भारतीय किसान ऊर्वरक सहकारिता (IFFCO) के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने नई दिल्ली में IFFCO टोकियो के कर्मचारियों को संबोधित किया और कंपनी को एक बार फिर देश का नंबर 1 इंश्योरेंस प्रोवाइडर बनाने के लिए मिलकर कोशिश करने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विज़न का ज़िक्र किया और वर्कफोर्स से इस नेशनल मिशन के साथ अपनी लगन और परफॉर्मेंस को जोड़ने की अपील की. बता दें कि इफको टोकियो 25 साल से किसानों को भी बीमा सुविधा दे रही है.
उन्होंने कहा कि IFFCO टोकियो की भारत की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनियों में से एक के तौर पर लोगों के बीच अच्छी पहचान है और यह हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि वह उस भरोसे को बनाए रखे और उसे मजबूत करे.
लॉन्ग टर्म टारगेट पाने के लिए ईमानदारी-एकता के साथ काम करना होगा
टीमवर्क, डिसिप्लिन और अकाउंटेबिलिटी पर जोर देते हुए संघाणी ने सभी कर्मचारियों से ऑर्गनाइजेशन के लॉन्ग टर्म टारगेट को पाने के लिए ईमानदारी और एकता के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने सभी लेवल के स्टाफ मेंबर्स को हिम्मत दी कि जब भी जरूरत हो, वे उनके साथ सीधे और ट्रांसपेरेंट कम्युनिकेशन बनाए रखें, और उन्हें कंपनी की ग्रोथ के लिए अपने पूरे सपोर्ट का भरोसा दिलाया. देश भर के रीजनल ऑफिस से फिजिकली जुड़े और वर्चुअली जुड़े कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन ने उनसे बिजनेस की पहुंच बढ़ाने की अपील की.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
संघाणी के दौरे ने इस बात पर जोर दिया कि IFFCO अपनी सब्सिडियरी कंपनियों को मजबूत करने और मॉडर्न बिजनेस ऑपरेशन में कोऑपरेटिव वैल्यू को मजबूत करने को कितनी प्राथमिकता देता है. उनका मैसेज कर्मचारियों को इनोवेशन अपनाने, कस्टमर-सेंट्रिक तरीकों को अपनाने और इंश्योरेंस सेक्टर में सस्टेनेबल ग्रोथ में योगदान देने के लिए मोटिवेट करने पर फोकस था.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की जगह वापस पाने का लक्ष्य
लीडरशिप से नए गाइडेंस और आगे के लिए एक साफ रोडमैप के साथ कर्मचारियों ने IFFCO टोकियो को नए माइलस्टोन की ओर ले जाने को लेकर उम्मीद जताई. संघाणी की एकता, प्रोफेशनलिज्म और मिलकर काम करने की भावना की अपील से संगठन में जोश आने की उम्मीद है, क्योंकि इसका मकसद भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर अपनी जगह वापस पाना है.
25 साल से किसानों को भी बीमा सुविधा दे रही कंपनी
भारतीय किसान ऊर्वरक सहकारिता (इफको) और टोकियो मरीन ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर के रूप में साल 2000 में इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस का गठन किया गया. इफको दुनिया की सबसे बड़ी कॉपरेटिव सोसायटी है और टोकियो मरीन ग्रुप भी जापान की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है. कम्पनी में इफको की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 49 फीसदी टोकियो मरीन ग्रुप की है.
इफको टोकियो एक जनरल बीमा कंपनी है जो व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए विभिन्न प्रकार के बीमा सुविधा देती है. इन सुविधाओं में किसानों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा भी शामिल है. कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए माइक्रो बीमा पहल भी शुरू की है.