तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. कई घरों में तुलसी का पौधा पूजा स्थल पर लगाया जाता है और इसे स्वस्थ रखना जरूरी माना जाता है. लेकिन अक्सर ज्यादा गर्मी, ठंड या पानी की कमी के कारण यह सूख जाता है. अगर आपके तुलसी के पौधे की पत्तियां झड़ गई हैं, डाली सूख गई है या पौधा लंबा तो हो रहा है लेकिन घना नहीं हो रहा, तो चिंता की जरूरत नहीं है. थोड़े सरल उपायों से आप अपने पौधे को फिर से हरा-भरा और घना बना सकते हैं.
तुलसी का पौधा लंबा तो हो रहा है, घना क्यों नहीं?
अक्सर लोग देखते हैं कि उनका तुलसी का पौधा लंबा बढ़ रहा है, लेकिन ऊपरी हिस्से पर पत्तियां कम और पतली हैं. ऐसा होने पर पौधा सुंदर और घना नहीं लगता. इसे सुधारने के लिए आपको पौधे की टिपिंग या पिंचिंग करनी होगी. जब पौधा बढ़ने लगे, तो उसकी ऊपरी कलियों और पत्तियों को हाथ से हल्का सा तोड़ दें. इससे पौधा सिर्फ ऊपर की ओर नहीं बढ़ेगा, बल्कि चारों तरफ फैलकर घना हो जाएगा. इस प्रक्रिया से आपका तुलसी का पौधा छोटे-छोटे शाखाओं के साथ बरगद जैसी छाया और आकार में घना दिखेगा.
सूखे तुलसी के पौधे को हरा कैसे बनाएं
अगर आपका तुलसी का पौधा सूख चुका है, तो इसे वापस हरा करने के लिए सबसे पहले जड़ों की स्थिति देखें. उंगली से हल्का खुरच कर जांचें कि कहीं जड़ों में थोड़ा हरापन बाकी है या नहीं. अगर जड़ें जीवित हैं, तो पौधा फिर से हरा हो सकता है.
आवश्यक सामग्री और तरीका
- सूखे पौधे की कटिंग करें और पुराने, मृत हिस्सों को हटा दें.
- 50 ग्राम सरसों को पीसकर एक मिश्रण तैयार करें.
- इसमें एक मुट्ठी नीम की खली मिलाएं.
- इस मिश्रण को पानी के साथ मिलाकर पौधे की मिट्टी में डाल दें.
- इस उपाय से पौधे को पोषण मिलेगा और 15-20 दिनों के भीतर आप देखेंगे कि सूखा तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा और घना हो जाएगा.
नियमित देखभाल से पौधे को बनाए रखें स्वस्थ
- पौधे को पर्याप्त धूप और पानी दें.
- मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन जलभराव न होने दें.
- समय-समय पर पिंचिंग करें ताकि पौधा चारों तरफ फैलकर घना हो.
- जरूरत पड़ने पर प्राकृतिक खाद का प्रयोग करें.
इन आसान तरीकों से आपका तुलसी का पौधा न केवल वापस से हरा होगा, बल्कि घना और मजबूत भी बन जाएगा. अब आपका तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहेगा, बल्कि घर की हवा को भी ताजा और औषधीय गुणों से भर देगा.