Gardening Tips: सर्दियां शुरू होते ही न सिर्फ इंसानों को अपनी सेहत का ध्यान रखना पड़ता है, बल्कि घर में लगे पौधों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. खासतौर पर तुलसी का पौधा, जिसे धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है, ठंड के मौसम में जल्दी मुरझा जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी तुलसी पूरी सर्दी हरी-भरी रहे, तो उसकी देखभाल कुछ खास तरीकों से करनी होगी.
तुलसी का पौधा क्यों होता है खास
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. इसे न केवल धार्मिक रूप से पवित्र माना जाता है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह वातावरण को शुद्ध करने और कई बीमारियों से बचाने में मददगार होता है. हर सुबह तुलसी की पूजा करना और उसे जल चढ़ाना घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है. लेकिन सर्दी के दिनों में तुलसी को सूरज की गर्मी और नमी की कमी से नुकसान पहुंच सकता है.
सर्दियों में पानी देने के सही तरीके
ठंड के मौसम में तुलसी को बार-बार पानी देने से बचना चाहिए. ज्यादा नमी पौधे की जड़ों को सड़ा सकती है. हमेशा यह जांच लें कि मिट्टी सूखी है या नहीं, तभी हल्का गुनगुना पानी दें. ठंड के दिनों में सुबह-सुबह या दोपहर के समय जब धूप हल्की गर्म हो, तब पानी देना सबसे सही रहता है.
धूप जरूरी, लेकिन सर्द हवाओं से बचाएं
सर्दियों में तुलसी को पर्याप्त धूप मिलना बहुत जरूरी है. कोशिश करें कि पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे कम से कम 4–5 घंटे की सीधी धूप मिले. लेकिन ध्यान रखें कि रात में या ठंडी हवाओं के दौरान उसे खुले में न छोड़ें. रात में तुलसी को घर के अंदर या किसी सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए ताकि ठंड और ओस से बचाव हो सके.
नीम और फिटकरी का करें इस्तेमाल
सर्दियों में तुलसी के पौधे पर कीट और फफूंद लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचाने के लिए सप्ताह में एक बार नीम के पानी का स्प्रे करें. अगर आपके पास फिटकरी है, तो उसका थोड़ा सा घोल बनाकर पानी में मिलाएं और पौधे के आसपास छिड़क दें. इससे मिट्टी में मौजूद हानिकारक जीवाणु भी खत्म हो जाएंगे और तुलसी हरी बनी रहेगी.
सूखी पत्तियां और मंजरी हटाएं
ठंड में तुलसी की पत्तियां जल्दी मुरझा जाती हैं. ऐसे में पौधे की पुरानी या सूखी पत्तियां समय-समय पर हटा दें. अगर पौधे में मंजरी (फूल) आ गई है, तो उसे भी काट दें. ऐसा करने से पौधा अपनी ऊर्जा नई पत्तियां उगाने में लगाएगा और लंबे समय तक ताजा रहेगा.
पौधे को ओस और ठंड से बचाने के उपाय
सर्दियों की ओस तुलसी के पौधे के लिए नुकसानदेह होती है. रात में जब तापमान गिरता है, तो पौधे को किसी हल्के कपड़े या प्लास्टिक कवर से ढक दें. इससे पौधा ठंड और नमी दोनों से सुरक्षित रहेगा.