Today Weather: अक्टूबर का महीना खत्म होने को है और सर्दी अब धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. सुबह-शाम की ठंड, लोगों के गर्म कपड़ों में निकलने और बिना पंखे के सोने जैसी आदतों ने ये साफ कर दिया है कि अब गर्मियों को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. ऐसे में 31 अक्टूबर के दिन का मौसम कैसा रहेगा, ये जानना जरूरी है खासकर उनके लिए जो वीकेंड पर कहीं घूमने या ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, छाएगा कोहरा
राजधानी दिल्ली में अब ठंडी हवाओं की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 31 अक्टूबर को सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन के समय हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन शाम होते-होते ठंड का असर बढ़ जाएगा. सुबह के समय हवा की रफ्तार करीब 5 किमी प्रति घंटा रहेगी जो दोपहर तक 10 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. रात में हवा की गति घटकर 5 किमी प्रति घंटा से कम हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश में हो सकती है हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात में धुंध छाई रहेगी. लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बिहार में हल्की ठंड के साथ बादल छाए रहेंगे
बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम लगभग स्थिर रहेगा. तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पटना, भागलपुर और दरभंगा में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जबकि सुबह और शाम को ठंडक का एहसास बढ़ेगा.
महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की संभावना
दक्षिण-पश्चिम भारत में अभी भी मॉनसून की विदाई पूरी नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है. वहीं गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
सर्दी के मौसम की दस्तक
देश के उत्तरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अब सर्दी की शुरुआत महसूस होने लगी है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं और लोग अब गर्म कपड़े, शॉल और कंबल निकालने लगे हैं. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.
 
 
                                                             
                             
                             
                             
                             
 
 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                    