए खतरा बन सकती हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    खरीफ सीजन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का अनुमान, चावल और मक्का ने दिखाया मजबूत प्रदर्शन

    इस साल खरीफ फसलों के उत्पादन में बड़ी बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है. सरकारी अनुमानों के मुताबिक कुल खाद्यान्न उत्पादन लगभग 3.87 मिलियन टन बढ़कर 173.33 मिलियन टन तक पहुंच सकता है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों में चावल और मक्का दोनों ने इस सीजन में मजबूत प्रदर्शन किया है. चावल का उत्पादन बढ़कर 124.5 मिलियन टन, जबकि मक्का की पैदावार 28.3 मिलियन टन रहने का अनुमान है. मोटे अनाज का अनुमानित उत्पादन 41.4 मिलियन टन और दालों का 7.4 मिलियन टन रहने की उम्मीद है, जिसमें अरहर, उड़द और मूंग की फसलों का बड़ा योगदान शामिल है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    बेलखेड़ी पंचायत में 23 लाख का घोटाला उजागर, सरपंच और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

    जबलपुर जिले की बेलखेड़ी पंचायत में बिना विकास कार्य कराए करीब 23 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि सरपंच बीरन सिंह काकोडिया और सचिव मिथलेश उददे ने सीसी रोड, चौपाल, पुलिया, नाली और पंचायत भवन मरम्मत जैसे नौ कार्यों को कागजों में दिखाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया. जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    दक्षिण भारत में काली मिर्च उत्पादन संकट, भारी बारिश और बीमारियों से फसल बर्बाद

    दक्षिण भारत में काली मिर्च की खेती इस साल गंभीर संकट से गुजर रही है. लगातार बारिश, नमी और नई बीमारियों ने फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे कर्नाटक सहित कई राज्यों में उत्पादन 44% तक गिर गया है. खेतों में लंबे समय तक पानी भरने और बेलों पर रोग फैलने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उत्पादन घटने के बावजूद आयात बढ़ने से घरेलू बाजार में कीमतें भी किसानों को राहत नहीं दे पा रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    भायखला चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर ‘शक्ति’ की निमोनिया से मौत

    मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर ‘शक्ति’ की 17 नवंबर को निमोनिया के कारण मौत हो गई. बीएमसी के अनुसार बीमारी के चलते उसकी श्वसन प्रणाली काम करना बंद कर चुकी थी. कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि शक्ति की मौत गले में हड्डी फँसने से हुई, लेकिन बीएमसी ने इसे गलत बताया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि शक्ति 15 नवंबर से ठीक से खाना नहीं खा रहा था और लगातार दवाओं व डॉक्टरों की निगरानी में था. 17 नवंबर की जांच के दौरान उसे दौरे पड़े और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि मृत्यु का कारण ‘पायोग्रैन्युलोमैटस’ निमोनिया था. नमूने नागपुर भेजे गए हैं और विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भी सौंप दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    टिहरी में भालू के हमले की दहशत, कर्मचारी की सदमे से मौत

    टिहरी के मगरौं–पौखाल क्षेत्र में मंगलवार रात एक भालू के हमले ने हड़कंप मचा दिया. गूंज संस्था के कर्मचारी राकेश गिरी पर अचानक भालू ने झपट्टा मारा, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए. हमले की दहशत इतनी गहरी थी कि उन्हें सदमा लगा और रास्ते में ही हार्ट अटैक आ गया. गंभीर हालत में उन्हें श्रीनगर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया, लेकिन कीर्तिनगर के पास उनकी मौत हो गई. वहीं वन विभाग का कहना है कि भालू हमले की ऐसी कोई आधिकारिक सूचना उन्हें नहीं मिली है, हालांकि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में मौसम बदलने के संकेत, पश्चिमी विक्षोभ से आज और कल हल्की बारिश के आसार

    राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. 27 और 28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम फिर शुष्क रह सकता है, लेकिन बादलों की मौजूदगी और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बढ़ी सर्दी, कई जिलों में पारा 7.5°C तक गिरा; कोहरे से बढ़ी ठिठुरन

    उत्तर प्रदेश में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है और न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. कानपुर में एक बार फिर सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जबकि कई जिलों में पारा 7.5°C तक पहुंच गया है, जिससे रातों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. 28, 29 और 30 नवंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी, जबकि 1 और 2 दिसंबर को कोहरा और घना हो सकता है. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात की ठिठुरन जारी रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड चरम पर, श्रीनगर में पारा माइनस में पहुंचा

    जम्मू-कश्मीर में शीतलहर तेज होती जा रही है और पहाड़ी इलाकों में सर्दी लगातार बढ़ रही है. श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर तक ठंड और कड़की हो सकती है तथा कई क्षेत्रों में गलन वाली सर्दी लोगों को परेशान करेगी. शुष्क हवाओं के कारण रात का तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे बर्फ जमने की स्थिति भी बन रही है. आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में आज भी कड़ाके की ठंड, कोहरा और बढ़ता प्रदूषण बना परेशानी की वजह

    दिल्ली में 27 नवंबर को ठंड का असर लगातार बना हुआ है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने के कारण विज़िबिलिटी कम रही, जबकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हवा की रफ्तार बहुत धीमी रहने के कारण प्रदूषण के कण वातावरण में ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिसके चलते आज भी दिल्ली का AQI बढ़ने और हवा की गुणवत्ता खराब होने की आशंका बनी हुई है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 27 Nov, 2025 | 06:39 AM